PM SHRI Yojana – पीएम श्री योजना की हुई शुरुआत, अपग्रेड होंगे 14,500 स्कूल

PM SHRI Yojana – हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पुराने स्कूलों को एक नया स्वरूप देने एवं बच्चों को स्मार्ट शिक्षा से जोड़ने के लिए एक नई योजना को शुरू करने की घोषणा की है। इस योजना का नाम PM SHRI Yojana है। जिसे शुरू करने की घोषणा प्रधानमंत्री जी ने 5 सितंबर 2024सोमवार के दिन टीचर्स डे के अवसर पर ट्वीट के माध्यम से की है। इस ट्वीट में उन्होंने कहा है कि “आज शिक्षक दिवस पर मुझे एक नई पहल की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। Prime Minister School for Rising India (PM-SHRI) योजना के तहत पूरे भारत में 14500 स्कूलों का विकास और उन्नयन किया जाएगा। यह सभी मॉडल स्कूल बनेंगे और इनमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP)की पूरी भावना समाहित होगी। तो आइए और हमारे इस लेख के माध्यम से जानिए कि सरकार द्वारा पीएम श्री योजना को क्यों शुरू किया जा रहा है? साथ ही PM SHRI Scheme से जुड़ी ओर सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करने के लिए हमारे इस लेख को भी जरूर‌ पढ़ें।

PM

PM SHRI Yojana 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा पीएम श्री योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से पूरे भारत में 14500 पुराने स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से अपग्रेड किए गए स्कूलों में शिक्षा प्रदान करने का एक आधुनिक, परिवर्तनकारी और समग्र तरीका लाया जाएगा। इसमें नवीनतम तकनीक, स्मार्ट क्लास,खेल और आधुनिक अवसंरचना पर विशेष ध्यान जोर दिया जाएगा। प्रधानमंत्री जी ने अपने ट्वीट में बताया है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति ने हाल के वर्षों में शिक्षा क्षेत्र को बदल दिया है मुझे यकीन है कि पीएम श्री स्कूल NEP की भावना से पूरे भारत के लाखों छात्रों को लाभान्वित करेंगे। PM SHRI Yojana के माध्यम से पुराने स्कूलों के ढांचे को सुंदर, मजबूत और आकर्षक बनाया जाएगा। कुछ जानकारी के मुताबिक देश के हर ब्लॉक में कम से कम एक पीएम श्री स्कूलकी स्थापना की जाएगी और इस योजना के साथ देश के प्रत्येक जिलों के एक माध्यमिक एवं वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों को भी जोड़ा जाएगा।

Nipun Bharat Mission

30th July Update – पीएम श्री योजना की पहली किस्त में जारी किए पीएम ने 630 करोड़ रुपए

29 जुलाई 2024को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रगति मैदान के भारत मंडपंम में अखिल भारतीय शिक्षा समागम 2024का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में उद्घाटन भाषण देते हुए पीएम मोदी ने शिक्षा जगत में होने वाले बड़े बदलाव पर चर्चा की। साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2024के 3 साल पूरे होने पर उन्होंने देशभर के बुद्धिजीवियों का आभार प्रकट किया। और पीएम श्री योजना के तहत पहली किस्त की राशि भी जारी की। पीएम श्री योजना के तहत राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों/केंद्रीय विद्यालय संगठन/नवोदय विद्यालय समिति के चयनित 6207 स्कूलों को पहले चरण की पहली किस्त के रूप में 630 करोड़ रुपए से अधिक की केंद्रीय राशि हस्तांतरित कर दी है। केंद्र सरकार की इस योजना के माध्यम से 18 लाख छात्रों को लाभ होगा। वर्ष 2024से 2026 तक पीएम श्री योजना के तहत 5 वर्षों की अवधि के लिए 27360 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस योजना के माध्यम से देशभर के 14500 स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा। इन स्कूलों में नवीनतम तकनीक, स्मार्ट कक्षा, खेल और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।

Today, on #TeachersDay I am glad to announce a new initiative – the development and upgradation of 14,500 schools across India under the Pradhan Mantri Schools For Rising India (PM-SHRI) Yojana. These will become model schools which will encapsulate the full spirit of NEP.— Narendra Modi (@narendramodi) September 5, 2024

