पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोजगार 2024। ऑनलाइन आवेदन, पंजीकरण प्रक्रिया

Apni Gaddi Apna Rozgar Yojana को राज्य सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओ को रोजगार प्रदान करने के लिए शुरू करने जा रहे है। इस योजना के अंतर्गत पंजाब के बेरोजगार युवाओ(Unemployed youth of punjab ) को 3 पहिया या 4 पहिया वाहन खरीदने पर सरकार द्वारा 15 % की सब्सिडी (15% subsidy will be provided by the government for purchasing 3 wheelers or 4 wheelers.) प्रदान की जाएगी। वाहन खरीदने के लिए बाकी पैसा पंजाब राज्य सहकारी बैंक से लोन के रुप में उपलब्ध कराया जाएगा। अपनी गाड़ी अपना रोजगार 2024 के तहत सभी बेरोजगार युवाओ वाहन खरीब कर खुद का रोजगार शुरू कर सकते हैं और अच्छी आमदनी अर्जित कर सकते हैं।

Apni

Punjab Apni Gaddi Apna Rozgar 2024

पंजाब राज्य सरकार द्वारा अपनी गाड़ी अपना रोज़गार योजना 2024 के तौर-तरीकों पर काम किया गया है। महाराष्ट्र, कर्णाटक और पश्चिम बंगाल आदि राज्यों में यह योजना शुरू हो चुकी है इसलिए पंजाब सरकार महाराष्ट्र, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों के मॉडल का अध्ययन किया जा रहा है। जहाँ स्वरोजगार के लिए वाहनों के खरीदने पर सरकार द्वारा सब्सिडी दी जा रही है। पंजाब के सभी बेरोजगार युवा अब Punjab Apni Gadi Apna Rojgar 2024के तहत 3 पहिया / 4 पहिया वाहनों की खरीद के लिए ऋण पर सब्सिडी का लाभ(Can avail loan subsidy for purchase of 3 wheeler / 4 wheelers ) उठा सकते हैंं।इस योजना के ज़रिये आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के लोगो को मार्जिन मनी की व्यवस्था प्राप्त होगी।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना

पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोजगार 2024का उद्देश्य

जैसे की आप लोग जानते है कि पंजाब में बहुत से ऐसे लोग है जो शिक्षित तो है लेकिन बेरोजगार है और आर्थिक रूप से कमज़ोर होने के कारण वह अपना खुद का रोजगार भी शुरू नहीं कर पाते इन समस्याओ को देखते हुए पंजाब सरकार ने Apni Gaddi Apna Rozgar नाम की योजना को शुरू करने का फैसला लिया है। इस योजना के अंतर्गत युवाओ को खुद का वाहन खरीदने के लिए सब्सिडी प्रदान करना। जिससे वह अपना खुद की गाड़ी खरीदकर रोजगार कर सके और अपनी आजीविका कमा सके। इस पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोजगार 2024के ज़रिये पंजाब के बेरोजगार युवाओ के लिए रोजगार के अवसर प्रदान कर सके।

Apni Gaddi Apna
Rozgar योजना में वाहनों की जिला वार संख्या

जिले के नाम वाहनों की संख्या
मोहाली और फतेहगढ़ साहिब सहित रोपड़ क्लस्टर 400
लुधिआना 100
पटिआला 50
अमृतसर 50

PM Modi Yojana

अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना 2024 के लाभ

पंजाब
के बेरोजगार युवाओ को 3 पहिया और 4 पहिया वाहन पर निम्न प्रकार
से सब्सिडी प्रदान की जाएगी। जैसे
की हमने नीचे दी हुई है
आप इसे विस्तारपूर्वक पढ़े और लाभ उठाये

  • 4 पहिया वाहन (4 wheelers ) – चार पहिया वाहन या 75000 रूपये की कुल “ऑन रोड” लागत का 15% (जो भी कम हो)
  • 3 पहिया वाहन (3 wheelers) – तीन पहिया वाहन या 50000 रूपये की कुल “ऑन रोड” लागत का 15% (जो भी कम हो)
  • इस पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना 2024 के अंतर्गत कुल लागत का 15% बेरोजगार उम्मीदवार द्वारा वहन किया जाना है।
  • शेष राशि पंजाब राज्य सहकारी बैंक द्वारा वित्तपोषित की जाएगी।
  • इस योजना का लाभ पंजाब के सिर्फ बेरोजगार युवाओ को ही प्रदान किया जायेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति (SC) श्रेणी के आवेदकों के लिए कुल वाहनों के 30% ऋण आरक्षित किए गए हैं।

Selection Criteria Apni Gaddi Apna Rozgar Yojana

आवेदकों
का चयन मेरिट के आधार पर
किया जाएगा यानी कुल 100 अंकों में से प्राप्त अंकों
के आधार पर किया जायेगा।

शैक्षिक
योग्यता (Educational
Qualification)

शेक्षिता अंक
8th पास 20
10th पास 25
12th पास 30
स्नातक स्तर पास 35

ड्राइविंग अनुभव (Driving
Experience)

लाइसेंस होल्डिंग अवधि अंक
0 से 3 साल 20
3 साल से 6 साल तक 25
6 साल से 9 साल तक 30
9 साल से अधिक 35

Punjab Apni Gadi Apna Rozgar Scheme 2024 की पात्रता

  • इस
    योजना के अंतर्गत आवेदन
    करने वाला आवेदक पंजाब का स्थायी निवासी
    होना चाहिए।
  • आवेदक
    की आयु 21 से 45 वर्ष के मध्य होनी
    चाहिए।
  • आवेदक के पास वाणिज्यिक 4 पहिया या 3 पहिया वाहनों के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
  • लाभार्थी को गद्दी चलानी आनी चाहिए।

Punjab Ration Card List

पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोजगार 2024आवेदन कैसे करे ?

पंजाब के जो इच्छुक लाभार्थी इस Punjab Apni Gaddi Apna Rozgar 2024के तहत आवेदन करना चाहते है तो उन्हें अभी इंतज़ार करना होगा। क्योकि अभी इस योजना को शुरू करने के फैसला लिया है अभी इसे शुरू नहीं किया गया है जैसे ही इस योजना को शुरू करके आवेदन की प्रक्रिया को आरम्भ कर दिया जायेगा। हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से बता देंगे और आप इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं और इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।