मध्यप्रदेश भू नक्शा 2024 ऑनलाइन चेक कैसे करें ? MP Bhu Naksha

Bhu Naksha MP – मध्य प्रदेश के निवासियों के लिए भू नक्शा मध्यप्रदेश देखने की सुविधा को ऑनलाइन कर दिया गया है। यह सुविधा landrecords.mp.gov.in पर बिल्कुल निशुल्क दी जा रही है। प्रदेश के नागरिक इस पोर्टल पर जाकर अपनी भूमि के नक्शे को देखने के साथ-साथ डाउनलोड भी कर सकते हैंं। अगर आप मध्य प्रदेश के निवासी होंगे, तो अब आप यह जानने के इच्छुक होंगे कि किस प्रकार हम अपनी जमीन या भूमि के नक्शे को ऑनलाइन देख सकते हैंं। इसके लिए आपको हमारे इस आर्टिकल को नीचे तक पढ़ना होगा। क्योंकि हम आपको अपने इस आर्टिकल में नीचे Bhu Naksha MP को ऑनलाइन देखना और इससे जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में विस्तारपूर्वक बताने जा रहे हैं।

Bhu

Bhu Naksha MP Land Record 2024

देशभर के सभी भू स्वामियों को उनकी भूमि का नक्शा देखने की जरूरत पड़ती रहती है। क्योंकि भूमि को लेकर आस-पास के नागरिकों में आपसी मतभेद चलते रहते हैं जैसे- कि उनकी भूमि कहां से कहां तक की है, कहीं उनकी भूमि पर पास वाले भूमि मालिक ने कब्जा तो नहीं कर लिया है आदि। ऐसी स्थितियों में विवाद निपटाने के लिए भूमि का नक्शा देखा जाता है। जिसके लिए पहले नागरिकों को तहसील या सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते हैं। परंतु अब मध्य प्रदेश सरकार ने अपने राज्य के नागरिकों के लिए भू नक्शा मध्यप्रदेश देखने की सुविधा को ऑनलाइन कर दिया है।

प्रदेश का कोई भी जमीन मालिक अब अपने घर बैठे ही अपनी जमीन (Land) की भौगोलिक स्थिति आसानी से देख सकते हैंं और अपनी जमीन की स्थिति को स्पष्ट कर सकता है। इसके अलावा भूमि की खरीद, निर्माण, बिक्री में भी Bhu-Naksha Madhya Pradesh ऑनलाइन होने से नागरिकों को बहुत सहायता मिल रही है।

MP Bhulekh

भू नक्शा मध्यप्रदेश के बारे में जानकारी

आर्टिकल का विषय Bhu Naksha Madhya Pradesh
शुरू किया गया राजस्व विभाग द्वारा
लाभार्थी मध्य प्रदेश के भू-स्वामी
उद्देश्य ऑनलाइन भू नक्शा देखने की सुविधा प्रदान
साल 2024
राज्य मध्य प्रदेश
टोल फ्री नंबर/हेल्पलाइन नंबर 077-4291604/4289969/4295303
अधिकारिक वेबसाइट http://landrecords.mp.gov.in/

Bhu Naksha MP का मुख्य उद्देश्य

Bhu Naksha Madhya Pradesh को ऑनलाइन करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के जमीन मालिकों को घर बैठे ही इंटरनेट के माध्यम से उनकी जमीन की भौगोलिक स्थिति की जानकारी प्रदान करना है।‌ ताकि उन्हें अपनी जमीन के भू नक्शे को देखने के लिए तहसील या सरकारी कार्यालयों की लंबी-लंबी लाइनों में जाकर खड़ा ना होना पड़े। प्रदेश के नागरिक अब आसानी से भू नक्शा मध्यप्रदेश‌ की ऑनलाइन जांच करके अपनी जमीन के आकार और प्रकार की सही जानकारी प्राप्त करके जमीन पर अपना स्वामित्व जमा सकते हैंं।

इस सुविधा से प्रदेश के ग्रामीण लोगों और किसानों को बहुत फायदा हो रहा है। क्योंकि अधिकतर देखा गया है कि ग्रामीण लोगों और किसानों के सामने जमीन ‌से संबंधित विवाद आते रहते हैं। इन विवादों का निपटारा करने के लिए जमीन के नक्शे की जरूरत पड़ती है और अब इस ऑनलाइन सेवा के माध्यम से ग्रामीण इलाकों के नागरिक/किसान आसानी से कहीं जाए बिना जमीन नक्शे को ऑनलाइन देख और डाउनलोड कर रहे हैं जिससे उन्हें जमीन से जुड़े विवाद निपटाने में बहुत आसानी हो रही है।

