सरल जीवन बीमा योजना 2024 – Saral Jeevan Bima रजिस्ट्रेशन, पात्रता व लाभ

Saral Jeevan Bima Yojana – जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं बीमा कंपनियों द्वारा दिए जाने वाले जीवन बीमा में कई सारी शर्तें होती हैं। जिसके कारण लोग जीवन बीमा नहीं खरीदते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण ने सरल जीवन बीमा योजना आरंभ की है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से इस योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। जैसे कि Saral Jeevan Bima 2024क्या है?, इसका उद्देश्य, विशेषताएं, लाभ, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया आदि। तो दोस्तों यदि आप इस योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप से निवेदन है कि आप हमारे इस लेख को अंत तक पड़े।

Saral

Saral Jeevan Bima Yojana 2024

सरल जीवन बीमा योजना के अंतर्गत कवर की राशि ₹500000 से लेकर ₹2500000 तक होगी। Saral Jeevan Bima Yojana के अंतर्गत अलग-अलग तरह के प्रीमियम होंगे। लाभार्थी अपनी आर्थिक स्थिति के हिसाब से जीवन बीमा खरीद सकता है। जीवन बीमा योजना लेने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 65 वर्ष है। इस योजना के अंतर्गत 70 वर्ष अधिकतम मैच्योरिटी आयु की अनुमति होगी। Saral Jeevan Bima Yojana के अंतर्गत प्रीमियम भुगतान के तीन विकल्प होंगे जो कि नियमित प्रीमियम, 5 वर्ष और 10 वर्ष के लिए सीमित प्रीमियम भुगतान अवधि और सिंगल प्रीमियम होगा। पॉलिसी शुरू होने से 45 दिन का वेटिंग पीरियड भी होगा। इन 45 दिनों में पॉलिसी केवल दुर्घटना के कारण मृत्यु को कवर करेगी। इस पॉलिसी की अवधि 4 से 40 साल होगी।

PM Suraksha Bima Yojana

सरल जीवन बीमा योजना के बारे में जानकारी

योजना का नाम Saral Jeevan Bima Yojana
किस ने लांच की भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण
लाभार्थी भारत के नागरिक
उद्देश्य सरल इंश्योरेंस कवर प्रदान करना।
साल 2024
अधिकारिक वेबसाइट https://licindia.in/

Saral Jeevan Bima Policy की अवधि

सरल जीवन बीमा योजना का लाभ 18 से 65 वर्ष के नागरिक उठा सकते हैंं तथा इस पॉलिसी की अवधि 4 साल से लेकर 40 साल तक हो सकती है। इस पॉलिसी के अंतर्गत 5 लाख से 25 लाख तक का सम insured मिलेगा। सरल जीवन बीमा योजना के अंतर्गत कोई भी मैच्योरिटी बेनिफिट नहीं मिलेगा और इस पॉलिसी के अंतर्गत 45 दिन का वेटिंग पीरियड होगा। यदि पॉलिसी खरीदने के 45 दिन के अंदर पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो दुर्घटना में मृत्यु के अलावा किसी और स्तिथि में भुगतान नहीं किया जाएगा। सरल जीवन बीमा योजना के अंतर्गत सुसाइड के मामले में कोई क्लेम नहीं मिलेगा। इस पॉलिसी को भारत में रहने वाला कोई भी नागरिक खरीद सकता है इसे खरीदने के लिए कोई भी जेंडर, आवास, शैक्षिक योग्यता, धर्म आदि का प्रावधान नहीं है।

PM Jeevan Jyoti Bima Yojana

सरल जीवन बीमा योजना प्रक्षेपण

भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण ने जीवन बीमा योजना लॉन्च करने के लिए कहा है। इस योजना के अंतर्गत इंश्योरेंस कंपनियों को यह अनुमति दी गई है कि वह अपने स्तर पर प्रीमियम की राशि तय कर सकते हैंं। Saral Jeevan Bima Yojana 2024 को पॉलिसी कर्ताओं की जीवन बीमा योजनाओं की तरफ कम रुचि को देखते हुए आरंभ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा लोगों को बीमा पॉलिसी के तहत कवर करने का मकसद निर्धारित किया गया है। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को लाइफ कवर प्रदान किया जाएगा। यदि लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को कंवर की राशि प्रदान की जाएगी।

LIC Saral Jeevan Bima Rules

आज के समय में बहुत ज्यादा भागदौड़ भरी जिंदगी है। जिसके कारण लोगों के पास इतना समय नहीं है कि वह पॉलिसी के नियम व शर्तें पढ़े। इस स्थिति में लोग बीमा एजेंट की बातों में आ जाते हैं। इस योजना के अंतर्गत लंबा नियम और शर्तों को आसान बनाया गया है और ज्यादा नियम व शर्तें नहीं रखी गई है। इस पॉलिसी के अंतर्गत आत्महत्या को शामिल नहीं किया गया है। इसके अलावा यह जीवन बीमा खरीदने के लिए कोई भी लिंग, निवास स्थान, यात्रा, व्यवसाय या शैक्षिक योग्यता का प्रावधान नहीं रखा गया है।

सरल जीवन बीमा योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य सभी नागरिकों तक बीमा योजना को पहुंचाना है। इस योजना के अंतर्गत नियम व शर्तें बहुत सरल रखी गई है। जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग बीमा योजना खरीदें और उसका लाभ उठा पाए। इस योजना के माध्यम से आवेदक की मृत्यु के बाद नॉमिनी को कवर की राशि प्रदान की जाती है जिससे उनको आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता।

Rashtriya Swasthya Bima Yojana

एलआईसी जीवन सरल योजना के तहत मिलने वाले लाभ

मृत्यु लाभ: अगर पालिसी अवधि के दौरान पालिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को,

  • बीमित रकम (अर्थात मासिक प्रीमियम का 250 गुणा) +
  • पहले वर्ष के प्रीमियम तथा राइडर / अतिरिक्त भरे हुए प्रीमियम के अलावा भरे हुए प्रीमियम का भुगतान
  • लॉयल्टी एडिसन(अगर कुछ है तो)

मैचुरिटी लाभ: पालिसी के मैच्योर होने पर पालिसीधारक को,

  • मैचुरिटी बीमित रकम(पालिसीधारक की प्रवेश आयु तथा पालिसी अवधि पर निर्भर करती है) +
  • लॉयल्टी एडिसन्स(अगर कुछ है तो)

आयकर लाभ: आपके करयुक्त तनख्वाह से हर वर्ष जीवन बीमा के Rs. 1,50,000 तक के प्रीमियम भुगतान पर आयकर की धारा 80C के तहत छूट दी जाती है। मृत्यु लाभ तथा मैच्युरिटी लाभ भी आयकर की धारा 10(10D) के तहत करमुक्त होती है।

Saral Jeevan Bima Yojana 2024 के लाभ तथा विशेषताएं

  • इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को लाइफ कवर प्रदान किया जाता है।
  • लाभार्थी की मृत्यु के बाद लाइफ कवर की राशि नॉमिनी को दी जाती है।
  • इस योजना के अंतर्गत कवर की राशि ₹500000 से लेकर ₹2500000 तक है।
  • सरल जीवन बीमा योजना के अंतर्गत इंसुरांस कंपनी को यह अनुमति दी गई है कि वह अपने हिसाब से प्रीमियम की राशि तय कर सके।
  • इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी अपनी आर्थिक स्थिति के हिसाब से जीवन बीमा खरीद सकता है।
  • यह योजना खरीदने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए।
  • अधिकतम 70 वर्ष तक इस योजना के अंतर्गत मैच्योरिटी आयु की अनुमति होगी।
  • सरल जीवन बीमा योजना के अंतर्गत 45 दिन का वेटिंग पीरियड निर्धारित किया गया है।
  • इन 45 दिन के वेटिंग पीरियड में पॉलिसी केवल दुर्घटना के कारण मृत्यु को कवर करेगी।
  • इस योजना के अंतर्गत पॉलिसी की अवधि 4 से 40 साल रखी गई है।
  • यह घोषणा भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण द्वारा लांच की गई है।
  • इस योजना को 1 जनवरी 2024से सभी इंश्योरेंस कंपनी द्वारा आरंभ किया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत सरल नियम व शर्तें रखी गई हैं।
  • सरल जीवन बीमा योजना के अंतर्गत आत्महत्या को शामिल नहीं किया गया है।
  • यह जीवन बीमा योजना खरीदने के लिए कोई भी लिंग, निवास स्थान, यात्रा, व्यवसाय या शैक्षिक योग्यता का प्रावधान नहीं है।

LIC New Pension Plus Plan

सरल जीवन बीमा योजना की पात्रता तथा आवश्यक दस्तावेज

  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक को भारत का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  • सरल जीवन बीमा योजना लेने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए।
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर

सरल जीवन बीमा योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको उस इंश्योरेंस कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको बीमा योजना के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको सरल जीवन बीमा योजना के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अप्लाई नाउ के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल कर आएगा।
  • आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी ध्यान पूर्वक भरनी होगी।
  • अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर पाएंगे।

Saral Jeevan Bima Yojana 2024 के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको उस इंश्योरेंस कंपनी के ऑफिस में जाना होगा जहां से आप सरल बीमा योजना खरीदना चाहते हैं।
  • अब आपको सरल बीमा योजना का आवेदन फॉर्म लेना होगा।
  • आपको इस आवेदन फॉर्म को ध्यान पूर्वक भरना होगा।
  • इसके पश्चात आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
  • अब आपको यह आवेदन फॉर्म इंश्योरेंस कंपनी के ऑफिस में सबमिट करना होगा।
  • इस प्रकार आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर पाएंगे।