एलआईसी जीवन लाभ प्लान – LIC Jeevan Labh 936 लाभ, कैलकुलेटर, रिव्यू

LIC Jeevan Labh Policy 936 – जब भी हम बीमा खरीदने की बात करते हैं तो हमारी पहली पसंद भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ही बनती है क्योंकि एलआईसी एक सरकारी बीमा कंपनी है इस लिए लोग इसमें निवेश करते हैं। LIC अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर कई तरह की पॉलिसी पेश करता है। जिसमें निवेश करके ग्राहक अपने भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित कर सकते हैंं। ऐसी ही स्कीम LIC जीवन लाभ पॉलिसी है। जिसमें आप हर महीने 233 रूपए जमा कर 17 लाख का मोटा फंड पा सकते हैंं। साथ ही आप को भारतीय जीवन बीमा निगम की इस पॉलिसी में कई तरह के बेनिफिट भी मिलते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से LIC Jeevan Labh Policy के बारे में जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

LIC

LIC Jeevan Labh Policy 2024

भारतीय जीवन बीमा निगम ने LIC जीवन लाभ पॉलिसी को साल 2024में लांच किया था। यह सीमित प्रीमियम भुगतान के साथ नॉन लिंक्ड प्रॉफिट प्लान है। इस पॉलिसी के तहत मैच्योरिटी पूरा होने पर पॉलिसी धारक को मोटा पैसा दिया जाता है। अगर पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को आर्थिक मदद प्रदान कराती है। आपको बता दें कि नॉन लिंक्ड की वजह से इस पॉलिसी का शेयर मार्केट से कोई संबंध नहीं है। मार्केट ऊपर जाए या नीचे इसका असर आपके पैसों पर बिल्कुल नहीं होता। जिसका मतलब है कि इस पॉलिसी में आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है। LIC Jeevan Labh Policy एक लिमिटेड प्रीमियम प्लान है। जिसे बच्चों की शादी, पढ़ाई और प्रॉपर्टी की खरीदारी को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस पॉलिसी में निवेश करने वालों को कवर के साथ सेविंग बेनिफिट भी दिया जाता है।

एलआईसी के अन्य प्लान

एलआईसी कन्यादान पॉलिसी

एलआईसी आम आदमी बीमा योजना

LIC Dhan Sanchay Plan

LIC Dhan Varsha Plan

एलआईसी आधार शिला योजना

एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी के बारे में जानकारी

आर्टिकल का नाम LIC Jeevan Labh Policy
लांच की भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा
लाभार्थी देश के नागरिक
उद्देश्य मैच्योरिटी तक जीवित रहने पर एकमुश्त रकम
पॉलिसी की अवधि 16 से 25 साल तक का टर्म
श्रेणी केंद्र सरकारी योजनाएं
साल 2024
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइट https://www.licindia.in/

कितने साल का है LIC Jeevan Labh Plan

भारतीय जीवन बीमा निगम ने इस पॉलिसी को 2024में लांच किया था। जीवन लाभ पॉलिसी में निवेश करने की मिनिमम राशि 2 लाख रुपए है। अधिकतम राशि निवेश को लेकर LIC द्वारा कोई लिमिट तय नहीं की गई है। मैच्योरिटी के लिए इस पॉलिसी में अलग-अलग अवधि तय की गई है। इस पॉलिसी में कोई भी व्यक्ति 16 साल, 21 साल और 25 साल की मैच्योरिटी की अवधि के लिए निवेश कर सकता है। प्रीमियम राशि जमा करने की अवधि 10 साल, 15 साल और 16 साल की है। पॉलिसी धारक द्वारा प्रीमियम का भुगतान मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना के आधार पर किया जा सकता है। एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी को खरीदने की न्यूनतम आयु 8 साल और अधिकतम आयु 59 साल है। 59 साल की आयु वाले नागरिक 16 साल की मैच्योरिटी टर्म के आधार पर जीवन लाभ पॉलिसी ले सकते हैंं। किसी भी पॉलिसी धारक की आयु इस पॉलिसी के अनुसार मैच्योर होने तक 70 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

एलआईसी जीवन लाभ प्लान के अंतर्गत कितना करना होगा निवेश

अगर आप एलआईसी की जीवन लाभ पॉलिसी 25 साल की उम्र में इन्वेस्ट करने के लिए लेते हैं तो आपको इसकी मैच्योरिटी पर 54 लाख रुपए से अधिक की रकम मिलेगी। जिसके लिए आपको 25 साल की अवधि वाली पॉलिसी लेनी होगी। इसमें आपको 20 लाख रुपए की राशि बीमे के लिए चुननी होगी। आपको हर साल प्रीमियम के रूप में 92400 रुपए जमा करने होंगे। इस तरह महीने के अनुसार आपको इस पॉलिसी में 7700 रुपए निवेश करने होंगे। और प्रतिदिन के हिसाब से आपको 253 रूपए निवेश करने होंगे। इस तरह जब आपकी जीवन लाभ पॉलिसी मैच्योर हो जाएगी तो आपको 54.50 लाख रुपए मिलेंगे।

LIC Golden Jubilee Scholarship

LIC Jeevan Labh Policy की खासियत

  • एलआईसी की जीवन लाभ पॉलिसी ग्राहकों को मुनाफा और सुरक्षा दोनों ही देती है।
  • इस पॉलिसी को 8 से 59 साल तक की आयु के नागरिक आसानी से ले सकते हैंं।
  • जीवन लाभ पॉलिसी में 16 से 25 साल तक का टर्म लिया जा सकता है।
  • पॉलिसी धारक को इस योजना में कम से कम 2 लाख रुपए का सम एश्योर्ड लेना होगा।
  • इस बीमा पॉलिसी में अधिकतम राशि की कोई सीमा निर्धारित नहीं है।
  • 3 साल तक प्रीमियम भरने पर ग्राहकों को लोन की सुविधा भी प्राप्त होती है।
  • पॉलिसी धारक की मृत्यु होने पर और इसके प्रीमियम पर टैक्स छूट नॉमिनी को बीमित रकम और बोनस के लाभ मिलते हैं।
  • मैच्योरिटी से पहले दुर्भाग्यपूर्ण निवेश करने वाले व्यक्ति की मौत की स्थिति में परिवार को वित्तीय सहायता मिलती है।
  • पॉलिसी धारक के मैच्योरिटी तक जीवित रहने पर उसे एकमुश्त रकम दी जाती है।

एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी के लिए आवेदन कैसे करें?

  • जो भी इच्छुक लाभार्थी इस पॉलिसी में आवेदन करना चाहता है। तो उन्हें अपने नजदीकी एलआईसी ऑफिस जाना होगा। और ऑफिस एजेंट से संपर्क करना होगा।
  • LIC ऑफिस से जीवन लाभ पॉलिसी में इन्वेस्ट करना चाहते हैं। आवेदन करने के लिए एक फॉर्म लेना होगा।
  • इस फॉर्म में आप से पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी को ध्यान पूर्वक भरना होगा।
  • अब आपको इस आवेदन फॉर्म को एलआईसी ऑफिस में जमा करना होगा।
  • आपको आवेदन फॉर्म के साथ-साथ प्रीमियम की राशि भी जमा कर देनी होगी।