मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 – बेटियों की पढ़ाई के लिए ₹50000 की सहायता

Mukhyamantri Rajshri Yojana – राजस्थान सरकार द्वारा बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने एवं स्वास्थ्य और शैक्षणिक स्तर में सुधार करने के लिए मुख्यमंत्री राजश्री योजना को शुरू किया गया है। इस योजना का लाभ राज्य की उन सभी बालिकाओं को दिया जाएगा जिनका जन्म 1 जून 2016 के बाद हुआ है। राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से बालिकाओं के जन्म से लेकर 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई करने पर 50 हजार रुपए तक की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। यह आर्थिक सहायता राशि अलग-अलग किस्तों में बालिका के माता-पिता को या बालिका को दी जाएगी।

अगर आप भी राजस्थान के निवासी हैं और आपके यहां हाल ही में बेटी ने जन्म लिया है तो आप भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैंं। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मुख्यमंत्री राजश्री योजना क्या है? इसके उद्देश्य, लाभ एवं विशेषताएं, पात्रता और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराएंगे। इसलिए आपको यह आर्टिकल विस्तार पूर्वक अंत तक पढ़ना करना होगा। तो आईए जानते हैं मुख्यमंत्री राजश्री योजना के बारे में।

Mukhyamantri

Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024

बालिकाओं के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री राजश्री योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से 1 जून 2016 या इसके बाद राज्य के राज्य चिकित्सा संस्थान एवं जननी सुरक्षा योजना में शामिल निजी चिकित्सा संस्थानों में जीवित बालिका के जन्म से लेकर 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई करने तक राजस्थान सरकार द्वारा 50,000 रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। यह सहायता राशि लाभार्थी को 6 किस्तों में प्रदान की जाएगी। यह योजना बेटियों को समाज में समान रूप से अधिकार दिलाने और लिंग भेद को खत्म करने में मदद करेगी। इस योजना के माध्यम से बालिका के स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा की सुविधा का लाभ प्रदान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना का संचालन महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से किया जाएगा। यह योजना बालिकाओं के जन्म को प्रोत्साहित करने और बेटियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने की योजना है। Mukhyamantri Rajshri Yojana का लाभ प्राप्त करने के लिए पंजीकरण करवाना होगा। जिसके बाद ही इस योजना का लाभ मिल सकेगा।

राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना

https://twitter.com/TmAshoGehlot01/status/1495236938873581568

मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 के बारे में जानकारी

योजना का नाम Mukhyamantri Rajshri Yojana
शुरू की गई राजस्थान सरकार द्वारा
संबंधित विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग
लाभार्थी राज्य की बालिकाएं
उद्देश्य बालिकाओं के जन्म, पालन पोषण, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के मामले में होने वाले लिंग भेद को रोकना तथा बेहतर शिक्षा व स्वास्थ्य सुनिश्चित करना
सहायता राशि 50 हजार रुपए 6 के किस्तों में
राज्य राजस्थान
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://evaluation.rajasthan.gov.in

Mukhyamantri Rajshri Yojana का उद्देश्य

राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री राजश्री योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य में बालिकाओं के जन्म, पालन पोषण, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के मामले में होने वाले लिंग भेद को रोकना तथा बेहतर शिक्षा व बेहतर स्वास्थ्य सुनिश्चित करने हेतु 50,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करना है। ताकि बेटी के जन्म को प्रोत्साहित किया जा सके और उन्हें समाज में शिक्षित और सशक्त बनाया जा सके। यह योजना समाज में बेटियों के जन्म को लेकर लोगों की सोच में बदलाव लाने में सहायता करेगी। जिससे बालिका शिशु मृत्यु दर में कमी आएगी एवं लिंगानुपात में भी सुधार होगा।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशि का विवरण

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार द्वारा बेटियों को 50 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत प्रदान की जाने वाली सहायता राशि को बालिका के अभिभावकों को किस्तों के माध्यम से बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है। राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत प्रदान की जाने वाली 6 किस्तों की राशि का विवरण नीचे दिया गया है।