पीएम श्री योजना के तहत यूपी के 1753 स्कूलों का होगा उच्चीकरण

केंद्र सरकार द्वारा पीएम श्री (प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया) के तहत उत्तर प्रदेश के 1753 स्कूलों को उच्च स्तर पर विकसित किया जाएगा। इन स्कूलों में स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय, कौशल प्रयोगशाला, खेल का मैदान, कंप्यूटर प्रयोगशाला समेत छात्र छात्राओं को अन्य सुविधाएं भी मिलेगी। केंद्र सरकार बेसिक व माध्यमिक शिक्षा को उच्च स्तर पर करने के लिए प्रतिबद्ध है। पीएम श्री योजना के कार्यान्वयन के लिए 89 माध्यमिक व 1664 बेसिक शिक्षा के स्कूलों का चयन किया गया है। इन स्कूलों को नया स्वरूप देकर बच्चों को स्मार्ट शिक्षा से जोड़ा जाएगा। शिक्षा नीति के सभी स्कूलों की झलक उत्तर प्रदेश के पीएम श्री स्कूलों में दिखाई देगी।

पीएम श्री योजना के तहत महाराष्ट्र में खुलेंगे 846 स्कूल

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 14 फरवरी को कहा कि प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया योजना के तहत महाराष्ट्र मे 846 स्कूलों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा देने के लिए अग्रणी संस्थानों में विकसित किया जाएगा। जिसके लिए केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकार ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। पीएम श्री योजना के तहत पहले चरण में 1500 से अधिक स्कूलों को भारत में खोला जाएगा। महाराष्ट्र में 846 स्कूलों को विकसित किया जाएगा।

PM Shri Yojana में सहभागी होने हेतु महाराष्ट्र सरकार ने इस समझौते के अनुसार राज्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2024लागू की जाएगी। इस योजना में केंद्र सरकार की 60 फीसदी हिस्सेदारी शामिल होगी। 5 वर्ष के लिए प्रत्येक स्कूल को इस योजना के तहत 1 करोड़ 88 लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। जिसका मतलब है कि इन स्कूलों में 5 साल के लिए केंद्र सरकार का 955 करोड़ 98 लाख रुपए का हिस्सा होगा और राज्य का 40% हिस्सा यानी कि 634 करोड़ 50 लाख रुपए का होगा। यानी प्रत्येक स्कूल को केंद्र सरकार 75 लाख रुपए 5 साल के लिए आवंटित करेगी। दूसरे चरण में पीएम श्री स्कूलों के विकास के लिए 408 समूहो, 28 नगर निगमों और 383 नगर पालिका और नगर परिषद में से स्कूलों को चयनित किया जाएगा।

पीएम-श्री योजना के लिए 27,360 करोड़ स्वीकृत

स्कूलों में खुशी! स्कूल के उन्नयन और पुनर्गठन में बड़ा निवेश। इस पहल से केंद्र सरकार, केंद्र शासित प्रदेश राज्य और स्थानीय स्कूलों को फायदा होगा। 18 लाख से अधिक छात्रों को योजना के प्रत्यक्ष लाभार्थी होने की उम्मीद है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पांच वर्षों में 14,500 स्कूलों के उन्नयन और इसके लिए कुल 27,360 करोड़ रुपये की पीएम-श्री परियोजना को मंजूरी दी। केंद्र रुपये प्रदान करेगा। पहल के लिए 18,128 करोड़। डीबीटी फंडिंग सीधे स्कूलों में जाएगी प्रधानाध्यापक और स्कूल समितियां यह तय कर सकती हैं कि अपने नकद का 40% कैसे खर्च किया जाए। पर्यावरण के अनुकूल का उपयोग करते हुए स्कूल “हरित” होंगे। ये स्कूल इस योजना के तहत पर्यावरण परंपराओं और प्रथाओं आदि की भी जांच करेंगे। योजना के आधिकारिक वेब पोर्टल पर स्कूल स्वयं ऑनलाइन आवेदन करते हैं। चयन प्रक्रिया में तीन चरण होते हैं। राज्य या केंद्र शासित प्रदेश एनईपी को पूरी तरह अपनाने के लिए सहमत हैं, और केंद्र स्कूलों को गुणवत्ता आश्वासन हासिल करने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है।

#PMSHRISchools (PM ScHools for Rising India)

✅A total project cost of Rs. 27360 crore for the period of 5 years

✅More than 14500 schools across the country to be developed

✅Will create and nurture holistic and well-rounded individuals equipped with key 21st century skills. pic.twitter.com/ynBMTl6s56 — PIB India (@PIB_India) September 7, 2024

