Aatmnirbhar Uttar Pradesh Rojgar Abhiyan 2024 की शुरुआत हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी और अन्य सम्बंधित विभाग के मंत्रियो की मौजूदगी में सुबह 11 बजे लॉन्च कर दिया है। इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में प्रदेश के सभी जिलों के ग्रामीण कोविड-19 के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कॉमन सर्विस सेंटरों और कृषि विज्ञान केंद्रों के माध्यम से इस संवाद में शामिल हुए। आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के 1 करोड़ लोगों को राज्य सरकार द्वारा रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेगे। प्यारे दोस्तों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से इस योजना से जुडी सभी जानकारी जैसे आवेदन प्रर्किया, पात्रता, दस्तावेज़ आदि प्रदान करने जा रहे है अतः हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
Aatmnirbhar Uttar Pradesh Rojgar Abhiyan 2024
आपको बता दे की अभी तक उत्तर प्रदेश में करीब 30 लाख प्रवासी कामगार वापस आए हैं। राज्य के 31 जिलों में वापस लौटने वाले श्रमिकों-कामगारों की संख्या 25,000 से अधिक रही। इन सभी प्रवासी मजदूरों, श्रमिकों को रोजगार प्रदान करने के लिए सरकार ने इस योजना को आरम्भ किया है। यूपी रोजगार अभियान 2024के अंतर्गत एक साथ एक करोड़ से ज्यादा लोगों को रोजगार देने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य होगा। राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो उन्हें इस योजना के तहत आवेदन करना होगा। यह इंडस्ट्री और अन्य संगठनों के साथ साझेदारी बनाते हुए भारत सरकार और यूपी सरकार के विस्तृत कार्यक्रमों का हिस्सा है।इस योजना के अंतर्गत अन्य राज्यों से घर लौटे प्रवासी श्रमिक और कामगार के साथ साथ स्थानीय लोगो को भी लाभान्वित किया जायेगा।
आत्मनिर्भर रोजगार अभियान 2024का उद्देश्य
आप सभी जानते है कि पूरा भारत देश कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है। इस कोरोना वायरस की वजह से देश के लोग डरे हुए है इस कोरोना वायरस किए संक्रमण को कम करने के लिए प्रधानमंत्री जी के द्वारा पूरे भारत देश में लॉक डाउन कर दिया है इस लॉक डाउन की वजह से बहुत से लोगो के पास कोई रोजगार नहीं है इस वजह से वह अपने घर वापस आ गए है पर घर आ कर उनके पास करने के लिए कोई रोजगार नहीं है उन्ही के लिए उत्तर प्रदेश सरकार और पीएम मोदी के द्वारा आत्मनिर्भर रोजगार अभियान लॉन्च किया है। इस योजना के अंतर्गत सरकार उत्तर प्रदेश के 1 करोड़ लोगो को रोजगार उपलब्ध कराना। इसमें अन्य राज्यों से घर लौटे प्रवासी श्रमिक और कामगार के साथ साथ स्थानीय लोग लाभान्वित होंगे।
UP Rojgar Abhiyan Details in Highlights
योजना का नाम | आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान |
इनके द्वारा शुरू की गयी | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा |
लाभार्थी | राज्य के प्रवासी मजदूर |
उद्देश्य | रोजगार के अवसर प्रदान करना |
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी की गरिमामयी उपस्थिति में ‘गरीब कल्याण रोजगार अभियान’ के अंतर्गत ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार कार्यक्रम’ का शुभारंभ। #योगी_का_आत्मनिर्भर_UP https://t.co/oQVIyNOl18 — CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) June 26, 2020
Aatmnirbhar Uttar Pradesh Rojgar Abhiyan 2024के मुख्य तथ्य
