(Fake )Kanya Ayush Yojana । प्रधानमंत्री कन्या आयुष योजना आवेदन। Kanya Ayush ₹2000 Fake Scheme। (झूठ) प्रधानमंत्री कन्या आयुष योजना
दोस्तों आज हम आपको प्रधानमंत्री कन्या आयुष योजना के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे है। कहा जा रहे है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा इस योजना को शुरू किया गया है लेकिन ये खबर बिलकुल सच नहीं है सोशल मिडिया के माध्यम से कहा जा रहा है कि इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा हर बच्ची को 2000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। लेकिन इस Pradhanmantri Kanya Ayush Yojana 2024 के बारे में देश के लोगो को प्रदान की जा रही सभी जानकारी पूरी तरह से झूठी और भ्रामक है। आपको बता दे कि केंद्र सरकार द्वारा इस तरह की किसी भी योजना को शुरू नहीं किया गया है आप लोग ऐसी किसी भी खबरों पर बिलकुल यकीन न करे।
Kanya Ayush ₹2000 Fake Scheme
पीआईबी फैक्ट चेक ने भी ये खुलासा किया है कि सोशल मिडिया पर बताई जा रही इस योजना के बारे में सभी जानकारियों पर आप विश्वास न करे इस Pradhanmantri Kanya Ayush Yojana 2024 के बारे में किये जा रहे सारे दावे बिलकुल गलत है झूठे है ऐसे में कई बार ऐसा होता है कि कई ऑनलाइन तथा ऑफलाइन स्रोतों के माध्यम से गलत योजनाओं की खबर पहुंचाई जाती है जिससे लोगो को ठगा जा सके लेकिन हम आपको बता रहे है केंद्र सरकार ने ऐसी कोई योजना आरम्भ नहीं है और न ही ऐसी किसी योजना में लड़कियों को 2000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान नहीं कर रही है। और न ही इस योजना के तहत केंद्र सरकार ये राशि हर बच्ची के खाते में सीधे ट्रांसफर (DBT) कर रही है।
Claim: The government is providing ₹2000 to every girl child under Pradhan Mantri Kanya Ayush Yojana. #PIBFactCheck : This claim is #Fake . There is no such scheme under the central government. Please beware of such bogus schemes! pic.twitter.com/dYLWHul3Kx — PIB Fact Check (@PIBFactCheck) September 5, 2020
(Fake ) Kanya Ayush Yojana Apply
इस योजना के तहत बताये जा रहे ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया फेक है आप इस योजना के तहत कोई आवेदन न रहे है और अपने किसी भी दस्तावेज़ों का उपयोग न करे। केंद्रीय महिला और बाल कल्याण विभाग की वेबसाइट पर ऐसी कोई योजना नहीं है। देश के कई राज्य ऐसे है जिन्होंने कन्याओ को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए कई योजनाए जैसे बिहार की मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना , हरियाणा की कन्यादान योजना , मध्य प्रदेश की लाडली लक्ष्मी योजना आदि शुरू की है लेकिन केंद्र सरकार द्वारा कन्या आयुष नाम की कोई योजना शुरू नहीं की है। यदि भविष्य में कभी भी, प्रधानमंत्री कन्या आयुष योजना 2024 नामक एक योजना होगी तो हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बता देंगे।
(झूठ) प्रधानमंत्री कन्या आयुष योजना 2024के लाभ
- कहा जा रहा है इस योजना का लाभ देश के गरीब कन्याओ को प्रदान किया जायेगा लेकिन ये सभी झूठी और फर्जी है।
- इस योजना के अंतर्गत देश की कन्याओ को केंद्र सरकार द्वारा 2000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
- सरकार द्वारा दिए जाने वाली 2000 रूपये की धनराशि हर बच्ची के बैंक खाते में सीधे DBT के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी।
- इस प्रधानमंत्रीकन्या आयुष योजना 2024 के तहत देश की हर बच्ची की आर्थिक मदद (Financial Help) की जाएगी या गरीब व वंचित तबके की बेटियों को लाभ मिलेगा। हम आपको बता दें कि ये दावा पूरी तरह से फर्जी साबित (Fake Claim) हुआ है।
Pradhanmantri Kanya Ayush Yojana (Fake ) के दस्तावेज़ (पात्रता )
- इस योजना के तहत केवल कन्याओ को पात्र माना जायेगा।
- आवेदिका का आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
(फेक) प्रधानमंत्री कन्या आयुष योजना में आवेदन कैसे करे ?
जैसे की आप सभी लोगो को हमने शुरू में ही बता दिया है कि इस तरह की कोई भी योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू नहीं की गयी है सोशल मिडिया पर इस योजना के बारे में प्रदान की जा रही सभी जानकारी पूरी तरह से झूठी और भ्रामक है कर इस योजना के तहत बताये जा रही आवेदन की प्रक्रिया भी पूरी तरह से गलत है। पीआईबी ने साफ किया है कि प्रधानमंत्री कन्या आयुष योजना पूरी तरह से फर्जी है। अगर इस तरह के मैसेज या पोस्ट आपके सामने आते हैं तो आप उसे सच न माने। इस योजना के आवेदन के लिए कोई आधिकारिक वेबसाइट उपलब्ध नहीं है। आवेदन करने वालों की व्यक्तिगत जानकारी का दुरुपयोग किया जा सकता है।