Bal Jeevan Bima Yojana – बाल जीवन बीमा के फायदे, Maturity, Premium

Bal Jeevan Bima Yojana – इस महंगाई के दौर में माता-पिता बच्चों के जन्म से ही उनके भविष्य की चिंता करने लगते हैं। तुम माता-पिता अपने बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए उनके जन्म के साथ ही निवेश करना प्रारंभ कर देते हैं। अगर आप भी अपने बच्चों के लिए निवेश प्लान लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आप के लिए पोस्ट ऑफिस का बाल जीवन बीमा योजना एक अच्छा निवेश का ऑप्शन साबित होगा। क्योंकि इस स्कीम में आप केवल 6 रुपए निवेश कर अपने बच्चे की पढ़ाई लिखाई से लेकर उनकी अन्य आवश्यकताओं के लिए भी लाखों रुपए पा सकते हैंं। और अपने बच्चे को लखपति बना सकते हैंं। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Bal Jeevan Bima Yojana से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराएंगे। इसलिए आपको यह आर्टिकल ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा।

Bal

Post Office Bal Jeevan Bima Yojana

पोस्ट ऑफिस (Post Office) की बाल जीवन बीमा योजना ग्रामीण डाक जीवन बीमा (Rural Postal Life Insurance) के अंतर्गत आती है। सरकार द्वारा खासतौर पर बच्चों के लिए बाल जीवन बीमा योजना को बनाया गया है। बाल जीवन बीमा योजना को माता-पिता बच्चों के नाम पर खरीद सकते हैंं। हालांकि केवल बच्चों को ही इसका नॉमिनी बनाया जा सकता है। लेकिन बाल जीवन बीमा को खरीदने के लिए बच्चों के माता-पिता की आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस बाल जीवन बीमा का लाभ 5 से 20 साल तक के बच्चों को प्राप्त होगा। Bal Jeevan Bima Yojana के तहत पॉलिसी होल्डर यानी बच्चों के माता-पिता केवल दो बच्चों को ही इस स्कीम में सम्मिलित कर सकते हैंं।

समग्र शिक्षा अभियान

बाल जीवन बीमा योजना के बारे में जानकारी

योजना का नाम Bal Jeevan Bima Yojana
शुरू की गई पोस्ट ऑफिस ग्रामीण डाक जीवन बीमा के अंतर्गत
लाभार्थी 5 से 20 साल तक के बच्चे
उद्देश्य केवल 6 रुपए निवेश कर बच्चे को लखपति बनाना
सम एश्योर्ड कम से कम 1 लाख रुपए
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन

प्रतिदिन 6 रूपए जमा करने पर मिलेंगे 1 लाख रुपए

बाल जीवन बीमा योजना के तहत प्रतिदिन 6 रुपए से लेकर 18 रुपए तक का प्रीमियम जमा किया जा सकता है। इस योजना के तहत मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर प्रीमियम जमा किया जा सकता है। यह स्कीम केवल 5 से 20 साल के बच्चों को कवर प्रदान करती है। बाल जीवन बीमा योजना में मैच्योरिटी पर 1 लाख रुपए के सम एश्योर्ड का लाभ दिया जाता है। अगर कोई पॉलिसी होल्डर इस पॉलिसी को 5 साल के लिए खरीदा है तो उसे प्रतिदिन 6 रुपए का प्रीमियम जमा करना होगा। और यदि इस पॉलिसी को 20 साल की अवधि के लिए खरीदा जाता है तो पॉलिसी होल्डर को 18 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से प्रीमियम देना होगा।

प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान

Bal Jeevan Bima में मिलने वाले फायदे

  • अगर मैच्योरिटी से पहले पॉलिसी होल्डर यानी माता पिता की मृत्यु हो जाती है तो बच्चे प्रीमियम को माफ कर दिया जाता है।
  • यदि बच्चे की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को सम एश्योर्ड का भुगतान कर दिया जाता है। इसके अलावा साथ में बोनस एश्योर्ड भी दिया जाता है।
  • बाल जीवन बीमा के तहत मैच्योरिटी पर पॉलिसी होल्डर को सारा पैसा दे दिया जाता है।
  • 5 साल तक रेगुलर प्रीमियम भरने के बाद यह पॉलिसी पेडअप पॉलिसी बन जाती है।
  • इस स्कीम के तहत आप मासिक, तिमाही, छमाही, सालान तौर पर निवेश कर सकते हैंं।

बाल जीवन बीमा की विशेषताएं

  • Bal Jeevan Bima Yojana के तहत केवल एक परिवार के दो बच्चों को ही लाभ दिया जाएगा।
  • निवेश करने के लिए बच्चों की उम्र 5 से 20 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • बाल जीवन बीमा योजना के तहत कम से कम 1 लाख रुपए का सम एश्योर्ड मिलता है।
  • पॉलिसी होल्डर की पॉलिसी खरीदते समय 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • पॉलिसी धारक की मृत्यु पॉलिसी के मैच्योर होने से पहले ही हो जाती है तो ऐसी स्थिति में बच्चे को पॉलिसी का प्रीमियम नहीं देना होगा।
  • पॉलिसी का पीरियड पूरा होने के बाद मैच्योरिटी के पूरे पैसे बच्चे को दे दिए जाते हैं।
  • इस पॉलिसी का प्रीमियम पॉलिसी होल्डर यानी माता-पिता को भरना होता है।
  • बाल जीवन बीमा योजना में 1000 रुपए के सम एश्योर्ड पर आपको और हर साल 48 रुपए का बोनस भी दिया जाएगा।

Bal Jeevan Bima Yojana के लिए पात्रता

  • बाल जीवन बीमा स्कीम का फायदा लेने के लिए बच्चे की आयु कम से कम 5 वर्ष होनी चाहिए। और अधिकतम आयु 20 वर्ष होनी चाहिए।
  • पॉलिसी होल्डर अर्थात माता-पिता की आयु 45 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • इस स्कीम का लाभ केवल एक परिवार के 2 बच्चों को दिया जा सकता है।

Nipun Bharat Mission

बाल जीवन बीमा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • बच्चों के आधार कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • माता-पिता का आधार कार्ड

Bal Jeevan Bima Yojana के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया

  • बाल जीवन बीमा योजना के तहत आवेदन करने के लिए बच्चे के माता-पिता या अभिभावक को अपने निकटतम डाकघर में जाना होगा।
  • डाक घर जाने के बाद आपको वहां से बाल जीवन बीमा आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद आपको फॉर्म में बच्चे के बारे में जानकारी जैसे नाम, आय और पता आदि का विवरण दर्ज करना होगा।
  • इसके अलावा पॉलिसी होल्डर की जानकारी भी फॉर्म में दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको आवेदन फॉर्म भरने के बाद मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म के साथ संलग्न करना होगा।
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको वापस डाकघर में इस फॉर्म को जमा कर देना होगा।
  • इस प्रकार आप बाल जीवन बीमा योजना के तहत आवेदन कर सकते हैंं।