Free Ration Card Apply Online (State Wise List) – फ्री राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म

Free Ration Card की सुविधा केंद्र सरकार देश के गरीब लोगो को प्रदान करने जा रही है। देश के जो लोग एपीएल और बीपीएल परिवार से सम्बंधित है लेकिन उनके पास राशन कार्ड नहीं है वे सभी केंद्र या राज्य सरकार की योजना के तहत मुफ्त राशन कार्ड योजना के लिए पात्र हैं। देश के राज्यों की सरकार गरीब लोगो को बिना राशन कार्ड भी फ्री में राशन प्रदान कर रही है।प्यारे दोस्तों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से फ्री राशन कार्ड से जुडी सभी जानकारी प्रदान करने जा रहे है अतः हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Free

Free Ration Card Apply

जैसे की आप लोग जानते है कि पूरे देश में कोरोना वायरस का संकट चल रहा है जिसकी वजह से देश के लोग को सुरक्षित रखने के लिए हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पूरे देश में 21 दिन का लॉक डाउन किया था जिसको अब 3 मई तक बढ़ा दिया है। इस लॉक डाउन होने की वजह से सबसे ज्यादा देश के गरीब और मजदुर लोगो को अपना जीवन यापन करने में बहुत मुशकित हो रही है उनके पास खाने की चीज़े खरीदने के लिए पैसे नहीं है इसलिए सभी राज्य सरकारों ने अपने राज्य के लोगो को राशन की चीज़े मुफ्त में प्रदान कर रहे है। देश के जिस राज्य के लोग मुफ्त में राशन प्राप्त करना चाहते है तो उन्हें Free Ration Card के लिए अप्लाई करना होगा।

एक देश एक राशन कार्ड योजना

मेरा राशन ऐप का शुभारंभ

भारत सरकार द्वारा मेरा राशन ऐप का शुभारंभ किया गया है। इस ऐप को उपभोक्ता मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है। इस ऐप के माध्यम से आप राशन प्राप्त कर सकते हैंं। मेरा राशन ऐप को लॉन्च करने से अब देश के नागरिकों को बार-बार राशन की दुकानों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। उन्हें राशन से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी घर बैठे इस ऐप के माध्यम से प्राप्त हो जाएगी। इससे उनके समय और पैसे दोनों की बचत होगी तथा प्रणाली में पारदर्शिता आएगी। वह सभी नागरिक जो काम की वजह से बार-बार अपना राज्य बदलते हैं या फिर प्रवासी मजदूर हैं उन लोगों को इस ऐप के माध्यम से बहुत मदद प्राप्त होगी।

इस ऐप पर उपलब्ध राशन कार्ड पूरी तरह से डिजिटल होगा। जिसे आप अपने मोबाइल में लेकर चल सकते हैंं। इस ऐप के माध्यम से आप जहां रह रहे हो वहां से अपना राशन प्राप्त कर सकते हैंं। किसान शिकायत निवारण पोर्टल से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें

Ration Card की केटेगरी

आप सभी लोग जानते है कि राशन कार्ड का होना कितना महत्वपूर्ण है। राशन कार्ड के माध्यम से आप अनाज पर सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। और कई सरकाइर कामो में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। राशन अलग अलग केटेगरी के तहत लोगो को प्रदान किये जाते है। आज हम आपको राशन कार्ड की केटेगरी के बारे में बतायेगे।

  • एपीएल राशन कार्ड – यह राशन कार्ड देश के उन नागरिको के लिए सरकार द्वारा जारी किया गया है जो गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करते है मगर मिडिल क्लास केटेगरी से नीचे आते है।
  • बीपीएल राशन कार्ड –ये राशन देश के उन लोगो के लिए जारी किये गए है जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे है।उन लोगो को बीपीएल राशन कार्ड प्रदान किये जाते है।
  • एए वाय राशन कार्ड – यह राशन कार्ड उन लोगो को के लिए जारी किये गए है जो बहुत ही जयादा गरीबी में जीवन यापन कर रहे है और आर्थिक रूप से अन्य वर्ग के लोगो से कमज़ोर है।
  • अन्नपूर्णा कार्ड – ये राशन कार्ड उन लोगो के लिए जारी किये गए है जो असहाय, अति गरीब और अभावग्रस्त है और जिनकी आय का कोई स्रोत नहीं होता है।ऐसे नागरिको को भी इसमें शामिल किया गया है जो राष्ट्रीय पेंशन योजनापाने के हक़दार है लेकिन उन्हें पेंशन नहीं मिल पा रही है। वह इस अन्नपूर्णा कार्ड के माध्यम से आसानी से पेंशन प्राप्त कर सकते हैं।

मेरा राशन मेरा अधिकार योजना

Free Ration Card Details in Highlights

योजना का नाम फ्री राशन कार्ड
लाभार्थी देश के गरीब लोग
राज्य सभी राज्य
विभाग खाद्य और नागरिक आपूर्ति
विभाग
अब तक दिया जाएगा
राशन
अप्रैल, मई, जून (तीन महीने तक )

मेरा राशन ऐप पर देख सकेंगे आप सभी राशन से संबंधित जानकारी

मेरा राशन ऐप को प्रवासी मजदूरों की असुविधा को देखते हुए आरंभ किया गया था। इस ऐप को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में संचालित किया जा सकता है। सरकार द्वारा इसका यूजर इंटरफेस बेहद आसान बनाया गया है। जिससे कि सभी नागरिक इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकें। इस ऐप के माध्यम से उपलब्ध राशन की जानकारी, अनाज की जानकारी, पिछले 6 महीने के ट्रांजैक्शन, आधार सीडिंग से संबंधित जानकारी आदि जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यह मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के बाद आप इसमें अपने राशन कार्ड को रजिस्टर कर सकते हैंं।

Mera Ration App के माध्यम से आप यह जानकारी भी देख सकते हैंं कि आपका राशन कार्ड आधार से लिंक है या नहीं। इसके अलावा आधार कार्ड पर हुआ वितरण, आसपास मौजूद राशन डीलर आदि जैसी जानकारी भी इस ऐप के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है। आप इस ऐप के माध्यम से अपना राशन डीलर भी खुद बदल सकते हैंं। डीलर का लाइसेंस नंबर, पता, शॉप नंबर आदि भी इस ऐप के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है।

पंचवर्षीय योजना क्या है

ऐसे करें मेरे राशन ऐप पर रजिस्ट्रेशन और जाने पात्रता

आप देश में कहीं भी जाकर मेरा राशन ऐप के माध्यम से किसी भी डीलर से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैंं। इसे ऐप के पूरे सिस्टम को गूगल मैप से जोड़ा गया है। इसे ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर या फिर ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैंं। इसके पश्चात आपको इस ऐप में रजिस्टर करना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपना राशन नंबर दर्ज करना होगा। जैसे ही आप अपना राशन नंबर दर्ज करेंगे आपके राशन से जुड़ी पूरी जानकारी जैसे कि मेंबर, आधार नंबर, राशन से संबंधित जानकारी, राशन की कीमत आदि आपके सामने खुलकर आ जाएगी। यदि आप यह जानना चाहते हैं कि आपका राशन कार्ड वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के अंतर्गत आता है या नहीं तो यह सुविधा भी आप इस ऐप के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैंं।

आपको अपने मोबाइल में ऐप खोलकर एलिजिबिलिटी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके पश्चात आपको अपना राशन नंबर दर्ज करना होगा। यह राशन नंबर दर्ज करते ही आपको पता चल जाएगा कि आपका राशन कार्ड वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के अंतर्गत आता है या फिर नहीं। इस ऐप के माध्यम से आप आधार सीडिंग भी कर सकते हैंं। यदि आपका आधार आपके राशन कार्ड से नहीं जुड़ा है तो आपको आधार सीडिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और इस प्रकार आप आधार सीडिंग कर सकेंगे।

Free Ration Card का उद्देश्य

Free Ration Card अप्लाई ऑनलाइन का मुख्य उद्देश्य राशन कार्ड को ऑनलाइन उपलब्ध करवाना है। इस योजना के माध्यम से अब आवेदन करने के लिए आपको किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है। आप घर बैठे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैंं। इससे आपके समय और पैसे दोनों की बचत होगी तथा प्रणाली में पारदर्शिता आएगी। Free Ration Card के माध्यम से आप सरकार द्वारा प्रदान किया जाने वाला राशन रियायती दरों पर प्राप्त कर सकते हैंं। राशन कार्ड को कई सारी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी एक आवश्यक दस्तावेज के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना

डुप्लीकेट राशन कार्ड अप्लाई ऑनलाइन

राशन कार्ड एक बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज है। जिसके माध्यम से कई सारी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया जा सकता है। राशन कार्ड हम पहचान पत्र के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैंं। यदि आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो आप राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑफलाइन या ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैंं। पर यदि आपके पास राशन कार्ड है और आपका राशन कार्ड खो गया है या फिर खराब हो गया है तो इस स्थिति में आप डुप्लीकेट राशन कार्ड प्राप्त कर सकते हैंं। डुप्लीकेट राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए आप ऑफलाइन या ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैंं।

डुप्लीकेट राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए खोए हुए राशन कार्ड का नंबर होना, परिवार के मुखिया की पासपोर्ट साइज फोटो, परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड तथा प्रार्थना पत्र होना अनिवार्य है। प्रार्थना पत्र में आपको आपके आवेदन के पीछे का कारण स्पष्ट करना होगा। यदि आपका राशन कार्ड चोरी हो गया तो आपको F.I.R. की फोटोकॉपी भी अपने आवेदन पत्र के साथ जमा करनी होगी।

मुफ्त राशन कार्ड योजना 2024

यदि आप उन लोगों
में से हैं जिनके पास राशन कार्ड नहीं था, लेकिन सरकारी योजना के तहत प्रदान किए गए
मुफ्त राशन का लाभ उठाना चाहते थे, तो कुछ राज्य सरकारें आपको इससे ई-कूपन पास की सुविधा
दे रही हैं। आपको सरकार द्वारा प्रदान किए गए राशन का लाभ मिलेगा। PMGKY के तहत,
GOI NFSA के तहत पंजीकृत लाभार्थियों को प्रति माह 5 किलोग्राम गेहूं प्रति सदस्य और
1 किलोग्राम दाल प्रति परिवार 3 महीने के लिए मुफ्त प्रदान कर रहा है।

दिल्ली में अस्थायी राशन कार्ड

दिल्ली सरकार ने राज्य के उन लोगों को अस्थाई राशन कार्ड की सुविधा शुरू की है, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, इसके तहत उन लोगों को मुफ्त राशन का लाभ दिया जा रहा है, जिनके पास राशन कार्ड है दिल्ली सरकार उन लोगों को राशन वितरित करेगी। इस दिल्ली में अस्थायी राशन कार्ड योजना का लाभ दिल्ली के सभी आर्थिक रूप से गरीब लोग उठा सकते हैं।

Free Ration Card Yojana

कुछ समय पहले केंद्र सरकार द्वारा नई लॉन्च की गई Free Ration Card Yojana के तहत कि देश के एपीएल बीपीएल गरीब परिवारों को मुफ्त 5 किलो राशन, दाल और अन्य सामान मिलेगा।जिनके पास राशन कार्ड है। ऐसे हजारों लोग हैं, जिनके राशन कार्ड पर काम चल रहा है,और कुछ लोगो के पास राशन कार्ड नहीं है यह जानने के बाद कुछ राज्य सरकार ने कहा है कि वे सभी लोगों को राशन वितरित करेंगे, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है और दिल्ली सरकार ने पहले ही वितरण शुरू कर दिया है इस और मप्र सरकार ने यह भी घोषणा की कि वे राज्य के सभी गरीब लोगो को अपनी पीडीएस प्रणाली के माध्यम से राशन प्रदान करेगी।

राशन कार्ड का उपयोग

  • गैस कनेक्शन लेने के लिए
  • एफपीएस से रियायती दरों पर राशन प्राप्त करने के लिए
  • पासपोर्ट बनवाने के लिए
  • बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए
  • जीवन बीमा लेने के लिए
  • ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए
  • मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए
  • सिम कार्ड खरीदने के लिए
  • स्कूल कॉलेज के लिए
  • कोर्ट कचहरी के लिए
  • अन्य सरकारी दस्तावेज बनवाने के लिए
  • स्कॉलरशिप लेने के लिए

Free Ration Card की पात्रता

  • आवेदकों को निवास प्रमाण देना होगा जो वहां रह रहे हैं।
  • आवेदक फॉर्म बीपीएल परिवार के होने चाहिए।
  • राशन कार्ड मानदंड ग्रामीण और शहरी क्षेत्र अलग-अलग होंगे।
  • Free Ration Card केवल परिवार के मुखिया के नाम से जारी किया जाएगा।

