बिहार समग्र अलंकारी मत्स्यिकी योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, लाभ, पात्रता

Bihar Samagra Alankari Matsyaki Yojana – आजकल आप देख रहे होंगे कि घरों, दफ्तरों, हॉस्पिटलों एवं शॉपिंग मॉल्स में फैशन के तौर पर अलंकारी (सजावटी) मछलियों के टैंक रखने का प्रचालान सा चल गया है। जिसके कारण बाजार में अलंकारी मछलियों का व्यापार अपने पैर पसार रहा है। इसी बात को मद्देनजर रखते हुए बिहार सरकार ने अपने राज्य में अलंकारी थोक, खुदरा, ब्रीड, शौकिया पालनकर्ता आदि को आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए बिहार समग्र अलंकारी मत्सियकी योजना की शुरुआत की है। ताकि राज्य में अलंकारी मछलियों के कारोबार को सतत और टिकाऊ बनाया जा सके। तो आइए और हमारे इस लेख को पढ़कर जानिए कि क्या है Bihar Samagra Alankari Matsyaki Yojana 2024? और आप किस प्रकार इस योजना के तहत आवेदन करके इसका लाभ उठा सकते हैंं।

Bihar

Bihar Samagra Alankari Matsyaki Yojana 2024

बिहार सरकार द्वारा अपने राज्य में अलंकारी मछलियों के कारोबार को बढ़ावा देने के लिए बिहार समग्र अलंकारी मत्स्यिकी योजना को लागू किया है। मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार की अधिकारिक वेबसाइट पर योजना के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए आवेदन आमंत्रित कर दिए गए हैं। इस योजना के तहत अलंकारी थोक, खुदरा, ब्रीडर, शौकिया पालनकर्ता आदि को अलंकारी मछलियों के कारोबार स्थापित करने पर अनुदान दिया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा इस योजना का सुचारु रुप से संचालन करने के लिए 4 करोड़ 80 लाख 34 हजार रुपए का बजट निर्धारित किया गया है। इस योजना को राज्य के सभी जिलों के निजी क्षेत्रों में लागू किया गया है। Bihar Samagra Alankari Matsyaki Yojana 2024 के तहत जो भी इच्छुक नागरिक अपना आवेदन करना चाहते हैं वह जल्द से जल्द fisheries.bihar.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर दे।

Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana

बिहार समग्र अलंकारी मत्स्यिकी योजना के बारे में जानकारी

योजना का नाम Bihar Samagra Alankari Matsyaki Yojana
शुरू की गई बिहार सरकार द्वारा
संबंधित विभाग मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार
लाभार्थी अलंकारी थोक, खुदरा, ब्रीडर, शौकिया पालनकर्ता
उद्देश्य अलंकारी मछलियों के कारोबार को सतत और टिकाऊ बनाना
साल 2024
योजना की श्रेणी राज्य सरकार योजना
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइट http://fisheries.bihar.gov.in

Samagra Alankari Matsyaki Yojana के तहत दिए जाने वाला अनुदान

क्रम संख्या योजना के अवयव इकाई लागत अनुदान राशि
1 थोक अलंकारी मत्स्य संवर्द्धन एवं विपणन योजना 12.26/- लाख सं0 प्रमंडल स्तर अन्य वर्ग के लिए 50 प्रतिशत अनुदान तथा अति पिछड़ा वर्ग / अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लिए 70 प्रतिशत अनुदान देय होगा।
2 अलंकारी मत्स्य प्रजजन इकाई योजना 11.50/- लाख सं0 जिला स्तर
3 अलंकारी मत्स्य इकाई सहायता योजना 1.56/- लाख सं0 जिला स्तर

Pashu Shed Yojana Bihar

समग्र अलंकारी मत्स्यिकी योजना बिहार का उद्देश्य

इस योजना को राज्य में शुरू करने का मुख्य उद्देश्य अलंकारी थोक, खुदरा, ब्रीडर, शौकिया पालनकर्ता को वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाना है। ताकि राज्य में सजावटी (अलंकारी) मछलियों के व्यापार को टिकाऊ बनाकर रोजगार के अवसर उत्पन्न करवाए जा सके। समग्र अलंकारी मत्स्यिकी योजना बिहार के माध्यम से अलंकारी मछलियों के व्यापार से जुड़े अन्य वर्ग के आवेदकों को मछली पालन के लिए तालाब निर्माण करवाने पर 50% अनुदान दिया जाएगा और SC/ST वर्ग के आवेदकों को 50 से 70% तक का अनुदान दिया जाएगा। जिससे इच्छुक व्यक्ति आसानी से इस व्यापार को कर सके और उन्हें ज्यादा आर्थिक दबाव न झेलना पड़े। Bihar Samagra Alankari Matsyaki Yojana 2024 का मुख्य उद्देश्य विशेष तौर पर अलंकारी थोक, खुदरा, ब्रीडर, शौकिया पालनकर्ता, वयवसायी को अलंकारी आधारभूत, संरचना एवं संवर्धन इकाइयों का सुदृढ़ीकरण और इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को सहायता पहुंचाकर इस कारोबार को सतत एवं टिकाऊ बनाना है।