- प्रधानमंत्री जी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस में शुरू की गयी इस योजना के दौरान कहा कि अभियान के तहत 25 तरह के कार्यों को चिह्नित किया गया है, जिनमें प्रवासियों को समायोजित किया जाएगा। इसके लिए 1 दर्जन विभागों को जिम्मेदारी दी गई है। इनमें ग्राम्य विकास, पंचायती राज, सकड़ परिवहन, खनन, रेलवे, पेयजल व स्वच्छता, पर्यावरण व वन, पेट्रोलियम व नेचुरल गैस, वैकल्पिक ऊर्जा, रक्षा, टेली कम्युनिकेशन और कृषि विभाग शामिल हैं।
- आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान 2024के ज़रिये केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार दोनों ही आपस में समन्वय कर 31 जिलों में रोजगार अभियानों को गति देंगे।
- इस कार्यक्रम में केंद्र के गरीब रोजगार कल्याण अभियान के साथ ही गरीब कल्याण पैकेज के तहत एमएसएमई इकाइयों को 9100 करोड़ रुपये का कर्ज दिया जाएगा। वहीं, स्किल मैपिंग में चिह्नित किए गए कामगारों में से 1.25 लाख को कपंनियां औपचारिक नियुक्ति पत्र देंगी।
- इस योजना के तहत जो प्रवासी मजदूर अपने घर लोट कर आये है उन्हें योगी सरकार द्वारा मनरेगा, एमएसएमई, ओडीओपी, निर्माण परियोजनाओं व ग्राम्य विकास से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों को केंद्रित कर 1.25 करोड़ लोगों के रोजगार प्रदान करेंगे।
- कॉन्फ्रेंस में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि राज्य में जितने भी प्रवासी मजदूर लोट कर आये है उनमे से 18 साल से कम बच्चों को छोड़कर लगभग 30 लाख मजदूरों की स्किल मैपिंग की गई है। इससे इन मजदूरों को काम देने में आसानी मिलेगी।
A commendable step towards UP’s progress. https://t.co/AHhhRkBCai — Narendra Modi (@narendramodi) June 26, 2020
Uttar Pradesh Aatmnirbhar Rojgar Abhiyan 2024के लाभ
- इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के 1 करोड़ लोगो को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। जिसमे अन्य राज्यों से घर लौटे प्रवासी श्रमिक और कामगार के साथ साथ स्थानीय लोग लाभान्वित होंगे।
- इस योजना के ज़रिये उत्तर प्रदेश में रोजगार को बढ़ावा दिया जायेगा। जिससे सभी प्रवासी मजदूरों, श्रमिकों को रोजगार मिलेगा।
- इसके तहत 25 अलग-अलग योजनाओं को एक जगह समाहित किया गया है, ताकि मजदूरों को काम उपलब्ध कराया जा सके।
- Uttar Pradesh Aatmnirbhar Rojgar Abhiyan 2024के तहतराज्य के 31 जिलों में वापस लौटने वाले श्रमिकों-कामगारों की संख्या 25,000 से अधिक रही। इन सभी प्रवासी मजदूरों, श्रमिकों को रोजगार प्रदान किया जायेगा।
अन्य कार्यक्रम
- 1.25 करोड़ कामगारों के नियोजन की शुरुआत
- 2.40 लाख इकाइयों को आत्मनिर्भर भारत के तहत रु. 5900 करोड़ के कर्ज का वितरण
- 1.11 लाख नई इकाइयों को रु. 3226 करोड़ का ऋण वितरण
- 1.25 लाख कामगारों को निजी निर्माण कंपनियों से नियुक्ति पत्र
- 5000 कारीगरों को विश्वकर्मा श्रम सम्मान व ओडीओपी के तहत किट का वितरण
आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान 2024में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
उत्तर प्रदेश के जो प्रवासी मजदूर इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा रोजगार प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो उन्हें अभी थोड़ा इंतज़ार करना होगा। क्योकि अभी इस योजना को हाल ही में आज 26 जून को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की मौजूदगी में शुरू किया है। आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान 2024के तहत अभी आवेदन की प्रक्रिया को आरम्भ नहीं किया है। जैसे ही इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया जायेगा हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बता देंगे। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद अन्य राज्यों से आये प्रवासी मजदूर रोजगार पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।