सर्वजन पेंशन योजना 2024 – ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन स्टेटस व लाभार्थी सूची

Sarvjan Pension Yojana – बेसहारा नागरिकों को सहायता प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जाता है। इन योजनाओं के माध्यम से उनको आर्थिक एवं सामाजिक सहायता प्रदान की जाती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए झारखंड सरकार द्वारा भी ऐसी ही एक योजना launch की गई है। जिसका नाम सर्वजन पेंशन योजना है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के बेसहारा नागरिकों को pension उपलब्ध करवाई जाएगी। इस लेख में आप को Sarvjan Pension Yojana 2024 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी। आप इस लेख को पढ़कर इस योजना के अंतर्गत online आवेदन करने की प्रक्रिया से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा आपको application status एवं लाभार्थी सूची से संबंधित जानकारी भी प्रदान की जाएगी। तो आइए जानते हैं कि कैसे इस योजना का लाभ प्राप्त करें।

Sarvjan

Sarvjan Pension Yojana 2024

झारखंड सरकार द्वारा सर्वजन पेंशन योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से 60 वर्ष से अधिक आयु के गरीब नागरिकों को pension प्रदान की जाएगी। यह pension ₹1000 की होगी जो कि प्रति माह की 5 तारीख को लाभार्थियों के bank खाते में वितरित की जाएगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा इस योजना के अंतर्गत जागरूकता फैलाने के लिए गुमला जिले में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भी किया। पहले इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए APL और BPL Ration Card धारी होना अनिवार्य था। सरकार द्वारा अब इस अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है।

सरकार द्वारा सभी पात्र लाभार्थियों को इस योजना का लाभ प्रदान करने के लिए उनके घर जाकर जानकारी एकत्रित की जाएगी। इसके पश्चात लाभार्थियों की एक सूची बनाई जाएगी और उनके आवेदन एकीकृत किए जाएंगे। इसके अलावा 18 वर्ष से अधिक उम्र के बेसहारा नागरिकों और विधवा महिलाओं को भी Sarvjan Pension Yojana का लाभ प्रदान किया जाएगा। 5 वर्ष से अधिक दिव्यांग नागरिकों एवं HIV AIDS पीड़ितों को को भी इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।

झारखण्ड पेंशन योजना

सर्वजन पेंशन योजना का उद्देश्य

सर्वजन pension योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के नागरिकों को pension प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के बेसहारा नागरिकों को प्रतिमाह ₹1000 की pension प्रदान की जाएगी। जिससे कि वह अपनी जरूरतों को पूरा कर सकेंगे। इस योजना के संचालन से प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार आएगा। इसके अलावा वह सशक्त एवं आत्मनिर्भर भी बनेंगे। सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत सभी पात्र नागरिकों का आवेदन किया जाएगा। जिससे कि कोई भी पात्र नागरिक इस योजना का लाभ प्राप्त करने से वंचित ना रहे। सर्वजन pension योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए केवल voter ID card होना अनिवार्य है।.

Details Of Sarvjan Pension Yojana

योजना का नाम सर्वजन पेंशन योजना
किसने आरंभ की झारखंड सरकार
लाभार्थी झारखंड के नागरिक
उद्देश्य आर्थिक सहायता प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइट http://jkuber.jharkhand.gov.in/jpension/
साल 2024
आवेदन का प्रकार Online/Offline
राज्य झारखंड

मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना

जिलेवार लाभार्थियों की संख्या

सरकार द्वारा सर्वजन पेंशन योजना के सभी लाभार्थियों को जोड़ने का कार्य आरंभ कर दिया गया है। सरकार द्वारा इस कार्यक्रम का शुभारंभ गुमला से किया गया है। प्रदेश में लगभग 1503486 नागरिक है जो सर्वजन पेंशन से जुड़े नहीं है। ऐसा सभी नागरिकों को इस योजना से सीधे जोड़ा जाएगा। इस योजना को november 2024में लागू किया गया था। इस योजना के माध्यम से योग्य नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा pension योजना से जोड़ा जाता है। सर्वजन योजना को लागू करने से पहले विभिन्न pension योजनाओं में लाभुकों की कुल संख्या 978730 थी जो इस योजना को लागू करने के बाद 1376225 हो गई। कुल 397495 नए लाभुको को इस योजना से जोड़ा गया। इस योजना के अंतर्गत जिलेवार लाभुको की संख्या कुछ इस प्रकार है: –

