Nanda Gaura Yojana 2024 – Application Form, Eligibility and Benefits

nanda-gaura-yojana

नंदा गौरा योजना, उत्तराखंड सरकार की एक महिला सशक्तिकरण योजना है। इस योजना के तहत, राज्य सरकार बालिकाओं को जन्म से लेकर शादी तक आर्थिक सहायता देती है।

उत्तराखंड सरकार ने बच्ची के जन्म पर 11000 रूपये और उसके 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने पर 51000 रूपये की आर्थिक सहायता देने की योजना शुरू की है। तो अगर आपके घर में भी हालहीं में बच्ची का जन्म हुआ है, तो उत्तराखंड सरकार की नंदा गौरा योजना (Nanda Gaura Yojana) आपके लिए महत्वपूर्ण है।

नंदा गौरा योजना क्या है

नंदा गौरा योजना (Nanda Gaura Yojana) उत्तराखंड सरकार द्वारा शुरू की गई एक कल्याणकारी योजना है। जिसके तहत बच्ची के जन्म पर परिवार को 11000 रूपये की आर्थिक सहायता और बच्ची के 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने पर 51000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। जिससे वह अपनी पढ़ाई लिखाई बिना किसी वित्तीय परेशानी के कर सके।

नंदा गौरा योजना का उद्देश्य

उत्तराखंड सरकार ने नंदा गौरा योजना (Nanda Gaura Yojana) की शुरुआत की है, जिसके तहत बच्ची के जन्म पर परिवार को 11000 रूपये और उसके 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने पर 51000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। जिससे वह अपनी शिक्षा बिना किसी आर्थिक परेशानी के कर सके और साथ ही साथ बच्चियों का जन्म होने पर किसी को भी बोझ ना लगे। सरकार की इस योजना के माध्यम से बच्चियों के जन्म को बढ़ावा मिलता है और उन्हें शिक्षित होने का भी लाभ मिलता है।

इस योजना में 2 चरणों में आवेदन किया जाता है, पहले चरण का आवेदन जन्म के समय और दूसरे चरण का आवेदन बच्ची के 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद किया जाता है।

नंदा गौरा योजना पात्रता

नंदा गौरा योजना का लाभ पाने के लिए, इन पात्रताओं का पूरा होना ज़रूरी है:

  • आवेदक उत्तराखंड राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • परिवार में दो से ज़्यादा जीवित लड़कियां होने पर किसी को भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • कन्या के जन्म पर लाभ पाने के लिए, जन्म के छह महीने के अंदर आवेदन करना ज़रूरी है।
  • बालिका का जन्म सरकारी या निजी अस्पताल या एएनएम सेंटर में होना चाहिए।
  • बालिका के जन्म प्रमाण पत्र के साथ संस्थागत प्रसव प्रमाण पत्र की कॉपी भी लगानी होगी।
  • बालिका के परिवार की सालाना आय अधिकतम 72,000 रुपये (मासिक 6,000 रुपये) होनी चाहिए।
  • आय प्रमाण पत्र तहसीलदार द्वारा जारी होना चाहिए।
  • आवेदन के समय, बैंक खाता सक्रिय होना चाहिए।
  • बैंक खाता आधार से जुड़ा होना चाहिए और जन-धन खाता नहीं होना चाहिए।
  • आवेदन के साथ ज़रूरी प्रमाण पत्र अपलोड करने होंगे।
  • अपलोड किए गए प्रमाण पत्र का आकार 200 KB से ज़्यादा नहीं होना चाहिए और वे साफ़-साफ़ पढ़ने योग्य होने चाहिए।
  • आवेदन पूरी तरह से ऑनलाइन करना होगा।

नंदा गौरा योजना के लिए दस्तावेज

कन्या के जन्म पर

  1. कन्या शिशु की नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो
  2. माता / पिता / अभिभावक के हस्ताक्षर
  3. स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  4. परिवार रजिस्टर की नकल या सभासद/पार्षद द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र
  5. राशन कार्ड की प्रति
  6. संस्थागत प्रसव का प्रमाण पत्र
  7. जन्म पंजीकरण का प्रमाण पत्र
  8. आय प्रमाण पत्र
  9. माता और पिता / अभिभावक का आधार कार्ड
  10. नगरीय / ग्रामीण स्थानीय निकाय द्वारा दिया गया गृह कर या किराया समझौते के कागजात ना उपलब्ध होने की स्तिथि में गृह कर ना देने का ग्राम प्रधान/पार्षद द्वारा प्रदत प्रमाण पत्र
  11. माता और पिता / अभिभावक का पैन कार्ड
  12. आंगनबाड़ी कार्यकर्ती द्वारा प्रदत्त प्रमाण-पत्र। (प्रारूप यहाँ से डाउनलोड करें।) 
  13. मातृशिशु प्रतिरक्षण / एम०सी० पी० (टीकाकरण) कार्ड
  14. परिवार के समस्त सदस्यों के बैंक पासबुक की प्रति एवं विगत 01 वर्ष के बैंक स्टेटमैन्ट की प्रति
  15. सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना (SECC) में परिवार की स्थिति के आंकलन की प्रति (यदि उपलबध है)
  16. शासनादेशानुसार योजना का लाभ केवल 02 बालिकाओं हेतु ही अनुमन्य है इसलिए आवेदित बालिका के परिवार की अन्य बालिकाओं को पूर्व में कन्या के जन्म पर योजना का लाभ दिये जाने / न दिये जाने विषयक शपथ –पत्र में निम्न बिंदु शामिल होंगे :-
    1. मैं प्रमाणित करता/ करती हूँ की यह लाभ मेरी प्रथम/द्वितीय पुत्री द्वारा लिया जा रहा है
    2. मेरे द्वारा चल अचल सम्पति एवं अन्य चाही गयी,समस्त सूचनाएं सही –सही दी गयी है
    3. मेरे द्वारा किसी भी तथ्य को छुपाया नहीं गया है
    4. मेरे द्वारा परिवार के समस्त खातो का विवरण,एक वर्ष के बैंक स्टेटमेंट सहित दे दिया गया है
  17. अन्य आवश्यक अभिलेख:-
    1. परिवार के विगत 03 बार के बिजली के बिलों की प्रति तथा विगत 01 बार के पानी के बिल की प्रति कनेक्शन न होने की स्तिथि में शपथ पत्र में आवश्यक रूप से उल्लेख करे।
    2. कोई अन्य दस्तावेज़ की प्रतिलिपि

बालिका के इंटर उत्तीर्ण करने पर

  1. छात्रा की नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो ।
  2. छात्रा के हस्ताक्षर
  3. माता / पिता/अभिभावक के हस्ताक्षर
  4. हाईस्कूल का प्रमाण-पत्र
  5. कक्षा 12वीं उत्तीर्ण का अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र।
  6. छात्रा एवं माता और पिता/अभिभावक का आधार कार्ड
  7. छात्रा एवं माता और पिता/अभिभावक का पैन कार्ड
  8. छात्रा का स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  9. नगरीय / ग्रामीण स्थानीय निकाय द्वारा दिया गया गृह कर या किराया समझौते के कागजात ना उपलब्ध होने की स्तिथि में गृह कर ना देने का ग्राम प्रधान/पार्षद द्वारा प्रदत प्रमाण पत्र
  10. आय प्रमाण पत्र
  11. परिवार रजिस्टर की नकल या सभासद/पार्षद द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र तथा राशन कार्ड की प्रति (बालिका का नाम राशन कार्ड में अंकित होना अनिवार्य है)
  12. सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना में परिवार की स्थिति के आंकलन की प्रति (यदि उपलबध है)
  13. परिवार के विगत 03 बार के बिजली के बिलों की प्रति तथा विगत 01 बार के पानी के बिल की प्रति कनेक्शन न होने की स्तिथि में शपथ पत्र में आवश्यक रूप से उल्लेख करे।
  14. शासनादेशानुसार योजना का लाभ केवल 02 बालिकाओं हेतु ही अनुमन्य है इसलिए आवेदित बालिका के परिवार की अन्य बालिकाओं को पूर्व में 12वीं कक्षा पूरी करने पर योजना का लाभ दिये जाने / न दिये जाने विषयक शपथ –पत्र में निम्न बिंदु आवश्यक रूप से शामिल होंगे :-
    1. मैं प्रमाणित करता/ करती हूँ की यह लाभ मेरी प्रथम/द्वितीय पुत्री द्वारा लिया जा रहा है, मेरी यह पुत्री अविवाहित है।
    2. मेरे द्वारा चल अचल सम्पति एवं अन्य चाही गयी समस्त सूचनाएं सही –सहीदी गयी है
    3. मेरे द्वारा किसी भी तथ्य को छुपाया नहीं गया है
    4. मेरे द्वारा परिवार के समस्त खातो का विवरण,एक वर्ष के बैंक स्टेटमेंट सहित दे दिया गया है
  15. लाभार्थी बालिका के बैंक पासबुक की छाया प्रति
  16. परिवार के समस्त सदस्यों के बैंक पासबुक की प्रति एवं विगत 01 वर्ष के बैंक स्टेटमैन्ट की प्रति
  17. उच्च शिक्षा में दाखिले के पूर्ण अभिलेखों की प्रति

पहले चरण के लिए नंदा गौरा योजना की आवेदन प्रक्रिया क्या है?

  1. सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  2. उसके बाद Home Page पर “नंदा गौरा योजना (Nanda Gaura Yojana) आवेदन पत्र” विकल्प पर क्लिक करना है
  3. फिर आपको “फेज-1 आवेदन पत्र (कन्या के जन्म पर) विकल्प पर क्लिक करना है
  4. अब आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना है
  5. उसके बाद आपको पूछे गए सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना है
  6. अब Submit पर क्लिक करते ही आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।

दूसरे चरण के लिए नंदा गौरा योजना की आवेदन प्रक्रिया क्या है?

  1. सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  2. उसके बाद Home Page पर “नंदा गौरा योजना आवेदन पत्र” विकल्प पर क्लिक करना है
  3. फिर आपको “फेज-2 आवेदन पत्र (बच्ची के 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने पर)” विकल्प पर क्लिक करना है
  4. अब आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना है
  5. उसके बाद आपको पूछे गए सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना है
  6. अब Submit पर क्लिक करते ही आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।

ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आपको एक यूनिक नंबर मिल जाएगा, जिसे आपको संभाल कर रखना है। क्योंकि यह आवेदन की स्थिति जानने में मदद करता है।

आवेदन की स्थिति कैसे देख सकते हैं?

  1. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर “आवेदन का स्टेटस देखें” विकल्प पर क्लिक करना है
  2. अब आपको अपने आवेदन चरण के आधार पर फेज-1 या फेज-2 पर क्लिक करना है
  3. उसके बाद आपके पास जो यूनिक नंबर है उसको डालना है
  4. फिर आपको कैप्चा कोड डालकर Submit पर क्लिक करना है
  5. अब आपके सामने आवेदन की स्थिति आ जाएगी