इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना 2024 – IMSUPY एप्लीकेशन फॉर्म, पात्रता

Indira Mahila Shakti Udyam Protsahan Yojana – सरकार द्वारा महिलाओं के विकास एवं उत्थान हेतु विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है इसी दिशा में राजस्थान सरकार द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत महिलाओं कोव्यवसाय स्थापित करने हेतु ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जिस महिला आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर और सशक्त हो सकेगी। महिला एवं स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं भी इस योजना का लाभ ले सकती है।

अगर आप भी राजस्थान के निवासी है और स्वरोजगार शुरू करने हेतु 1 करोड़ रुपए तक की ऋण राशि का लाभ प्राप्त करना चाहती है। तो आप इस योजना के तहत आवेदन कर सकती है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे। तो आईए जानते हैं Indira Mahila Shakti Udyam Protsahan Yojana के लिए पात्रता क्या है। और कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ।

Indira

Indira Mahila Shakti Udyam Protsahan Yojana 2024

इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना को राजस्थान सरकार द्वारा आरंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वरोजगार स्थापित करने हेतु ऋण की सुविधा प्रदान की जाएगी। देश की पहली महिला राज्यपाल श्रीमती सरोजिनी नायडू के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर 13 फरवरी 2023 को राज्य के पोदार कॉलेज कैंपस में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के दौरान इस योजना का शुभारंभ किया गया। राज्य की महिलाओं को इस योजना के तहत विनिर्माण, सेवा एवं व्यापार आधारित उद्योगों को स्थापित करने के लिए बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा।

इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को नए उद्यमों को स्थापित करने के साथ ही पहले से स्थापित उद्योगों के विस्तार, विविधीकरण, आधुनिकरण आदि के कार्य हेतु भी ऋण की सुविधा प्रदान की जाएगी। राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना के सुचारू संचालन हेतु 1000 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है। इस योजना के तहत राज्य की व्यक्तिगत महिला नागरिकों के साथ ही संस्थागत महिला स्वयं सहायता समूह अथवा महिला स्वयं सहायता समूह के कलेक्टर आदि को भी लाभान्वित किया जाएगा। जिससे महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो कर अपने जीवन स्तर में सुधार कर सकेगी।

राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना

राजस्थान में महिला उद्यमिता को प्रोत्साहन देते हुए उन्हें स्व-रोजगार हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना का संचालन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत 50 लाख से 1 करोड़ रूपये तक के ऋण का प्रावधान है। #मॉडल_स्टेट_राजस्थान #ModelStateRajasthan pic.twitter.com/fiFopEoxlx — Government of Rajasthan (@RajGovOfficial) June 13, 2022

इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के बारे में जानकारी

योजना का नाम Indira Mahila Shakti Udyam Protsahan Yojana
शुरू की गई राजस्थान सरकार द्वारा
लाभार्थी राज्य की महिलाएं
उद्देश्य महिलाओं को खुद का उद्यम स्थापित करने हेतु प्रोत्साहन देना
लाभ ऋण पर अनुदान 25-30%
राज्य राजस्थान
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://wcd.rajasthan.gov.in/

Indira Mahila Shakti Udyam Protsahan Yojana का उद्देश्य

राजस्थान सरकार द्वारा इंदिरा महिला शक्ति एवं प्रोत्साहन योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य की महिलाओं को खुद का उद्यम स्थापित करने हेतु प्रोत्साहन देना है। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा स्वरोजगार क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए ऋण की सुविधा प्रदान की जाएगी। महिलाओं को 50 लाख रुपए से लेकर 1 करोड़ रुपए तक की ऋण राशि उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही महिलाओं को उपलब्ध कराए जाने वाले ऋण पर 25 से 30% तक अनुदान प्रदान किया जाएगा। जिससे महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत होगी। साथ ही स्वरोजगार क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा जिससे राज्य में बेरोजगारी दर में कमी आएगी।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना

इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत ऋण राशि का विवरण

राजस्थान सरकार द्वारा इंदिरा महिला शक्ति एवं प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली ऋण राशि का विवरण नीचे दिया गया है जो कि कुछ इस प्रकार है।

  • व्यक्तिगत महिलाओं को इस योजना के तहत 50 लाख रुपए की ऋण राशि प्रदान की जाएगी।
  • स्वयं सहायता समूह को 1 करोड़ रुपए की ऋण राशि मुहैया कराई जाएगी।
  • इस योजना के तहत व्यापार ऋण की अधिकतम ऋण सीमा 10 लाख रुपए निर्धारित की गई है।
  • ऋण अनुदान की अधिकतम सीमा 15 लाख रुपए तय की गई हैं।
  • उद्यम स्थापित करने के लिए 1 करोड़ पर दिए जाएंगे।

IMSUPY के अंतर्गत प्रदान करने वाले बैंक वित्तीय संस्थाएं

  • सिडबी
  • क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
  • राजस्थान वित्त निगम
  • राष्ट्रीयकृत वाणिज्यिक बैंक
  • भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्राधिकृत निजी क्षेत्र के अनुसूचित वाणिज्य बैंक तथा अनुसूचित स्मॉल फाइनेंस बैंक

