गार्गी पुरस्कार आवेदन 2024 – Rajasthan Gargi Puraskar Yojana Apply

Gargi Puraskar की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जा रहा है । इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन आवेदन के लिए ऑनलाइन पोर्टल को शुरू करने जा रही है। इस योजना के अंतर्गत कुछ दिनों बाद राजस्थान के छात्राओं को पुरुस्कार प्राप्त करने के लिए ऑफलाइन आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी अब छात्र छात्राये घर बैठे ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे और इस योजना का लाभ ऑनलाइन उठा सकते हैं। राजस्थान के छात्र छात्राओं आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से राजस्थान गार्गी पुरस्कार 2024 से जुड़ी सभी जानकारी प्रदान करने जा रहे है अतः हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Gargi

Rajasthan Gargi Puraskar Yojana 2024

इस योजना के अंतर्गत राज्य की जो छात्राये माध्यमिक स्तर पर 10 वी कक्षा की परीक्षा में 75 % अंको या उससे अधिक अंको से उत्तीर्ण होने पर (Passing 75% marks or more in 10th standard examination ) और अगली कक्षा में प्रवेश लेने पर उन्हें राज्य सरकार द्वारा 3000 रूपये पुरुस्कार राशि के रूप में प्रदान (3000 rupees as prize money ) किये जायेगे तथा 12 की परीक्षा में 75 % अंक प्राप्त करने वाले (Passing 75% marks or more in 12 th standard examination ) विधार्थियो को5000 रूपये पुरुस्कार राशि (Five thousand rupess ) के रूप में प्रदान किये जायेगे। पुरस्कार राशि का लाभ लेने के लिए 11वीं तथा 12वीं कक्षा में प्रवेश लेना आवश्यक है। यदि कोई छात्रा दसवीं कक्षा के बाद 11वीं में प्रवेश नहीं लेती है तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना

राजस्थान गार्गी पुरस्कार के बारे में जानकारी

योजना का नाम Gargi Puraskar
इनके द्वारा लॉन्च की गयी राजस्थान सरकार द्वारा
लाभार्थी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10 वी तथा 12 वी छात्राये
दी जान वाली धनराशि 10
वी पास छात्रा को 3000 रूपये, 12 वी पास छात्रा को 5000 रूपये
ऑफिसियल वेबसाइट http://rajsanskrit.nic.in/

Rajasthan Gargi Puraskar का उद्देश्य

जैसे की आप लोग जानते है कि राज्य में बहुत सी ऐसी छात्राये है जो आर्थिक रूप से कमज़ोर होने के कारण अधिक नहीं पढ़ पाती और बहुत से ऐसे भी लोग है जो लड़का और लड़कियों में भेद भाव रखते है और लड़कियों को अधिक नहीं पढ़ाते है इस समस्या को देखते हुए राज्य सरकार ने लोगों का लड़कियों के प्रति भेद-भाव को देखते हुए राज्य सरकार ने राजस्थान गार्गी पुरस्कार स्कीम को शुरू किया था। इस योजना का मुख्य उद्देश्य राजस्थान लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा तथा उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना। इस योजना के ज़रिये लड़कियों को अधिक अंक लाने पर प्रोत्साहन धनराशि प्रदान करना।

गार्गी पुरस्कार स्कीम 2024 के लाभ

  • इस योजना का लाभ राजस्थान शिक्षा बोर्ड में 10 वी तथा 12 वी कक्षा में पढ़ने वाली लड़कियों को दिया जायेगा।
  • राजस्थान की लड़कियों को 10 वी कक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक नंबर प्राप्त करने पर 3000 रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी और 12 वी कक्षा की परीक्षा में 75 % अंक या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली लड़कियों को 5000 रूपये की धनरशि प्रदान की जाएगी।
  • इससे लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा मिला है।
  • इस योजना के ज़रिये राज्य की अधिक से अधिक लड़कियों को उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सहायता राशि छात्राओं को चेक के माध्यम से दी जाएगी।

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना

Gargi Puraskar आवेदन 2024 के दस्तावेज़ (पात्रता )

  • आवेदिका राजस्थान की स्थायी निवासी होनी चाहिए।
  • आवेदिका के 10 वी तथा 12 वी कक्षा की परीक्षा में 75 % या इससे अधिक अंक होने चाहिए।
  • इस योजना का लाभ सभी वर्ग की लड़कियों उठा सकती है।
  • छात्रा के पास स्कूल से प्राप्त प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • आवेदिका का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता विवरण
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