MP E Uparjan

Bhu Naksha MP के लाभ

  • राजस्व विभाग, मध्यप्रदेश के द्वारा राज्य के सभी भू स्वामियों के उनकी भूमि से जुड़े नक्शे को देखने और डाउनलोड करने की सुविधा को ऑनलाइन कर दिया गया है।
  • इससे पहले राज्य के नागरिकों को भूमि का नक्शा देखने के लिए तहसील या सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे। जिससे उनके समय और पैसे दोनों की बर्बादी होती थी।
  • भू नक्शा मध्यप्रदेश के द्वारा अब राज्य का कोई भी भू-स्वामी अपने घर बैठे ही आसानी से मिनटों में मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से अपने भूमि के नक्शे को देख सकता है।
  • इसके माध्यम से नागरिकों को भूमि की खरीद, निर्माण एवं बिक्री में भी आसानी हो रही है।
  • Bhu Naksha MP ऑनलाइन होने की वजह से मध्य प्रदेश के सभी जिलों के सरकारी कार्यालयों एवं तहसीलों की कार्यप्रणाली में भी पारदर्शिता आ गई है।

मध्य प्रदेश के किन-किन जिलों के भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है।

राजस्व विभाग, मध्य प्रदेश के http://www.landrecords.mp.gov.in/ पोर्टल पर नीचे दिए गए सभी जिलों के भू नक्शे ऑनलाइन उपलब्ध है।

क्रमांक संख्या जिले का नाम क्रमांक संख्या जिले का नाम
1 आगर मालवा (Agar Malwa) 27 पन्ना (Panna)
2 अलीराजपुर (Alirajpur) 28 हरदा (Harda)
3 अनूपपुर (Anuppur) 29 शिवपुरी (Shivpuri)
4 अशोकनगर (AshokNagar) 30 होशंगाबाद (Hoshangabad)
5 बड़वानी (Barwani) 31 सीधी (Sidhi)
6 बेतूल (Betul) 32 नीमच (Neemach)
7 भिण्‍ड (Bhind) 33 धार (Dhar)
8 जबलपुर (Jabalpur) 34 डिंडौरी (Dindori)
9 टीकमगढ़ (Tikamgarh) 35 सागर (Sagar)
10 उज्जैन (Ujjain) 36 सतना (Satna)
11 झाबुआ (Jhabua) 37 सीहोर (Sehore)
12 रतलाम (Ratlam) 38 सिवनी (Seoni)
13 रीवा (Rewa) 39 शहडोल (Shahdol)
14 राजगढ़ (Rajgarh) 40 सीधी (Sidhi)
15 रायसेन (Raisen) 41 ग्वालियर (Gwalior)
16 दमोह (Damoh) 42 श्योपुर (Sheopur)
17 देवास (Dewas) 43 शाजापुर (Shajapur)
18 दतिया (Datia) 44 छतरपुर (Chhatarpur)
19 भोपाल (Bhopal) 45 छिंदवाड़ा (Chhindwara)
20 बालाघाट (Balaghat) 46 गुना (Guna)
21 खण्‍डवा (Khandwa) 47 डिंडौरी (Dindori)
22 खरगौन (Khargone) 48 ग्वालियर (Gwalior
23 मंडला (Mandla)
24 मंदसौर (Mandsaur)
25 मुरैना (Moraina)
25 भिण्‍ड (Bhind)

Samagra ID Download

भू नक्शा मध्यप्रदेश ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको भू नक्शा मध्यप्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आ जाएगा।
"
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको नक्शा (अक्श) का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने अगला पेज खुलकर आ जाएगा।
  • इस पेज पर आपको अपने जिले, तहसील एवं गांव का चयन करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक ओर नया पेज खुलकर आ जाएगा जिस पर आपको अपना प्लॉट, खेत या जमीन का खसरा नंबर दर्ज करना है।
  • खसरा नंबर दर्ज करने के बाद आपको जमा करें के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर बाई ओर भूस्वामी का विवरण और दाई और भूमि का नक्शा प्रदर्शित हो जाएगा। आप भूनक्शा को अपने ब्राउज़र के प्रिंट ऑप्शन पर जाकर सेव पीडीएफ फाइल विकल्प का चयन करके डाउनलोड भी कर सकते हैंं।
  • इस प्रकार आप भू नक्शा और भूमि से जुड़ी जानकारी देख सकते हैंं