  • पहली किस्त – इस योजना के अंतर्गत पहली किस्त बालिका के जन्म पर दी जाती है। जिसकी राशि 2500 रुपए की होती है। यह राशि जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत देय राशि के अतिरिक्त है।
  • दूसरी किस्त – दूसरी किस्त भी 2500 रुपए की होती है जो बालिका के प्रथम जन्म दिवस पर यानी 1 साल तक सभी आवश्यक टीके लगवाने पर दी जाएगी।
  • तीसरी किस्त – तीसरी किस्त में 4,000 रुपए की राशि दी जाएगी जो किसी भी राजकीय विद्यालय में प्रथम कक्षा में प्रवेश लेने पर प्रदान की जाएगी।
  • चौथी किस्त – चौथी किस्त में 5,000 रुपए की राशि दी जाएगी जो किसी भी राजकीय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर मिलेगी।
  • पांचवी किस्त – बेटी जब राजकीय स्कूल की 10वीं कक्षा में प्रवेश लेगी तो उसे पांचवी किस्त के रूप में 11,000 रुपए की राशि दी जाएगी।
  • छठी किस्त – छठी किस्त के रूप में 25,000 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। जो बालिका के राजकीय विद्यालय के 12वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर मिलेगी। इस प्रकार कुल मिलाकर 50,000 रुपए की रकम 6 किस्तों में बेटी को प्राप्त हो सकेगी।

राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना

Mukhyamantri Rajshri Yojana से संबंधित दिशा निर्देश

  • Mukhyamantri Rajshri Yojana के तहत बालिका के जन्म से 1 वर्ष पूरे होने के बाद टीकाकरण हेतु आवेदन करने के उपरांत लाभार्थी बालिका के अभिभावक के बैंक खाते में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा राशि ट्रांसफर की जाएगी।
  • लाभार्थी बालिका को इस योजना के तहत जन्म के समय एक यूनिक आईडी नंबर प्रदान किया जाएगा।
  • मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत बालिका के अभिभावक को प्रथम एवं द्वितीय किस्त का लाभ लेने हेतु आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
  • स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किया गया ममता कार्ड द्वितीय किस्त का लाभ लेने हेतु अपलोड करना होगा।
  • पहली एवं दूसरी किस्त का लाभ शुभ लक्ष्मी योजना के तहत लाभार्थी को प्रदान किया जाएगा।
  • मातृ शिशु सुरक्षा कार्ड के साथ आवेदन करने के लिए अभिभावक को दो संतानों से संबंधित घोषणा पत्र को अपलोड करना होगा।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 के लाभ एवं विशेषताएं

  • राजस्थान सरकार द्वारा बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने उन्होंने समाज में शिक्षित और सशक्त बनने के लिए मुख्यमंत्री राजश्री योजना शुरू की गई है।
  • इस योजना के तहत राजस्थान सरकार द्वारा बेटियों को जन्म से लेकर 12वीं की पढ़ाई तक 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • यह मदद 6 चरणों में अलग-अलग राशि में दी जाएगी।
  • पहली किस्त बालिका के जन्म पर ही दी जाएगी।
  • Mukhyamantri Rajshri Yojana का लाभ 1 जून 2016 या उसके बाद जन्म लेने वाली बालिकाओं को ही दिया जाएगा।
  • राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली सहायता राशि लाभार्थी के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी।
  • इस योजना का संचालन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जाएगा। साथ ही समय-समय पर समुचित संशोधन व दिशा निर्देश को भी जारी किया जाएगा।
  • मुख्यमंत्री राजश्री योजना के माध्यम से संस्थागत प्रसव को बढ़ावा मिलेगा।
  • बालिकाओं के जन्म पर आर्थिक सहायता मिलने से समाज में सकारात्मक सोच विकसित होगी जिससे लड़कियों के जन्म पर खुशियां मनाई जाएगी।
  • यह योजना समाज में लड़कियों को हीन भावना से देखने वाले लोगों की सोच में बदलाव लाएगी। जिससे लिंगानुपात में भी सुधार होगा।
  • अगर तीसरी संतान भी बेटी हो तो शुरुआती दो किस्तों का लाभ माता-पिता को दिया जाएगा।
  • Mukhyamantri Rajshri Yojana के माध्यम से बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा और वह अपनी शिक्षा पूर्ण कर आत्मनिर्भर एवं सशक्त हो सकेगी।

