उत्तराखंड मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना 2024 – ऑनलाइन आवेदन। एप्लीकेशन फॉर्म

मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी के द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओ, किसानो, प्रवासी मजदूरों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए लागु किया गया है। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओ, कृषको, प्रवासियों को सौर ऊर्जा के ज़रिये रोजगार का सुनहरा अवसर प्रदान करने के लिए सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना का शासनादेश जारी कर दिया गया है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के बेरोजगार युवा, कृषक और प्रवासी व्यक्ति अपनी निजी भूमि अथवा लीज पर भूमि लेकर सोलर पावर प्लांट की स्थापना कर सकेंगे। प्यारे दोस्तों आज हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से Mukhyamantri Saur Swarojgar Yojana 2024 से जुड़ी सभी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, दस्तावेज़ आदि प्रदान करने जा रहे है अतः हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

मुख्यमंत्री

Mukhyamantri Saur Swarojgar Yojana 2024

इस योजना को पूरे उत्तराखंड में लागू किया जायेगा। इस योजना के तहत सरकार द्वारा 25 किलोवाट क्षमता के ही सोलर पावर प्लांट अनुमन्य किये जाएंगे और साथ ही मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना 2024 के तहत दिए जाने वाले ऋण अनुदान आदि लाभ अनुमन्य किये जायेगे। इस योजना के तहत मुख्यमंत्री जी द्वारा राज्य के 10 हज़ार बेरोजगार व्यक्तियों को स्वरोजगार प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। जिससे राज्य के बेरोजगार युवाओ को रोजगार मिल सके और वह अपनी आजीविका को सही ढंग से चला सके। इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र व्यक्तियों को इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस योजना को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा “मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना” के सम्बन्ध में जारी कार्यालय ज्ञाप सं.-580/VII-3/01(03)-एम.एस.एम.ई/2024दि-09 मई, 2024के एक अध्याय के रूप में संचालित किया जाएगा।

उत्तराखंड मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना

उत्तराखंड मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना का उद्देश्य

जैसे की आप सभी लोग जानते है दिन प्रतिदिन देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। जिसको देखते हुए कई राज्य सरकार राज्य के बेरोजगार व्यक्तियों को रोजगार प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है इसी तरह उत्तराखड राज्य में भी बेरोजगार नागरिको को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना को आरम्भ किया है इस योजना के ज़रिये राज्य के बेरोजगार युवाओ, किसानो को और प्रवासियों को सौर ऊर्जा के माध्यम से स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायेगे। प्रदेश के बेरोजगारों, उद्यमियों, उत्तराखंड के ऐसे प्रवासियों जो कोविड -19 के कारण राज्य में वापिस आये हैं तथा लघु एवं सीमान्त कृषकों को स्थानीय स्टार पर स्व-रोज़गार के अवसर सुलभ कराना।इस योजना के ज़रिये राज्य में जो कृषि भूमि जो बंजर हो रही है, पर सोलर पावर प्लांट लगाकर आय के साधन विकसित कराना।और राज्य को प्रगति की और ले जाना।

राज्य के युवाओं, प्रवासियों और किसानों को सौर ऊर्जा के माध्यम से स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए ‘मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना’ का शासनादेश जारी कर दिया गया है। इसमें 10 हजार युवाओं को स्वरोजगार का लक्ष्य रखा गया है। pic.twitter.com/0QB4MrIS6H — Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) September 22, 2020

Uttarkhand Saur Swarojgar Yojana Details in Highlights

योजना का नाम मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना
इनके द्वारा शुरू की गयी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी
लाभार्थी राज्य के बेरोजगार युवा, किसान, प्रवासी
उद्देश्य रोजगार के अवसर प्रदान करना

उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण

Mukhyamantri Saur Swarojgar Yojana के मुख्य तथ्य

  • कोविडकाल में जो उत्तराखंड लौटे प्रवासियों के लिए यह योजना आजीविका का मजबूत आधार बन सकती है। इस योजना के अंतर्गत उन लोगो को भी रोजगार प्राप्त हो सकते हैं।
  • उत्तराखंड के ऐसे लघु एवं सीमान्त कृषकों तथा राज्य के बेरोजगार निवासियों को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त करना चाहते है तथा उनके पास ऐसी भूमि है जो कृषि योग्य नहीं है, वह सोलर पावर प्लांट की स्थापना कर उत्पादित विद्युत् को यू.पी.सी.एल को विक्रय करके आय के साधन विकसित कर सकते हैं।
  • CM Solar Energy Self- Employment Scheme 2024 के अंतर्गत 25 किलोवाट क्षमता के ही सोलर पावर प्लांट को ही अनुमन्य किये जायेगे।
  • सरकार द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस योजना के तहत 10 लाख रूपये की लागत लगेगी।

उत्तराखंड सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना 2024 हेतु ऋण

  • इस योजना के तहत परियोजना लागत की 70 प्रतिशत राशि राज्य व जिला सहकारी बैंक से आठ प्रतिशत ब्याज की दर से लाभार्थी ऋण के रूप में ले सकेंगे तथा शेष राशि सम्बंधित लाभार्थी द्वारा मार्जिन मनी के रूप में वहन की जाएगी।
  • सरकार का कहना है कि डेढ़ से ढाई लाख रुपये तक की पूंजी वाला व्यक्ति सरकार के सहयोग से परियोजना लगा सकता है और रोजगार प्राप्त कर सकता है।
  • उत्तराखंड सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना 2024 के तहत सहकारी बैंक द्वारा 15 साल की अवधि हेतु ऋण दिया जायेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत राज्य के सीमांत जिलों में यह अनुदान 30 प्रतिशत तक होगा और पर्वतीय जिलों में 25 प्रतिशत तक और अन्य जिलों में 15 प्रतिशत तक ही होगा।

Mukhyamantri Saur Swarojgar Yojana 2024 के लाभ

  • इस योजना का लाभ उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओ, किसानो और उत्तराखंड में लोट कर आये प्रवासी मजदूरों को ही प्रदान किया जायेगा।
  • Mukhyamantri Saur Swarojgar Yojana 2024 के अंतर्गत राज्य के बेरोजगार युवाओ, किसानो और उत्तराखंड में लोट कर आये प्रवासी मजदूरों को सौर ऊर्जा के क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायेगे।
  • इस योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्ति (राज्य के स्थायी निवासी) अपनी निजी भूमि अथवा लीज पर भूमि लेकर सोलर पावर प्लांट की स्थापना कर सकेंगे।
  • राज्य के 10 हज़ार बेरोजगार व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा।
  • वर्षवार लक्ष्यों का निर्धारण MSME एवं वित्त विभाग की सहमति से निर्धारित किया जाएगा।
  • योजना के अंतर्गत आवंटित सोलर पावर प्लांट की स्थापना पर विनिर्माणक गतिविधि हेतु सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (MSME ) विभाग द्वारा लागू “मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना” के अंतर्गत अनुमन्य अनुदान / मार्जिन मनी एवं लाभ प्राप्त हो सकेंगे।
  • 25 किलोवॉट क्षमता के संयंत्र की स्थापना पर लगभग 40 हजार प्रति किलोवॉट की दर से कुल 10 लाख का व्यय संभावित है।
  • 25 कि.वॉ. क्षमता के सोलर पावर प्लांट से वर्षभर में अनुमानित 38,000 यूनिट विद्युत् उत्पादन हो सकेगा।

कुसुम योजना

मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना 2024 की पात्रता

  • आवेदक उत्तराखंड का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना के अंतर्गत राज्य के बेरोजगार युवा, किसान और प्रवासियों को ही पात्र माना जायेगा।
  • प्रदेश के उद्यमशील युवक, ग्रामीण बेरोज़गार एवं कृषक 18 वर्ष से अधिक आयु के होने चाहिए।
  • इस योजना के तहत स्वरोजगार प्राप्त करने के लिए शैक्षित योग्यता की कोई बाध्यता नहीं है। बिना शैक्षित योग्यता के भी आप इस योजना में आवेदन कर सकते हैं और योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  • इस योजना में एक व्यक्ति को केवल एक ही सोलर पावर प्लांट आवंटित किया जाएगा।

दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना 2024 में आवेदन कैसे करे ?

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी बेरोजगार युवा, किसान, प्रवासी इस योजना के अंतर्गत सौर ऊर्जा के क्षेत्र में स्वरोजगार प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे।

मुख्यमंत्री
  • आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन इन टैब पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको रजिस्टर की लिंक पर क्लिक करना होगा।
मुख्यमंत्री
  • इसके पश्चात आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा जिस में पूछे गए सभी जानकारी जैसे कि मोबाइल नंबर, ईमेल, पासवर्ड आदि आपको भरना होगा।
  • अब आपको रजिस्टर के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको वापस होम पेज पर जाना होगा।
  • अब आपको क्लिक हियर टू अप्लाई के लिंक पर क्लिक करना होगा।
"
  • इसके पश्चात आपके सामने लॉगइन फॉर्म खुल कर आएगा जिसमें आपको ईमेल आईडी, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • अब आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • अब आप के सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप की आवेदन प्रक्रिया सफलतापूर्वक हो जाएगी।

Mukhyamantri Saur Swarojgar Yojana डिपार्टमेंट/बैंक लोगिन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन के टैब पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको डिपार्टमेंटल/बैंक लोगिन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
mukhyamantri
  • अब आपके सामने लॉगइन फॉर्म खुल कर आएगा।
  • आपको लॉगइनफॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे कि ईमेल, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।