ऑनलाइन आवेदन से जुड़े कुछ आवश्यक निर्देश

  • आवेदन पत्र में बालिका से संबंधित पूरा विवरण आएगा जैसे कि जहां से उसने अध्ययन किया था या फिर इस वक्त अध्ययन कर रही है।
  • बालिका के बैंक खाते का विवरण भी आवेदन पत्र में आएगा तथा रद्द किए गए चेक/या फिर बैंक पासबुक के प्रथम पेज की सॉफ्ट कॉपी अटैच करनी होगी। जिसका साइज 100 केवी से कम होना चाहिए तथा वे जेपीजी या फिर पीएनजी फॉरमैट में होनी चाहिए।
  • बैंक खाता बालिका के नाम से होना अनिवार्य है।
  • टेंथ ट्वेल्थ की मार्कशीट।
  • आवेदन पत्र में टेक्स्ट इंग्लिश में भरना होगा।
  • सभी जानकारी को आप को बहुत ध्यान से भरना होगा क्योंकि सबमिट करने के बाद फिर आप कोई भी जानकारी नहीं बदल सकते।
  • आवेदन पत्र सबमिट होने के बाद आपको एप्लीकेशन नंबर आपके मोबाइल नंबर पर s.m.s. के माध्यम से भेज दिया जाएगा। आपको इस एप्लीकेशन नंबर को भविष्य के लिए सुरक्षित करके रखना होगा।

Rajasthan Gargi Puraskar चयन प्रक्रिया

सीनियर वर्ग

  • जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं बालिकाओं को बालिका शिक्षा फाउंडेशन द्वारा उनकी बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने पर प्रोत्साहन प्रदान किया जाता है।
  • यह प्रोत्साहन गार्गी पुरस्कार के माध्यम से प्रदान किया जाता है।
  • गार्गी पुरस्कार सीनियर तथा जूनियर वर्ग के अंतर्गत प्रदान किया जाता है।
  • गार्गी पुरस्कार सीनियर वर्ग के लिए प्रवेशिका परीक्षा में 75% या फिर से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाली छात्राएं इस पुरस्कार की पात्र होंगी।
  • ऐसी सभी छात्राओं की सूची जिन्होंने अपनी बोर्ड परीक्षा में 75% या फिर उससे ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं मध्यमिक शिक्षा बोर्ड से मंगवाई जाती है।
  • यह सूची बालिका शिक्षा फाउंडेशन को भेजी जाती है।
  • इसके पश्चात यह प्रोत्साहन की राशि जिले के जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रतिवर्ष बसंत पंचमी के दिन बालिकाओं को वितरित की जाती है।
  • पुरस्कार वितरित करने का स्थान विभाग द्वारा चिन्हित किया जाता है।
  • इसके पश्चात संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी स्थान की सूचना पात्र छात्राओं को प्रदान करते हैं।
  • छात्रा से एक प्रपत्र भी भरवाया जाता है जिसे छात्राओं को अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य से प्रमाणित करवाना होता है एवं जिला शिक्षा अधिकारी के पास जमा करना होता है।
  • इस प्रपत्र के माध्यम से पुरस्कार की पात्रता प्रमाणित की जाती है।
  • इस पुरस्कार के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि किस्तों में प्रदान की जाती है।
  • पहली किस्त उन छात्राओं को मिलेगी जिन्होंने प्रवेशिका परीक्षा में 75% अंक या फिर उससे ज्यादा प्राप्त किए हैं और अपनी शिक्षा अगले सत्र में जारी रखी है।
  • वह सभी छात्रा जो कनिष्ठ उपाध्याय में अध्ययनरत रहती है उन्हें दूसरी किस्त का भुगतान किया जाता है परंतु वह छात्राएं जो अपनी शिक्षा जारी नहीं रखती हैं उन्हें यह पुरस्कार नहीं प्रदान किया जाएगा।

राजस्थान जन सूचना पोर्टल

जूनियर वर्ग

  • गार्गी पुरस्कार जूनियर वर्ग की पात्र संस्कृत शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित अष्टम बोर्ड परीक्षा की छात्रा होगी।
  • यह पुरस्कार केवल उस छात्रा को प्रदान किया जाएगा जो पंचायत समिति स्तर एवं जिला मुख्यालय स्तर पर समवर्धक अंक प्राप्त करती है।
  • संबंधित संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी द्वारा छात्र-छात्राओं का नाम बालिका शिक्षा फाउंडेशन में पहुंचाया जाएगा।
  • इसके पश्चात बालिका शिक्षा फाउंडेशन द्वारा परीक्षण किया जाएगा और छात्राओं को चिन्हित किया जाएगा।
  • इसके बाद बालिका शिक्षा फाउंडेशन द्वारा चिन्हित छात्राओं की सूची और पुरस्कार राशि जिला शिक्षा अधिकारी को भिजवाई जाएगी।
  • जिला शिक्षा अधिकारी यह राशि पात्र छात्राओं को वितरित करेंगे।
  • गार्गी पुरस्कार जूनियर वर्ग की प्रोत्साहन राशि केवल उन्हीं छात्राओं को प्रदान की जाएगी जो कक्षा नाम 9 में अध्ययनरत है कक्षा 9 में अध्ययनरत रहने पर प्रथम किस्त की राशि छात्र छात्राओं को प्रदान की जाएगी।
  • यदि छात्रा कक्षा 10 में भी नियमित रूप से अध्ययनरत रहती है तो उन्हें दूसरी किस्त की राशि प्रदान की जाएगी।
  • यदि पात्र छात्रा अपनी शिक्षा जारी नहीं रखती है तो उन्हें पुरस्कार नहीं प्रदान किया जाएगा।
  • जूनियर एवं सीनियर वर्ग की छात्रा को अपना अध्ययनरत सिद्ध करने के लिए संस्था प्रधान से प्रमाण पत्र लेना होगा।

Rajasthan Gargi Puraskar Yojana 2024 में ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?