राजस्थान आपकी बे टी योजना

राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लिए पात्रता

  • मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए केवल राजस्थान के मूल निवासी ही पात्र होंगे।
  • राज्य की वे सभी बालिकाएं इस योजना के लिए पात्र होगी जिनका जन्म 1 जून 2016 के बाद हुआ है।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए बालिका के माता-पिता के पास आधार या भामाशाह कार्ड होना अनिवार्य है।
  • यदि इस योजना के अंतर्गत किसी बेटी को एक या दो कि मिल चुकी है और उसके बाद किसी वजह से उसकी मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में उसके माता-पिता को संतान के तौर पर अगर फिर से बेटी पैदा होती है तो उसे इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • बालिका का जन्म या तो राज्य के राजकीय अस्पताल में होना चाहिए या फिर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिकृत निजी चिकित्सा संस्थान में हुआ हो।
  • प्रथम और द्वितीय किस्त का लाभ उन्ही बालिकाओं को दिया जाएगा जिनका जन्म संस्थागत प्रसव में हुआ है।
  • बालिका की शिक्षा राज्य सरकार द्वारा संचालित शिक्षण संस्थान में होनी चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज
  • माता-पिता का आधार कार्ड
  • माता-पिता की जीवित न होने की स्थिति में उनका मृत्यु प्रमाण पत्र
  • बालिका का आधार कार्ड
  • माता-पिता का भामाशाह कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्ड
  • दो सांतनो संबंधित स्व घोषणा पत्र
  • ममता कार्ड
  • विद्यालय प्रवेश का प्रमाण पत्र
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाता पासबुक

राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया

  • राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको सरकारी अस्पताल या फिर जननी सुरक्षा योजना के साथ पंजीकृत अस्पताल में जाना होगा।
  • इसके अलावा आप स्वास्थ्य अधिकारी, कलेक्टर कार्यालय या फिर जिला परिषद अथवा ग्राम पंचायत से भी संपर्क कर सकते हैंं।
  • किसी एक से संपर्क करने के बाद आपको मुख्यमंत्री राजश्री योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद आपको उसमें पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको आवेदन फॉर्म के साथ मांगे गए जरूरी दस्तावेजों को संलग्न करना होगा।
  • सारी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद आपको यह आवेदन फॉर्म वापस वहीं जमा कर देना होगा जहां से अपने प्राप्त किया था।
  • आपके आवेदन फॉर्म और दस्तावेजों की जांच की जाएगी। सही पाए जाने पर आपको योजना में शामिल कर लाभ दिया जाएगा।
  • इस प्रकार आपकी Rajasthan Mukhyamantri Rajshri Yojana के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Mukhyamantri Rajshri Yojana FAQs

मुख्यमंत्री राजश्री योजना किस राज्य में संचालित किया जा रहा है? Mukhyamantri Rajshri Yojana को राजस्थान राज्य में संचालित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ किसे मिलेगा? मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ राजस्थान की बालिकाओं को मिलेगा। राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत कितने रुपए की आर्थिक सहायता राशि मिलेगी? राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत बेटी के जन्म से लेकर कक्षा 12वीं तक 50,000 रुपए की आर्थिक सहायता राशि मिलेगी। Mukhyamantri Rajshri Yojana का हेल्पलाइन नंबर क्या है? Mukhyamantri Rajshri Yojana का हेल्पलाइन नंबर 18001806127 हैं। इस टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर आप इस योजना के बारे में जानकारी या फिर अपनी शिकायत को दर्ज करवा सकते हैंं।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *