E Kalyan Jharkhand Scholarship 2024 – Apply Now, Last Date, Eligibility

E Kalyan Jharkhand Scholarship – झारखंड सरकार द्वारा राज्य के विद्यार्थियों की पढ़ाई को प्राथमिकता दी जाती है और यह सुनिश्चित किया जाता है कि राज्य का कोई भी विद्यार्थी शिक्षा के अधिकार से वंचित ना रहे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए झारखंड सरकार ने झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप आरंभ की है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से इस योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। जैसे कि झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप क्या है?, इसका उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि। तो दोस्तों यदि आप Jharkhand e Kalyan Scholarship Scheme से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं आपसे निवेदन है कि आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

Jharkhand

E Kalyan Jharkhand Scholarship 2024

झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप के माध्यम से राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं को राज्य सरकार द्वारा स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। यह स्कॉलरशिप उच्च माध्यमिक कक्षा पास करने पर प्रदान की जाएगी। राज्य सरकार द्वारा Jharkhand E Kalyan Scholarship राज्य के उन विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी जो अपनी आर्थिक स्थिति के कारण आगे नहीं पढ़ पाते हैं। इस योजना के माध्यम से वह सभी लोग शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित होंगे। वह सभी लाभार्थी जो इस योजना के अंतर्गत स्कॉलरशिप प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें झारखंड ई कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। स्कॉलरशिप केवल पोस्ट मैट्रिक में पढ़ रहे और दसवीं पास करने वाले विद्यार्थियों को ही प्रदान की जाएगी।

झारखण्ड मुख्यमंत्री सारथी योजना

Latest Update – स्कॉलरशिप वर्ष 2024-25 के लिए आवेदन करने के लिए 25 जुलाई 2024तिथि निर्धारित है।

ई कल्याण छात्रवृति योजना 2024 का उद्देश्य

जैसे कि आप लोग जानते है कि राज्य में बहुत से अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति, अन्य पिछड़े वर्ग के छात्र छात्राये ऐसे है जो आर्थिक रूप से कमज़ोर होने के कारण अधिक पढ़ नहीं पाते उहने बीच में ही अपनी पढाई छोड़नी पड़ती है। इन सभी परेशानियों को देखते हुए राज्य सरकार ने jharkhand e kalyan scholarship 2024को शुरू किया है इस योजना के तहत SC, ST, OBC वर्ग के पोस्ट मेट्रिक छात्र छात्राओं को राज्य सरकार द्वारा स्कालरशिप प्रदान करना। ई कल्याण छात्रवृति योजना के ज़रिये विधार्थियो को शिक्षा के प्रति जागरूक करना और उन्हें उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना।

Key Point Of Jharkhand E Kalyan Scholarship 2024

योजना का नाम E Kalyan Jharkhand Scholarship
इनके द्वारा शुरू की गयी झारखण्ड सरकार
लाभार्थी पोस्ट मैट्रिक में पढ़ रहे
और 10 वी पास करने वाले विधार्थी
विभाग ई कल्याण विभाग झारखण्ड
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट https://ekalyan.cgg.gov.in/Login.do

ई कल्याण स्कॉलरशिप की सूची

झारखंड सरकार द्वारा झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप बच्चों को प्रदान की जाती है। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा तीन स्कॉलरशिप स्कीम चलाई जाती है जो की कुछ इस प्रकार है।

  • प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप
  • पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप (within state)
  • पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप (outside state)

झारखण्ड फ्री मोबाइल टैबलेट योजना

E Kalyan Jharkhand Scholarship के लाभ तथा विशेषताएं

  • झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप के माध्यम से झारखंड के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी जिससे कि वह अपनी पढ़ाई आर्थिक तंगी के कारण ना छोड़े।
  • सरकार द्वारा झारखंड ई कल्याण पोर्टल की शुरूआत की गई है। जिसके माध्यम से राज्य के सभी विद्यार्थी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैंं।
  • यह स्कॉलरशिप केवल अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़े वर्ग के लिए आरंभ की गई है।
  • राज्य के सभी विद्यार्थी जो स्कॉलरशिप प्राप्त करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैंं।
  • इस स्कॉलरशिप के माध्यम से अब बच्चों को आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढ़ाई नहीं छोड़नी पड़ेगी। क्योंकि उनकी पढ़ाई का खर्च सरकार द्वारा उठाया जाएगा।
  • स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए छात्र का बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना अनिवार्य है।

Jharkhand E Kalyan Scholarship 2024 की पात्रता

  • इस योजना के अंतर्गत झारखण्ड के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति और अन्य पिछड़े वर्ग के छात्र छात्राये ही पात्र होंगे।
  • झारखण्ड ई कल्याण स्कॉलरशिप योजना 2024 के तहत अनुसूचित जाति,अनुसूचित जाति के आवेदकों के परिवार की वार्षिक आय 2 .5 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • पिछड़े वर्ग के विधार्थियो के परिवार की वार्षिक आय 1 .5 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • इस छात्रवृति योजना का लाभ 10 वीं से उपर किसी भी संकाय एवं किसी भी वर्ग में पढने वाले विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैंं।
  • ई नियमावली के तहत राज्य के बाहर के विश्वविद्यालय एवं संस्थानों से सामान्य सनातक कोर्स जैसे बी० ए०, बीएससी, बि० काम, सहित डिग्री डिप्लोमा और अन्य कोर्स कर रहे विद्यार्थियों को छात्रवृति नहीं मिलेगी।
  • सिर्फ वही छात्र इस e kalyan scholarship के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जो इससे पहले किसी भी प्रकार की छात्रवृत्ति (Scholarship) का लाभ नहीं ले रहे हो।
  • आवेदक झारखण्ड का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक का बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है और बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

नेशनल पेंशन स्कीम

E Kalyan Jharkhand Scholarship Scheme 2024 के दस्तावेज़

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र मैट्रिक की मार्कशीट (10 )
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Jharkhand e Kalyan Scholarship 2024 में आवेदन कैसे करे?

