Integrated Pensioners Portal – भारत सरकार द्वारा पेंशन भोगियों के लिए एक नए पोर्टल को लांच किया गया है। जिसका नाम Integrated Pensioners Portal है। इस पोर्टल की सहायता से पेंशनभोगी अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर सकेंगे। सरकार द्वारा इस पोर्टल को लॉन्च करने का मुख्य लक्ष्य इज ऑफ लिविंग (Ease Of Living) है। इस पोर्टल को राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सर्विस डिलीवरी असेसमेंट की तरफ से सरकार के सभी सेवा पोर्टलों में तीसरा सबसे बेस्ट स्थान दिया गया है। आज हम आपको अपने लेख में इस पोर्टल से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां बताने जा रहे हैं। तो आइए और विस्तारपूर्वक जानते हैं कि क्या है एकीकृत पेंशनभोगी पोर्टल (Integrated Pensioners Portal), सरकार का इसे विकसित करने का क्या उद्देश्य है और इस पोर्टल पर पेंशन भोगियों के लिए क्या-क्या सुविधाएं उपलब्ध हैं।
Integrated Pensioners Portal क्या है?
देश के पेंशनर्स के लिए ‘जीवन सुगमता’ सुनिश्चित करने के लक्ष्य से 18 अक्टूबर 2024मंगलवार के दिन केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह जी के द्वारा Integrated Pensioners Portal को लांच किया गया है। सरकार ने इस पोर्टल को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से विकसित किया है। इस पोर्टल पर पेंशन भोगियों की सभी समस्याओं का निवारण किया जाएगा। इस पोर्टल पर ‘Bhavishya’ का लिंक है जिसमें पेंशनभोगी को बकाया राशि और केंद्रीकृत पेंशन शिकायत निवारण व निगरानी प्रणाली की जानकारी मिलेगी। इस पर ‘Anubhav’ का भी लिंक है जिसमें सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारी अपना रिकॉर्ड छोड़ सकते हैंं।
इसके अलावा पेंशनभोगी इस पोर्टल जाकर पर अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा भी कर सकते हैंं। इंटीग्रेटेड पेंशनर्स पोर्टल पर पेंशनभोगी (Pensioner) और उनके परिवारों के हित में संचालित सभी योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध है। यह पोर्टल एक तरह से एकल खिड़की वाला पोर्टल है जिसके माध्यम से एक ही जगह पेंशनर्स की जरूरतें पूरी हों सकेंगी।
पेंशनभोगियों के लिए कई पोर्टलों को एकीकृत किया जाएगा।
केंद्रीय विभाग के राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने बताया है कि पेंशनभोगियों को होने वाली समस्याओं को कम करने के लिए कई पोर्टलों को एक पोर्टल के रूप में एकीकृत करने का निर्णय लिया है। जिसमें सभी पेंशन पोर्टल जैसे पेंशन वितरण बैंक पोर्टल, अनुभव, सीजीएचएस, और CPENGRAMS आदि को एक पोर्टल में ही एकीकृत किया जाएगा। ताकि बुजुर्ग नागरिकों के जीवन यापन में आसानी सुनिश्चित किया जा सके। और कहा है कि प्रधानमंत्री के विजन जीवन को आसान बनाने के लिए एकीकृत दृष्टिकोण के अनुरूपी पेंशनभोगियों के सामने आने वाली समस्याओं को कम किया जा सकेगा। जिसके लिए सभी 18 पेंशन वितरण बैंकों को एकीकृत पेंशन भोगी पोर्टल में सम्मिलित किया जाएगा।