Samagra Alankari Matsyaki Yojana Bihar के लाभ एवं विशेषताएं

  • बिहार सरकार द्वारा अपने राज्य में सजावटी मछलियों के व्यापार को टिकाऊ बनाने के लिए समग्र अलंकारी मत्स्यिकी योजना बिहार को शुरू किया गया है।
  • इस योजना के तहत राज्य के जो इच्छुक अलंकारी थोक,शौकिया पालनकर्ता, खुदरा, ब्रीडर और व्यवसायी अलंकारी मछलियों का व्यापार करना चाहते हैं उन्हें अलंकारी मछली पालन के लिए तालाब निर्माण करवाने पर अनुदान दिया जाएगा।
  • इस योजना के तहत अन्य वर्ग के आवेदकों को 50% अनुदान देय है और SC/ST वर्ग के आवेदकों को 50 से 70% अनुदान देय है।
  • Bihar Samagra Alankari Matsyaki Yojana के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन रखा गया है। जिससे आवेदकों के समय और पैसों की बचत हो सके।
  • लाभार्थियों को इस योजना के तहत प्रदान की जाने वाली अनुदान राशि सीधे उनके बैंक खाते में ऑनलाइन माध्यम से हस्तांतरित की जाएगी। इसलिए आवेदक का बैंक खाता होना चाहिए जो आधार कार्ड से लिंक हो।
  • राज्य के सभी जिलों के निजी क्षेत्रों में इस योजना को लागू किया जाएगा।
  • यह योजना राज्य में अलंकारी मछलियों के व्यापार को बढ़ावा देगी। जिससे राज्य में रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे।

बिहार समग्र अलंकारी मत्स्यिकी योजना के तहत पात्रता

  • आवेदनकर्ता को बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।
  • इस योजना के अनुसार अलंकारी मछली पालन के लिए आवेदक के पास खुद के नाम भूमि होनी चाहिए जिसपर भूमि पर मछली पालने हेतु तालाब का निर्माण करवाया जा सके।
  • आवेदक का किसी भी बैंक में अपना एक बैंक खाता होना चाहिए।

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना

महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आवेदक का फोटो युक्त पहचान पत्र
  • अघतन (Latest) राजस्व रसीद
  • आवेदक के भूमि स्वामित्व का प्रमाण पत्र
  • लीज (9 साल) एकरारनामा यानी एग्रीमेंट (1000 रु.) नन जुडिसियल स्टांप कर ली गई
  • मत्स्य पालन के लिए भूमि पर निर्मित तालाब और जमीन का नक्शा
  • आवेदक का एक्टिव मोबाइल नंबर
  • बैंक खाते का विवरण
  • जाति प्रमाण पत्र

बिहार समग्र अलंकारी मत्स्यिकी योजना 2024 के तहत आवेदन कैसे करें?

  • आवेदक को सबसे पहले बिहार राज्य के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की Official Website पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का Home Page खुलकर आ जाएगा।
Bihar
  • वेबसाइट के Home Page पर वित्तीय वर्ष (2024-25) की योजनाओं के लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें का लिंक दिखाई देगा। आपको इस लिंक पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेगे आपके सामने एक नया पेज Open होकर आ जाएगा।,
  • अब इस नए पेज पर आपको आवेदन हेतु पंजीकरण करना अनिवार्य है का लिंक दिखाई देगा आपको इस लिंक पर क्लिक करना है।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने योजना का login फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • इस लॉगिन फॉर्म में दिए गए लिंक नया पंजीकरण पर आप क्लिक करें।
  • अब आपके सामने मछली पालन योजनाओं हेतु पंजीकरण का एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जायेगा।
  • इस फॉर्म में मांगी गयी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़कर सावधानी से ध्यानपूर्वक भरें।
  • अब ओटीपी भेजें के बटन पर क्लिक करें। जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी कोड आएगा।
  • अब आप OTP कोड को डालकर वेरीफाई करें।
  • OTP वेरीफाई होने के बाद कैप्चा कोड डालकर Submit के बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार से आप बिहार समग्र अलंकारी मत्स्यिकी योजना के लिए आवेदन