PM SHRI Scheme Key Features

योजना का नाम पीएम श्री योजना
घोषित की गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
घोषित दिनांक 5 सितंबर 2024टीचर्स डे पर
उद्देश्य भारत के पुराने स्कूलों को अपग्रेड करना
कितने स्कूल अपग्रेड किए जाएंगे 14,500 स्कूल
साल 2024
योजना का प्रकार केंद्र सरकारी योजना

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना

पीएम श्री योजना के तहत 14,500 स्कूलों का होगा अपग्रेडेशन

इस योजना के माध्यम से भारत के लगभग 14500 पुराने स्कूलों का अपग्रेडेशन होगा। इन पुराने स्कूलों को अपग्रेड करते समय आधुनिक सुंदर ढांचे, स्मार्ट कक्षाओं, खेल सहित अन्य आधुनिक बुनियादी सुविधाओं पर विशेष जोर दिया जाएगा। यह सभी स्कूल केंद्रीय विद्यालय की तर्ज पर स्थापित किए जाएंगे जो देश के सभी राज्यों में स्थापित होंगे। PM SHRI Yojana के तहत 14500 स्कूलों को अपग्रेड करने में आने वाले खर्च को केंद्र सरकार वहन करेगी और राज्य सरकार को इस योजना पर अमल करने एवं निगरानी करने की जिम्मेदारी दी जाएगी। इस योजना के तहत अपग्रेड किए गए स्कूल के माध्यम से सामान्य लोगों के बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिलेगा। जिससे उनका भविष्य निखरेगा और वह भी शिक्षित होकर भारत के विकास में अपनी भागीदारी निभा सकेंगे।

PM SHRI Yojana का उद्देश्य

पीएम श्री योजना का मुख्य उद्देश्य भारत के 14,500 पुराने स्कूलों का अपग्रेडेशन करना है। ताकि इन स्कूलों को नया स्वरूप देकर बच्चों को स्मार्ट शिक्षा से जोड़ा जा सके। पीएम श्री योजना के तहत अपग्रेड किए गए पीएम श्री स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सभी घटकों की झलक दिखाई देगी‌ और यह अनुकरणीय स्कूलों की तरह काम करेंगे। इसके अलावा अन्य स्कूलों का मार्गदर्शन भी करेंगे। पीएमओ ने कहा है “इन स्कूलों का उद्देश्य सिर्फ गुणवत्तापूर्ण शिक्षण, अध्ययन और संज्ञानात्मक विकास होगा बल्कि 21वी सदी के कौशल की जरूरतों के अनुरूप समग्र और पूर्ण विकसित नागरिकों का निर्माण करना भी है।” PM SHRI Yojana के माध्यम से अब गरीब बच्चे भी स्मार्ट स्कूलों से जुड़ें सकेंगे जिससे भारत के शिक्षा क्षेत्र को एक अलग पहचान मिलेगी।

PM SHRI School में क्या-क्या खास होगा

  • PM SHRI Yojana के तहत अपडेट किए गए पीएम श्री स्कूलों में नवीनतम तकनीक, स्मार्ट शिक्षा और आधुनिक ढांचा होगा।
  • पीएमश्री स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के सभी घटकों की झलक होगी।
  • यह स्कूल अपने आसपास के अन्य स्कूलों का भी मार्गदर्शन करेंगे।
  • इन स्कूलों में प्री प्राइमरी से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई होगी।
  • इसके अलावा इनमें अत्याधुनिक लैब स्थापित की जाएंगी। जिससे विद्यार्थी किताबों के अलावा प्रैक्टिस से भी सीख सकें।
  • प्री प्राइमरी एवं प्राइमरी के बच्चों के लिए खेल पर फोकस किया जाएगा। जिससे उनके शारीरिक विकास हो सके।
  • यह योजना पीएम श्री स्कूलोंको आधुनिक जरूरतों के हिसाब से अपग्रेड करेगी। जिससे बच्चों की आधुनिक जरूरतें पूरी होंगी और वह एक अच्छे माहौल में शिक्षा को ग्रहण कर सकेंगे।

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन

The PM-SHRI schools will have a modern, transformational and holistic method of imparting education. Emphasis will be on a discovery oriented, learning centric way of teaching. Focus will also be on modern infra including latest technology, smart classrooms, sports and more.— Narendra Modi (@narendramodi) September 5, 2024