झारखण्ड के जो SC, ST, OBC वर्ग के इच्छुक लाभार्थी झारखण्ड ई कल्याण स्कॉलरशिप योजना के तहत आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे और इस योजना का लाभ उठाये।

  • सर्वप्रथम आवेदक को E Kalyan की Official Websiteपर जाना होगा। Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम आगे खुल जायेगा।
Jharkhand
  • इस होम पेज पर अगर आप पहले से इस पोर्टल पर रेजिस्ट्रेड है तो उन्हें सिर्फ लॉगिन करना होगा। और जो पहली बार रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो उन्हें Scholarship Registration का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना होगा।
Jharkhand
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। इस अपगे पर आपको नीचे Student Login Registration for Post-Matric Scholarships Registrations के सामने Registration /sign up के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • ऑप्शन पर क्लिक करे के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा। इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर पासवर्ड आदि भरनी होगी।
  • सभी जानकरी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा। सफल पंजीकरण करने के बाद आपको लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के आपको होम पेज पर जाना होगा और Students Login के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने अगले पेज पर लॉगिन फॉर्म खुल जायेगा। आप लॉगिन student name, email, मोबाइल नंबर में से जिससे भी लॉगिन करना चाहते है तो उसके सामने क्लिक करे, और पासवर्ड और कैप्चा कोड आदि भरे।और फिर sign in के बटन पर क्लिक करे।
  • इस तरह आपको पंजीकरण पूरा हो जायेगा।

स्टूडेंट लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको ई कल्याण पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खोलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको स्टूडेंट लॉगइन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
e
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • आपको इसमें अपनी लॉगिन कैटेगरी का चयन करना होगा। जोगी स्टूडेंट नेम, ईमेल या फिर मोबाइल नंबर है।
  • इसके पश्चात आप की चैन की गई कैटेगरी के हिसाब से आपको स्टूडेंट नेम, ईमेल या फिर मोबाइल नंबर भरना होगा।
  • अब आपको पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको साइन इन के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आपकी लॉगिन प्रक्रिया सफलतापूर्वक हो जाएगी।

झारखंड ई कल्याण मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर खोलना होगा।
  • अब आपको सर्च बॉक्स में ई कल्याण झारखंड स्कॉलरशिप दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक सूची खुलकर आएगी।
  • आप को सबसे ऊपर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार ई कल्याण झारखंड स्कॉलरशिप ऐप आपके मोबाइल फोन में डाउनलोड हो जाएगा।

ऑफिशियल लोगिन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको ऑफिशल लॉगइन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने एक डायलॉग बॉक्स खुल कर आएगा।
  • आपको इस डायलॉग बॉक्स में अपना यूजर आईडी, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप ऑफिशल लॉगइन कर पाएंगे।

आउटसाइड स्टेट पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप की स्टेट लेवल कमेटी द्वारा इंस्पेक्शन की प्रोसिडिंग देखने की प्रक्रिया

Jharkhand
  • अब आपके सामने एक पीडीएफ फाइल खुल कर आएगी।
  • इस पीडीएफ फाइल में आप संबंधित जानकारी देख सकते हैंं।

लेटर हेड का सैंपल फॉरमैट डाउनलोड करने की तरीका

  • सबसे पहले आपको झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको सैंपल फॉर्मेट ऑफ़ लेटर हेड अटैच अलोंग के सामने दिए गए क्लिक हियर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
लेटर
  • अब आपके सामने सैंपल फॉरमैट खुलकर आ जाएगा।
  • इसके पश्चात आपको डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप इस फॉर्मेट को डाउनलोड कर पाएंगे।

आधार लिंक बैंक अकाउंट नंबर स्टेटस देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • इसके पश्चात आपको स्टूडेंट्स आर चेक their आधार लिंक बैंक अकाउंट नंबर स्टेटस के सामने दिए गए क्लिक हियर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
आधार
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा।
  • आपको इस पेज पर अपना आधार नंबर एवं सिक्योरिटी कोड दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको सेंड ओटीपी के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • संबंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

शिकायत दर्ज कैसे करे ?

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको कम्प्लेंट का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
शिकायत
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको शिकायत दर्ज करने के लिए एक फॉर्म दिखाई देगा
  • आपको इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे आधार नंबर डिस्ट्रिक्ट, स्टेट, शिकायत का प्रकार, नाम, मोबाइल नंबर और फिर शिकायत आदि भरनी होगी।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको रजिस्टर्ड कंप्लेंट के बटन पर क्लिक करना होगा। इस तरह आपको कंप्लेंट दर्ज हो जाएगी।

शिकायत की स्थिति कैसे देखे ?

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको कम्प्लेंट का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
शिकायत
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।इस पेज पर आपको नीचे कंप्लेंट देखने के लिए अपना आधार नंबर भरना होगा
  • और फिर व्यू कंप्लेंट स्टेटस के बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने शिकायत की स्थिति आ जाएगी।

Contact us

  • Contact Helpdesk No’s: 040-23120591,040-23120592,040-23120593
  • Email ID – helpdeskekalyan [at] gmail [dot] com