Indira Mahila Shakti Udyam Protsahan Yojana के लाभ एवं विशेषताएं

  • राजस्थान सरकार द्वारा महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना को शुरू किया गया है।
  • वे सभी महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकती है जो स्वयं का रोजगार शुरू करना चाहती है।
  • इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना का लाभ व्यक्तिगत महिला एवं संस्थागत दोनों महिलाओं को दिया जाएगा।
  • उद्योग, सेवा, व्यापार, डेयरी, कृषि आधारित उद्यम आदि स्थापित करने के लिए IMSUPY के तहत ऋण की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
  • इस योजना का उच्चारण निष्पादन निदेशालय महिला अधिकारिता के अधीन जिला स्तरीय महिला अधिकारिता कार्यालय द्वारा किया जाएगा।
  • राज्य स्तर पर उचित रूप से क्रियान्वयन करने की जिम्मेदारी निदेशालय महिला अधिकारिता की होगी एवं पर्यवेक्षण हेतु नोडल एजेंसी को जिम्मेदार माना जाएगा।
  • इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के संचालन हेतु सरकार द्वारा 1000 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है।
  • राज्य सरकार द्वारा इस योजना के तहत सभी लाभार्थियों को ऋण राशि का 25% अनुदान दिया जाएगा। वहीं वंचित वर्ग से संबंधित लाभार्थियों को 30% अनुदान दिया जाएगा।
  • इस योजना के माध्यम से सभी पात्र महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार होगा और उनकी आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी।
  • यह योजना व्यावसायिक क्षेत्र को बढ़ावा देगी। जिससे राज्य में बेरोजगारी दर में कमी होगी।

इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के लिए पात्रता

  • इस योजना के लिए केवल राजस्थान राज्य की मूल निवासी महिलाएं ही आवेदन करने हेतु पात्र होगी।
  • वे सभी महिलाएं जो दुग्ध उत्पादन, डेयरी, कृषि आधारित, सेवा व्यापार से जुड़ी है आवेदन करने के लिए पात्र हैं।
  • आवेदन करने के लिए आवेदक महिला की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • महिलाओं को ग्रुप पंजीकरण करने के पश्चात ही ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा।
  • जो प्रोजेक्ट भूमि, भवन या अपने संसाधनों के संबंध में है उन सभी प्रोजेक्ट को स्वीकृति हेतु वरीयता दी जाएगी।
  • महिला एवं स्वयं सहायता समूह या इन समूह के कलेक्टर अथवा फेडरेशन की हालत में सहकारी अधिनियम के अंतर्गत उनको नियम के अनुसार पंजीकृत होना आवश्यक है।

राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना

संस्थागत आवेदकों हेतु पात्रता

  • इसके अंतर्गत महिला स्वयं सहायता समूह, क्लस्टर, फेडरेशन आदि के सभी सदस्यों को राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • राज्य सरकार के दिशा निर्देश अनुसार महिला स्वयं सहायता समूह, क्लस्टर, फेडरेशन नियम विनियम योजना के तहत गठित होना चाहिए।
  • स्वयं सहायता समूह, क्लस्टर, फेडरेशन आदि को राज्य सरकार के किसी भी विभाग या बैंक द्वारा डिफॉल्डर घोषित न किया गया हो।
  • जिनकी संस्था के गठन को 1 साल हो गया हो या गठन को 1 वर्ष की अवधि के उपरांत भी कम से कम 1 साल तक सक्रिय रूप से संचालित होना चाहिए। 1 साल की अवधि में बचत, पारंपरिक लेनदेन आदि का रिकॉर्ड भी संस्थाओं के पास होना चाहिए।
  • महिला स्वयं सहायता समूह, क्लस्टर, फेडरेशन से संबंधित समस्त सूचनाएं राज्य सरकार के पोर्टल पर उपलब्ध होनी चाहिए।
  • सहकारिता अधिनियम के अंतर्गत महिला स्वयं सहायता समूह के कलेक्टर अथवा फेडरेशन नियम के अनुरूप पंजीकृत होने चाहिए।

IMSUPY के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • प्रोजेक्ट रिपोर्ट
  • शैक्षणिक योग्यता दस्तावेज
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाता पासबुक

इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया

राजस्थान की इच्छुक महिलाएं जो खुद का उद्यम स्थापित करना चाहती है तो वे इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकती है। आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है जो कि कुछ इस प्रकार है।

  • सबसे पहले आपको महिला एवं बाल विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
Indira
Indira
  • क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जाएगा जहां पर आपको आवेदन करने तो दिशा निर्देश दिए गए होंगे।
  • दिशा निर्देश पढ़ने के बाद आपको आवेदन भरे के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • आपको आवेदन फॉर्म 7 चरणों में भरना होगा।
  • जैसे सामान्य विवरण, आवेदक का विवरण, आवेदक एवं कार्य स्थल का विवरण, प्रस्तावित परियोजना का विवरण, प्रस्तावित वित्तीय संस्था का विवरण, वरीयता क्रम में आने का आधार और दस्तावेज अपलोड एवं घोषणा
  • अब आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • अंत में आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • आवेदन के सत्यापित होने के बाद महिला के बैंक खाते में ऋण राशि भेज दी जाएगी।
  • इस प्रकार आप आसानी से इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैंं।

Indira Mahila Shakti Udyam Protsahan Yojana FAQs

इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना किस राज्य में शुरू किया गया है? इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना को राजस्थान राज्य में शुरू किया गया है। Indira Mahila Shakti Udyam Protsahan Yojana से क्या लाभ मिलेगा? Indira Mahila Shakti Udyam Protsahan Yojana से राज्य की महिलाओं को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के तहत महिलाओं को कितनी ऋण राशि उपलब्ध कराई जाएगी? इंदिरा महिला शक्ति उगम प्रोत्साहन योजना के तहत महिलाओं को 50 लाख रुपए से लेकर 1 करोड़ रुपए तक की ऋण राशि बैंकों के माध्यम से उपलब्ध करवाई जाएगी। राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को ऋण पर कितना अनुदान दिया जाएगा? राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को ऋण पर 25 से 30 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *