रोजगार सेतु योजना 2024 – ऑनलाइन आवेदन MP Rojgar Setu Yojana रजिस्ट्रेशन

MP Rojgar Setu Yojana को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा प्रवासी मजदूरों को रोजगार प्राप्त करने के लिए शुरू की जा रही है । इस योजना के अंतर्गत जो प्रवासी मजदूर,श्रमिक दूसरे राज्यों से वापस अपने राज्य में लोट कर आये है उन्हें राज्य सरकार द्वारा रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रवासियों का एक कौशल रजिस्टर तैयार किया जायेगा। प्यारे दोस्तों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से MP रोजगार सेतु योजना 2024 से जुडी सभी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, दस्तावेज़ आदि प्रदान करने जा रहे है अतः हमारे इस आर्टिकल को अंत पढ़े और योजना का लाभ उठाये।

Rojgar

MP Rojgar Setu Yojana 2024

इस योजना के तहत वापस आये प्रवासी मजदूरों को उनकी योग्यता के आधार पर रोजगार मुहैया कराया जायेगा। इस योजना का लाभ उठाने के लिए सभी श्रमिकों को MP Rojgar Setu Yojana के तहत आवेदन करना होगा। 27 मई से इन श्रमिकों की सूची बनायीं गयी है जिसके अनुसार रजिस्ट्रेशन का कार्य भी शुरू किया जा रहा है। मध्य प्रदेश में सभी लौटने वाले प्रवासी श्रमिक सांसद रोज़गार सेतु योजना पोर्टल पर प्रवासी मज़दूर ऑनलाइन आवेदन / पंजीकरण फॉर्म भरकर आवेदन कर सकेंगे। इस मध्य प्रदेश रोजगार सेतु योजना 2024 के शुरू होने से सभी प्रवासी मजदूरों को काफी राहत प्राप्त होगी। कोरोना के कारण देश के दूसरे राज्यों में कार्य करने वाले 5 लाख से अधिक प्रवासी श्रमिक मध्यप्रदेश लौटे हैं।

MP रोजगार पंजीयन

मध्य प्रदेश रोजगार सेतु योजना 2024 का उद्देश्य

जैसे की आप सभी लोग जानते है कि पूरे भारत देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है जिसकी वजह से 31 मई तक पूरे देश में लॉक डाउन की स्थिति बनी हुई है लॉक डाउन की वजह से मध्य प्रदेश के जो मजदूर काम करने के लिए अन्य राज्य के फसे हुए है वह अपने घर वापस आ रहे है वापस आये मजदूरों श्रमिकों के पास अपना जीवन यापन करने के लिए रोजगार नहीं है जिसकी वजह से उनकी आर्थिक दशा भी कमज़ोर हो गयी है इन सभी बातो पर ध्यान देते हुए राज्य सरकार ने मध्य प्रदेश रोजगार सेतु योजना को शुरू किया है। इस योजना के ज़रिये राज्य के प्रवासी मजदूरों, श्रमिकों को जीवन यापन करने के लिए रोजगार मुहैया कराना। Rojgar Setu Yojana 2024 के तहत मजदूरों को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना।

Details of Madhya Pradesh Rojgar Setu Yojana 2024

योजना का नाम रोजगार सेतु योजना
इनके द्वारा शुरू की गयी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
लाभार्थी राज्य के प्रवासी मजदूर
उद्देश्य रोजगार उपलब्ध करना

ग्रामीण कामगार सेतु योजना

अपने स्किल्ड श्रमिक भाई-बहनों और उद्यमियों को हम एक ही प्लेटफार्म पर खड़ा कर देंगे। इस तरह दोनों एक-दूसरे के पूरक बन जायेंगे। हमारी कोशिश है कि #रोजगार_सेतु के माध्यम से हम अधिकतम कुशल मजदूर भाई-बहनों को रोजगार दिला पायें, ताकि उनकी जिंदगी की गाड़ी ठीक ढंग से चल निकले। https://t.co/V5cGBCx3Gg pic.twitter.com/3z21WU3oz6 — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 26, 2020

रोजगार सेतु योजना 2024 के मुख्य तथ्य

  • इस योजना का लाभ उन प्रवासी मजदूरों को प्रदान किया जायेगा जो अन्य दूसरे राज्य से वापस अपने राज्य में लोट कर आये है।
  • राज्य के इन प्रवासी मजदूरों को रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेगा।
  • इन सभी लाभार्थियों को रोजगार सेतु योजना 2024 के ज़रिये उनकी योग्यता के आधार पर राज्य सरकार द्वारा रोजगार मुहैया कराया जायेगा।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए मध्य प्रदेश के प्रवासी मजदूरों को आवेदन करना होगा।
  • इस योजना से लाभार्थियों को मनरेगा के तहत रोजगार मिलेगा।
  • सभी कुशल प्रवासी मजदूरों को खुद को पंजीकृत करने के लिए सांसद रोजगार सेतु योजना ऑनलाइन आवेदन / पंजीकरण फॉर्म भरना होगा।
  • रोज़गार सेतु पोर्टल पर मौजूद जानकारी में व्यक्तिगत विवरण, शैक्षिक योग्यता, कौशल, पहले की नौकरी, पिछले वेतन, पिछले नियोक्ताओं, मासिक वेतन और प्रवासियों के काम करने के इच्छुक क्षेत्र शामिल होंगे।
  • अब तक, कोरोनोवायरस (COVID-19) लॉकडाउन के बीच लगभग 6.5 लाख प्रवासी कर्मचारी मध्य प्रदेश लौट आए हैं। उम्मीद है कि लगभग 13 लाख प्रवासी मजदूर एमपी राज्य में लौट आएंगे।
  • इस योजना के ज़रिये वापस आये प्रवासी मजदूरों की आर्थिक स्थिति को सुधारना।

इन क्षेत्रों में दिया जायेगा रोजगार

राज्य के जिन क्षेत्रों में प्रवासी मजदूरों को रोजगार प्रदान किया जायेगा उसकी पूरी सूची हमने नीचे दी हुई है आप इस सूची को विस्तारपूर्वक पढ़े और इन क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त करे ।

  • भवन और अन्य निर्माण श्रमिक
  • ईंट भट्ठा खनन
  • कपड़ा
  • फैक्टरी
  • कृषि और संबद्ध गतिविधियाँ
  • अन्य सरकार। सेक्टर्स

रोजगार सेतु पोर्टल स्टैटिसटिक्स

प्रवासी श्रमिक पंजीकृत तृतीय चरण

कुल पंजीकृत प्रवासी श्रमिक 53
पुरुष प्रवासी श्रमिक 38
महिला प्रवासी श्रमिक 15

रोजगार हेतु अन्य प्रदेशों में प्रवास पर गए श्रमिक

प्रवास पर गए कुल श्रमिक 7398
पुरुष 6466
महिला 932

प्रवासी श्रमिक पंजीकृत (प्रथम चरण)

कुल पंजीकृत प्रवासी श्रमिक 727034
पुरुष प्रवासी श्रमिक 593805
महिला प्रवासी श्रमिक 133229

प्रवासी श्रमिक नियोजन प्रोफाइल

असंगठित क्षेत्रों में नियोजित 388856
भवन एवं अन्य निर्माण कार्यों में नियोजित 234960
कारखाना/उद्योग में नियोजित 147814

MP Rojgar Setu Yojana 2024 के दस्तावेज़ (पात्रता )

  • आवेदक
    मध्य प्रदेश का स्थीयी निवासी
    होना चाहिए।
  • आवेदक
    मजदूर श्रमिक और बेरोजगार होना
    चाहिए।
  • जिनका
    समग्र आईडी नहीं है,
    नियत प्रक्रिया अनुसार समग्र पोर्टल पर आईडी जनरेट
    की जाएगी।
  • आधार कार्ड
  • निवास
    प्रमाण पत्र
  • पहचान
    पत्र
  • श्रमिक
    कार्ड
  • मोबाइल
    नंबर
  • पासपोर्ट
    साइज फोटो

MP Rojgar Setu Yojana 2024रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

  • राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना का लाभ उठाने के लिए इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दी गयी पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा पढ़े।
  • जिन प्रवासी मजदूरों के पास समग्र आईडी नहीं है, नियत प्रक्रिया अनुसार समग्र पोर्टल पर आईडी जनरेट की जाएगी। इसके बाद ही इन श्रमिकों का सर्वे, सत्यापन एवं पंजीयन कार्य पोर्टल पर समग्र आईडी का उल्लेख करते हुए सुनिश्चित किया जाएगा।
  • इसके बाद जारी निर्देश अनुसार, पोर्टल पर समग्र आईडी तथा आधार कार्ड नंबर अंकित किया जाना अनिवार्य होगा। सर्वे, सत्यापन और पंजीयन उन्हीं श्रमिकों का किया जायेगा जो ‘मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना’ अथवा ‘भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल’ में पंजीयन की पात्रता रखते हैं।
  • पात्र प्रवासी श्रमिकों से निर्धारित सर्वे फार्म में जानकारी प्राप्त कर 3 जून 2024के पहले पोर्टल पर अपलोड किए जाना तथा सर्वे फार्म को रिकार्ड में सुरक्षित रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं। ग्राम पंचायत के सचिव तथा नगरीय क्षेत्रों में वार्ड प्रभारी सर्वे फार्म भरने में आवेदक की सहायता सुनिश्चित करेंगे।
  • जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में यह सारी कार्यवाही की जायेगी। ग्रामीण क्षेत्र के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरीय क्षेत्र के लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी तथा नगर निगमों में निगम आयुक्त द्वारा अधिकृत अधिकारी होंगे।

रोजगार सेतु योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए तरीके तो फॉलो करे ?

  • सर्वप्रथम आवेदक को योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
रोजगार
  • इस होम पेज पर आपको पंजीयन करे का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
Rojgar
  • इस पेज पर अपक्व सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा। आपको इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे Employer Details, Employer Details आदि भरनी होगी।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको Register Details के बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा।

रोजगार सेतु योजना के अंतर्गत लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको रोजगार सेतु पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको लॉगिन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
रोजगार
  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपना यूजर नेम, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • अब आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप लॉग इन कर पाएंगे।

MP Rojgar Setu Yojana के अंतर्गत अपने पंजीयन की स्थिति जानने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको रोजगार सेतु पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको श्रमिक अपने पंजीयन की स्थिति जाने के लिंक पर क्लिक करना होगा।
MP
  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको खोज श्रेणी का चयन करना होगा। जो कि मोबाइल नंबर, समग्र आईडी या फिर बैंक खाता नंबर है।
  • अब आपको कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद आपको खोजें के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप पंजीयन की स्थिति जान पाएंगे।

नियोक्ता/सूक्ष्म, लघु, मध्यम, वृहद उद्योग/कारखाना/व्यवसायिक प्रतिष्ठान/संस्था/ठेकेदार/बिल्डर/भवन निर्माण/दुकान/मॉल/प्लेसमेंट एजेंसी का पंजीयन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको रोजगार सेतु पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको नियोक्ता/सूक्ष्म, लघु, मध्यम, वृहद उद्योग/कारखाना/व्यवसायिक प्रतिष्ठान/संस्था/ठेकेदार/बिल्डर/भवन निर्माण/दुकान/मॉल/प्लेसमेंट एजेंसी का पंजीयन करे के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर आपको नियोक्ता/उद्योग/कारखाना/संस्थाएं/ठेकेदार/प्लेसमेंट एजेंसी का पंजीयन करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Rojgar
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खोलकर आएगा।
  • इस पेज पर आपको फैक्ट्री का नाम, फैक्ट्री का एड्रेस, कैटेगरी, सेक्टर, सब सेक्टर, राज्य, जिला, पिन कोड, टेलीफोन नंबर, ईमेल आईडी, वेबसाइट, ओनर का नाम, मैनेजर का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, कैप्चा कोड आदि दर्ज करना होगा।
  • अब आपको रजिस्टर डिटेल्स के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप पंजीकरण कर सकेंगे।

MP Rojgar Setu Yojana डैशबोर्ड देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको रोजगार सेतु पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • इसके पश्चात आपको डैशबोर्ड देखें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
रोजगार
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर आप डैशबोर्ड देख सकेंगे।