  • रांची- 230098
  • खूंटी- 30689
  • गढ़वा- 5660
  • पलामू- 46610
  • लातेहार- 24858
  • लोहरदगा- 7653
  • गुमला- 48628
  • सिमडेगा- 32881
  • चतरा- 20093
  • कोडरमा- 24640
  • हजारीबाग- 106363
  • रामगढ़- 44476
  • धनबाद- 142045
  • बोकारो- 12527
  • गिरिडीह- 11666
  • पूर्वी सिंहभूम- 154414
  • पश्चिमी सिंहभूम- 65408
  • सरायकेला- 36521
  • देवघर- 46868
  • दुमका- 37034
  • गोड्डा- 55496
  • जामताड़ा- 9776
  • साहिबगंज- 56274

Sarvjan Pension Yojana के लाभ तथा विशेषताएं

  • झारखंड सरकार द्वारा सर्वजन पेंशन योजना का शुभारंभ किया गया है।
  • इस योजना के माध्यम से 60 वर्ष से अधिक आयु के गरीब नागरिकों को pension प्रदान की जाएगी।
  • यह pension ₹1000 की होगी जो कि प्रति माह की 5 तारीख को लाभार्थियों के bank खाते में वितरित की जाएगी।
  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा इस योजना के अंतर्गत जागरूकता फैलाने के लिए गुमला जिले में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भी किया।
  • पहले इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए APL और BPL Ration Card धारी होना अनिवार्य था।
  • सरकार द्वारा अब इस अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है।
  • सरकार द्वारा सभी पात्र लाभार्थियों को इस योजना का लाभ प्रदान करने के लिए उनके घर जाकर जानकारी एकत्रित की जाएगी।
  • इसके पश्चात लाभार्थियों की एक सूची बनाई जाएगी और उनके आवेदन एकीकृत किए जाएंगे।
  • इसके अलावा 18 वर्ष से अधिक उम्र के बेसहारा नागरिकों और विधवा महिलाओं को भी इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • 5 वर्ष से अधिक दिव्यांग नागरिकों एवं HIV AIDS पीड़ितों को को भी इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।

अटल पेंशन योजना

सर्वजन पेंशन योजना की पात्रता

  • आवेदन झारखंड का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • लाभार्थी के पास आएगा कोई भी साधन नहीं होना चाहिए।
  • 18 वर्ष से अधिक उम्र के बेसहारा नागरिकों और विधवा महिलाओं को भी इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • 5 वर्ष से अधिक दिव्यांग नागरिकों एवं HIV AIDS पीड़ितों को को भी इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।

महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • इनकम सर्टिफिकेट आदि

सर्वजन पेंशन योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

Sarvjan
  • अब आपके सामने home page खुल कर आएगा।
  • Home page पर आपको सर्वजन pension योजना online आवेदन के option पर click करना होगा।
  • अब आपकी screen पर आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को upload करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको submit के विकल्प पर clicj करना होगा।
  • इस प्रकार आप सर्वजन pension योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे।

Sarvjan Pension Yojana ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम यदि आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं तो आपको प्रखंड विकास अधिकारी एवं यदि आप शहरी क्षेत्र में रहते हैं तो आपको आंचल अधिकारी के कार्यालय में जाना होगा।
  • अब आपको वह से सर्वजन पेंशन योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको आवेदन पत्र में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होंगी।
  • अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को आवेदन पत्र से अटैच करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको इस आवेदन पत्र को संबंधित कार्यालय में जमा करना होगा।
  • इस प्रकार आप सर्वजन पेंशन योजना के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन कर सकेंगे।