एकीकृत पेंशनभोगी पोर्टल के माध्यम से अब पेंशनधारी अपनी पेंशन पर्ची, जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की स्थिति और फॉर्म 16 प्राप्त आदि का लाभ उठा सकते हैंं। मंत्री सिंह ने बताया की 22 नवंबर से पेंशन विभाग ने फैंस ऑथेंटिकेशन अभियान के माध्यम से राष्ट्रव्यापी डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट शुरू किया है। जिसके बाद से अब तक 30 लाख पेंशनभोगी ने डिजिटल माध्यम से अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा किया है।
Details Of Integrated Pensioners Portal
पोर्टल का नाम (अंग्रेजी में) | Integrated Pensioners Portal |
पोर्टल का नाम (हिंदी में) | एकीकृत पेंशनभोगी पोर्टल |
शुरू किया गया | भारत सरकार द्वारा |
कब लांच हुआ | 18 अक्टूबर 2024को |
लाभार्थी | भारत सरकार के पेंशनभोगी |
उद्देश्य | पेंशन भोगियों को इज ऑफ लिविंग की सुविधा प्रदान करना |
साल | 2024 |
आधिकारिक पोर्टल का लिंक | https://ipension.nic.in/ |
Integrated Pensioners Portal का उद्देश्य
इस पोर्टल को विकसित करने का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार के पेंशन प्राप्त करने वालों की सभी आवश्यकताओं को एक ही जगह पूरा करना है। Integrated Pensioners Portal पर पेंशनर्स की सभी समस्याओं का निवारण किया जाएगा। कर्मिक राज्य मंत्री जी ने कहा है इस पोर्टल को लॉन्च करते हुए कहा है कि कि “पेंशनर्स के लिए भविष्य 9.0संस्करण पेंशन का वितरण करने वाले बैंकों के एकीकरण के साथ आज जारी किया जा रहा है। इस पोर्टल पर पेंशनभोगी घर बैठे ही एक ही पोर्टल पर विभिन्न प्रकार की सुविधाएं प्राप्त कर सकेंगे। पेंशन भोगियों के लिए इंटीग्रेटेड पेंशनर्स पोर्टल पर पेंशन से संबंधित विभिन्न प्रकार की प्रक्रियाओं को परेशानी मुक्त और बहुत ही सरल बनाया गया है।
Atal Pension Yojana
Integrated Pensioners Portal पर पेंशनर्स के लिए उपलब्ध लिंक
पेंशनर्स के लिए इस पोर्टल पर कई लिंक उपलब्ध है। जिनका उपयोग पेंशनभोगी आसानी से कर सकते हैंं। यह लिंक कौन-कौन से हैं इसके बारे में हम आपको नीचे विस्तार से बताने जा रहे हैं।
भविष्य
यह सुनिश्चित करने के लिए डीओपीपीडब्लू द्वारा बनाया गया एक मंच है :
- सभी सेवानिवृत्त देय राशियों का एंड टू एंड इलेक्ट्रॉनिक प्रसंस्करण
- सेवानिवृत्त द्वारा पेंशन प्रसंस्करण फाइल की टाइम ट्रैकिंग
- फेड इंटेंशन फॉर्मूला पेंशन संबंधी बकाया की सटीक गणना
- इलेक्ट्रॉनिक पेंशन भुगतान आदेश का सर्जन
- सेवानिवृत्त के डीजी लॉकर में ई-पीपीओ को आगे बढ़ाना
- भविष्य के माध्यम से बैंक खाता इलेक्ट्रॉनिक रूप से खोलना
- पेंशन बैंक खाता का स्थानांतरण
- मासिक पेंशन की पेंशन पर्ची बैंक में जमा करना
- बैंक द्वारा जारी फॉर्म-16
- जीवन प्रमाण पत्र की स्थिति
CPENGRMS
- केंद्रीकृत पेंशन शिकायत निवारण और निगरानी प्रणाली एक ऑनलाइन कंप्यूटरकृत प्रणाली हैं। जिसे पेंशन भोगियों को तेजी से पहुंच प्रदान करने के अलावा शिकायतों के त्वरित निवारण और निगरानी के उद्देश्य से विकसित किया गया है।
- पेंशनभोगी अपनी शिकायत के निवारण से संतुष्ट नहीं होने पर भी अपील कर सकते हैंं।
अनुभव
- अनुभव पोर्टल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आदेश पर 2015 में सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारियों के लिए सरकारी सेवा में रहते हुए अपने अनुभव को छोड़ने के लिए विकसित किया गया था।
- ऐसी परिकल्पना की गई की सेवानिवृत्त लोगों द्वारा नोट छोड़ने कि यह संस्कृति भविष्य में सुशासन और प्रशासनिक सुधार की आधारशिला बनेगी।
पेंशन भोगियों का पोर्टल
एक सिंगल विंडो प्लेटफार्म प्रदर्शित करता है।
- डीओपीपीडब्ल्यू के सभी कार्यालय ज्ञापन/आधिसूचनाएं
- पेंशन भोगियों/पारिवारिक पेंशन भोगियों के लिए किए जा रहे कल्याणकारी उपाय
- निजी कृत पेंशन प्रसंस्करण रोड मैप
- सीजीआईएस तालिका
- महंगाई राहत दरें
- मंत्रालयों, विभागों के जारी एडवाइजरी
- पीपीओ स्थिति
- विभिन्न पेंशन संबंधी जानकारी
सीजीएचएस (CGHS)
- केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना सरकारी कर्मचारियों के लिए एक विशेष स्वास्थ्य योजना है।
- एलोपैथिक, आयुर्वेदिक, योग, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथिक दवाओं के सिस्टम के तहत वैलनेस सेंटर/पोलीक्लीनिक के माध्यम से चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाती है।
संकल्प
- पेंशनभोगी/सेवानिवृत्ति जागरूकता कार्यशालाएं
- पेंशन मामलों पर प्रशिक्षक कार्यक्रम प्रशिक्षण
- पेंशन भोगियों/संघो द्वारा समाज में उपयोगी हस्तक्षेप के लिए उपलब्ध अवसर
जीवन प्रमाण पत्र
- जीवन प्रमाण पत्र के रूप में जानी जाने वाली भारत सरकार की पेंशनभोगी योजनाओं के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र हासिल करने की पूरी प्रक्रिया को डिटीटाइज करके इस समस्या का समाधान करना चाहते हैं।
- इसका उद्देश्य जीवन प्रमाण पत्रों को प्राप्त करने की प्रक्रिया को बनाना और इसे पेंशन भोगियों के लिए परेशानी मुक्त और बहुत आसान बनाना है।
Integrated Pensioners Portal पर डैशबोर्ड देखने की प्रक्रिया
डैशबोर्ड डीएलसी के माध्यम से भविष्य, संकल्प, अनुभव, केंद्र सरकार के पेंशन भोगियों, सीसीएचएस, अखिल भारतीय पेंशन अदालत और जीवन प्रमाण पत्र का प्रदर्शन डैशबोर्ड है।
- सबसे पहले आपको Integrated Pensioners Portal की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- इसके बाद आपके सामने पोर्टल का होमपेज खुलकर आ जाएगा।
- पोर्टल के होमपेज पर आपको नीचे जाकर Dashboard का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने अगला पेज खुलकर आ जाएगा।
- इस पेज पर आप डैशबोर्ड देख सकते हैंं।
परिपत्र देखने की प्रक्रिया
पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण तथा अन्य विभागों द्वारा जारी परिपत्र/अधिसूचनाएं
- सबसे पहले आपको Integrated Pensioners Portal पर जाना है।
- इसके बाद आपके सामने पोर्टल का होमपेज खुलकर आ जाएगा।
- वेबसाइट के होमपेज पर आप परिपत्र के विकल्प पर क्लिक कर दें।
- अब आप पेंशनर्स पोर्टल पर पहुंच जाएंगे। जहां पर आप को जिस वर्ष के परिपत्र/अधिसूचना देखनी है उस पर क्लिक कर दें।
- अब आपके सामने परिपत्र/अधिसूचना पीडीएफ फॉर्मेट में खुलकर आ जाएगी।
- इसके बाद आप डाउनलोड के चिन्ह पर क्लिक करके परिपत्र/अधिसूचना को अपने डिवाइस में डाउनलोड कर लें।
- इस प्रकार से आप परिपत्र देख और डाउनलोड कर सकते हैंं।
संपर्क विवरण
- पता-न्यू दिल्ली
- ईमेल आईडी- ruchirmittal[dot]cgda[at]nic[dot]in
- मोबाइल नंबर-01123350012