  • राजस्थान के जो छात्राये इस योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन करना चाहती है तो उन्हें सबसे पहले बालिका शिक्षा फाउंडेशन राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
गार्गी
  • Offiical Website पर जाने के बाद आपके समाने होम पेज खुल जायेगा इस होम पेज पर आपको Awards के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आप सावधानी पूर्वक गार्गी पुरस्कार से संबंधित गाइडलाइन्स को पढ़े
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Gargi Puraskar Application की PDF खुल जायेगा। यहाँ से आपको आवेदन फॉर्म को Download करके प्रिंट निकाल ले।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरे और फिर सम्बंधित विभाग में जाकर जमा कर दे। इस तरह आपका आवेदन पूरा हो जायेगा।

गार्गी पुरस्कार ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको शाला दर्पण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
गार्गी
  • होम पेज पर आपको Gargi Puraskar पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको आवेदन करें के लिंक पर क्लिक करना होगा।
गार्गी
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
Rajasthan
  • आपको इस पेज पर पूछी गई सभी जानकारी जैसे कि आपका नाम, माता का नाम, सत्र, रोल नंबर, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको प्रमाणीकरण करे के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने Registration Form खुल कर आएगा।
  • आपको इस फोन में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
  • अब आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप गार्गी पुरस्कार के लिए आवेदन कर पाएंगे।

Gargi Puraskar आवेदन प्रपत्र प्रिंट करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको शाला दर्पण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको गार्गी पुरस्कार पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको आवेदन करें के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको आवेदन प्रपत्र प्रिंट करें के लिंक पर क्लिक करना होगा।
गार्गी
  • इसके बाद आपको छात्रा का नाम, मोबाइल नंबर, रोल नंबर, एप्लीकेशन नंबर तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • अब आपको Print Application के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • आवेदन प्रपत्र आपकी डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगा।
  • अब आप आवेदन प्रपत्र का प्रिंट निकाल सकते हैंं।

आवेदन प्रपत्र की स्थिति देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको शाला दर्पण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • इसके बाद आपको गार्गी पुरस्कार पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको आवेदन करें के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको आवेदन प्रपत्र की स्थिति के लिंक पर क्लिक करना होगा।
Gargi
  • अब आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा जिसमें आपको अपनी सर्च कैटेगरी का चयन करना होगा।
  • इसके बाद आपको Name, Mobile Number, Roll Number, Application Number आदि दर्ज करना होगा।
  • अब आपको Check Application Status के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप आवेदन प्रपत्र की स्थिति देख पाएंगे।

आवेदन प्रपत्र अपडेट करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको शाला दर्पण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको Gargi Puraskar पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको आवेदन करें के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको आवेदन प्रपत्र अपडेट करें के लिंक पर क्लिक करना होगा।
आवेदन
  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • आपको इस पेज पर पूछी गति सभी जानकारी जैसे कि छात्रा का नाम, माता का नाम, सत्र, रोल नंबर, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करना होगा।
  • अब आपको प्रमाणीकरण करे के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने आपका एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक दर्ज करनी होगी।
  • इसके पश्चात आपको Submit के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप आवेदन प्रपत्र अपडेट कर पाएंगे।

संस्था प्रधान का प्रमाण पत्र डाउनलोड की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको शाला दर्पण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • इसके बाद आपको गार्गी पुरस्कार पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको आवेदन करें के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • आवेदन करे के लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको संस्था प्रधान का प्रमाण पत्रके लिंक पर क्लिक करना होगा।
संस्था
  • इसके पश्चात आपके सामने प्रमाण पत्र खुलकर आ जाएगा।
  • आप इसे डाउनलोड करके प्रिंट कर सकते हैंं।

दिशा निर्देश देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको शाला दर्पण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको गार्गी पुरस्कार पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको आवेदन करें के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप को दिशा निर्देश के लिंक पर क्लिक करना होगा।
Gargi
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने दिशा निर्देश खुलकर आ जाएंगे।

आवेदन हेतु दिशा निर्देश देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको शाला दर्पण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • इसके बाद आपको गार्गी पुरस्कार पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको आवेदन करें के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • आवेदन करें कि लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको आवेदन हेतु दिशा निर्देश के लिंक पर क्लिक करना होगा।
Gargi
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने आवेदन हेतु दिशा निर्देश खुलकर आ जाएंगे।

Rajasthan Gargi Puraskar Contact Information

हमने अपने इस लेख के माध्यम से आप को गार्गी पुरस्कार से संबंधित सभी जानकारी प्रदान कर दी है। यदि आप अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके या फिर ईमेल के माध्यम से अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैंं। हेल्पलाइन नंबर तथा ईमेल आईडी कुछ इस प्रकार है।

  • Helpline Number- 0141-2704357
  • Email Id- dir-sans-rj@nic.in