राशन कार्ड
रजिस्ट्रेशन के लिए दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • परिवार के मुखिया की पासपोर्ट साइज फोटो
  • आय प्रमाण पत्र
  • गैस कनेक्शन डिटेल्स
  • जातिप्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • मोबाइल नंबर

राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

नवजात शिशु के लिए

  • ओरिजिनल राशन कार्ड
  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
  • माता-पिता का आधार कार्ड

परिवार वधू का नाम जोड़ने के लिए

  • शादी का प्रमाण पत्र
  • पति का मूल राशन कार्ड
  • माता-पिता के राशन कार्ड से नाम छूटने का प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड

Free Ration Card के अप्लाई कैसे करे ?

देश जो जिन राज्य के लोग Free Ration Card के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे।

  • सर्वप्रथम आवेदक को अपने राज्य के खाद्य वितरण के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको आसानी से ई-कूपन / अस्थायी राशन कार्ड लागू लिंक मिल जायेगा।आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर अगला पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको मोबाइल नंबर डालना होगा और सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा। सबमिट करने के बाद आपको एक OTP प्राप्त होगा।वैरिफाई करने के लिए वेबसाइट में वही सबमिट करें और एक बार यह सत्यापित हो जाने के बाद एक फॉर्म खुलेगा।
  • अब सबमिट करने का विवरण अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होगा जहां आपको उन्हें सबमिट करने की आवश्यकता है। कुछ मूल विवरण परिवार के मुखिया का नाम, आयु, आधार संख्या और परिवार में सदस्य की संख्या है।
  • बाद में, आपको निर्वाचन क्षेत्र जमा करने और उसमें पूरा पता भरने की आवश्यकता है।अब इसके बाद आपको परिवार के मुखिया के आधार कार्ड की फोटो और परिवार के सदस्यों के फोटो अपलोड करने होंगे।
  • विवरण जमा करने के बाद आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राधिकरण से संदेश मिलेगा जिसमें एक लिंक होता है। एक बार जब आप लिंक पर क्लिक करते हैं तो आप अस्थायी राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैंं और इस अस्थायी राशन कार्ड को निकटतम डीलर को राशन प्रदान करें।

मेरा राशन ऐप डाउनलोड तथा रजिस्टर करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर या फिर एप्पल ऐप स्टोर खोलना होगा।
  • इसके पश्चात आपको सर्च बार मैं मेरा राशन ऐप दर्ज करना होगा।
मेरा
  • अब आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने एक सूची खुलकर आएगी।
  • आपको इस सूची में सबसे ऊपर वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको इंस्टॉल के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • मेरा राशन ऍप आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगा।
  • आपको इस ऐप को खोल कर राशन कार्ड नंबर दर्ज करना होगा।
  • जैसे ही आप राशन कार्ड नंबर दर्ज करेंगे आपके सामने आपके राशन कार्ड से संबंधित सभी जानकारी खुल कर आ जाएगी।

राशनकार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़ने की प्रक्रिया

दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि हमें अपने राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम दर्ज करवाना होता है। यह नाम दर्ज करवाने के लिए हम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकते हैंं। आवेदन करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है।

ऑफलाइन प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको अपनी नजदीकी खाद्य आपूर्ति विभाग में जाना होगा।
  • अब आपको महाशय सदस्य का नाम जोड़ने के लिए फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • उसके बाद आपको इस फॉर्म को ध्यान पूर्वक भरना होगा।
  • आपको फॉर्म में नए सदस्यों से संबंध की जानकारी भी देनी होगी।
  • अब आपको इस फॉर्म से सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको यह फॉर्म आवेदन शुल्क के साथ जमा करना होगा।
  • अब वहां के कर्मचारी आपको रेफरेंस नंबर देंगे।
  • आपको इस रेफरेंस नंबर को संभाल कर रखना होगा।
  • आप रेफरेंस नंबर के माध्यम से आवेदन स्थिति ट्रैक कर सकते हैंं।
  • फॉर्म जमा करने के बाद आप के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा जिसके 2 हफ्ते के बाद आपको राशन कार्ड मिल जाएगा।

ऑनलाइन प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको अपने राज्य के खाद्य आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • अब आपको पोर्टल पर लॉग इन करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको सदस्य का नाम जोड़ने के विकल्प का चयन करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने फॉर्म खुल कर आएगा।
  • आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भर नहीं होगी।
  • अब आपको सभी दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक रेफरेंस नंबर आएगा।
  • आपको इस रेफरेंस नंबर को संभाल कर रखना होगा।
  • आप इस रेफरेंस नंबर के माध्यम से आवेदन स्थिति ट्रैक कर सकते हैंं।
  • फॉर्म जमा करने के बाद आप के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा।
  • इसके पश्चात आपको राशन कार्ड प्राप्त हो जाएगा।

यदि राशन कार्ड से नाम कट गया है तो दोबारा से नाम जुड़वाने की प्रक्रिया

समय समय पर खाद विभाग के माध्यम से राशन कार्ड वेरिफिकेशन किया जाता है। इस वेरिफिकेशन में ऐसे नागरिकों का नाम राशन कार्ड से हटाया जाता है जो अपात्र है लेकिन फिर भी उन्होंने अपना राशन कार्ड बनवा लिया है। इस वेरिफिकेशन के दौरान कई बार ऐसा भी होता है कि कई ऐसे नागरिकों का काम राशन कार्ड सूची से हट जाता है जो समय पर वेरिफिकेशन नहीं करवा पाते हैं या जरूरी दस्तावेजों को नहीं जमा कर पाते हैं। इस स्थिति में निर्धारित प्रारूप में आवेदन फॉर्म सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ जमा करके राशन कार्ड में अपना नाम दोबारा से जुड़वाया जा सकता है। यदि आप राशन कार्ड का लाभ प्राप्त करने के पात्र हैं और किसी कारणवश आपका नाम राशन कार्ड से कट गया है तो आप नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करके राशन कार्ड सूची में अपना नाम दोबारा से जुड़वा सकते हैंं।

  • सर्वप्रथम आपको अपने राज्य की खाद एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • आपको होम पेज पर फॉर्म्स के सेक्शन में जाना होगा।
  • अब आपको राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए आवेदन करें कि फॉर्म को डाउनलोड करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको इस फॉर्म का प्रिंट निकालना होगा।
  • अब आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि आपका नाम, पता आदि ध्यान पूर्वक भरना होगा।
  • अब आपको इस फॉर्म से सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको इस फॉर्म को अपने राशन की दुकान या खाद्य विभाग में संबंधित अधिकारी के पास जमा करना होगा।
  • इस प्रकार आप राशन कार्ड बनवाने के लिए दोबारा से आवेदन कर सकेंगे।
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र से संपर्क करना होगा।

डुप्लीकेट राशन कार्ड बनवाने की ऑनलाइन प्रक्रिया

यदि आप ऑनलाइन माध्यम से डुप्लीकेट राशन कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।

  • सर्वप्रथम आपको अपने राज्य की खाद रसद आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको डुप्लीकेट राशन कार्ड अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि आपका नाम, आपका पता, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप डुप्लीकेट राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर पाएंगे।

डुप्लीकेट राशन कार्ड बनवाने की ऑफलाइन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको ग्राम पंचायत या फिर ब्लॉक में जाना होगा।
  • इसके पश्चात आपको वहां पर कर्मचारी से डुप्लीकेट राशन कार्ड आवेदन फॉर्म लेना होगा।
  • अब आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे कि आपका नाम, मोबाइल नंबर, आपका पता आदि ध्यान पूर्वक दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
  • अब आपको यह आवेदन पत्र आवेदन शुल्क के साथ ग्राम पंचायत या फिर ब्लॉक में जमा करना होगा।
  • इसके पश्चात आप के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा।
  • सफलतापूर्वक सत्यापन करने के बाद आपको राशन कार्ड जारी कर दिया जाएगा।

राशन कार्ड में संशोधन करने की प्रक्रिया

राशन कार्ड बनवाने के लिए आप ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकते हैंं। यदि आप ऑफलाइन आवेदन करते हैं तो आपको संबंधित विभाग में जाकर आवेदन पत्र जमा करना होगा और यदि आप ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। कई बार ऐसा होता है कि हमारे द्वारा किसी कारणवश गलत जानकारी दर्ज कर दी जाती है। इस स्थिति में हमारा राशन कार्ड पर गलत जानकारी प्रिंट होकर आ जाती है। यदि आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो आप अपने राशन कार्ड में संशोधन कर सकते हैंं। राशन कार्ड में संशोधन करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।

  • सर्वप्रथम आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको फॉर्म्स के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको संशोधन के फॉर्म के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने संशोधन का फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • आपको डाउनलोड के लिंक पर क्लिक करके फॉर्म को डाउनलोड करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको इस फॉर्म का प्रिंट निकलवाना होगा।
  • अब आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि आपका नाम, मोबाइल नंबर, एड्रेस आदि दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को इस फॉर्म से अटैच करना होगा।
  • अब आपको यह फॉर्म संबंधित विभाग में जमा करना होगा।
  • फॉर्म जमा करने के बाद आपको एक अनुक्रमांक संख्या दी जाएगी।
  • आप इस अनुक्रमांक संख्या के माध्यम से अपने आवेदन की स्थिति देख सकते हैंं।

फ्री राशन ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर खोलना होगा।
  • अब आपको सर्च बॉक्स में फ्री राशन ऐप दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने एक सूची खुलकर आएगी।
  • आपको सबसे ऊपर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फ्री राशन ऐप आपके मोबाइल फोन में डाउनलोड हो जाएगा।

Free Ration Card State Wise List

राशन कार्ड
का विवरण सभी राज्यों के लिए ऑनलाइन कर दिया गया है, राज्यों के लोग अपने राशन कार्ड की जानकारी ऑनलाइन चेक ककर
सकते हैं इसके लिए राशन कार्ड धारक सभी राज्यों
में ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से सूची की जांच कर सकते हैंं, प्रत्येक राज्य के लिए अलग-अलग
खाद्य विभाग का काम करते है लाभार्थी इन खाद्य
विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन राशन कार्ड सूची की जांच कर सकते हैंं
जिन्होंने नए राशन के लिए
आवेदन किया था और
इसके जारी होने की
प्रतीक्षा में आप इसकी
स्थिति ऑनलाइन देख सकते हैंं,
यदि इसकी सुविधा आपके
राज्य में उपलब्ध है,
तो हमने नीचे राज्यों
की सूची दी है,
इसके माध्यम से आप Free Ration Card State Wise List देख सकते
हैं।आप इस सूची
को ध्यानपूर्वक पढ़े और राशन
का लाभ उठाये।

State Official Website
Assam Apply Here
Arunachal Pradesh Apply Here
Andhra Pradesh Apply Here
Bihar Apply Here
Delhi Apply Here
Chattisgarh Apply Here
Chandigarh Apply Here
Himachal Pradesh Apply Here
Haryana Apply Here
Gujarat Apply Here
Jharkhand Apply Here
Jammu Kashmir Apply Here
Karnataka Apply Here
Kerala Apply Here
Madhya Pradesh Apply Here
Manipur Apply Here
Maharashtra Apply Here
Mizoram Apply Here
Odisha Apply Here
Punjab Apply Here
Rajasthan Apply Here
Tamil Nadu Apply Here
Sikkim Apply Here
Uttarakhand Apply Here
Uttar Pradesh Apply Here

राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करे ?

देश के जो लोग अपना राशन कार्ड आधार से लिंक करवाना चाहते है तो उनके लिए सरकार द्वारा राशन कार्ड को आधार से लिंक कराने की तारीख 30 सितम्बर तक बढ़ा दी गई है। जब तक उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को स्पष्ट निर्देश नहीं जारी करता, तब तक किसी भी सही लाभार्थी को उसके हिस्से का राशन देने से मना नहीं किया जाएगा। हमारे द्वारा बताये गए तरीके के ज़रिये आप अपना राशन कार्ड आधार से लिंक कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको आधार जारी करने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा। इस होम पेज पर आपको Start Now के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी एड्रेस डिटेल- जिला और राज्य आदि भरना होगा। फिर उपलब्ध विकल्पों में से ‘Ration Card’ बेनिफिट टाइप का चयन करना होगा।
  • चयन करने के बाद वहां द‍िए गए व‍िकल्‍प राशन कार्ड स्कीम को चुनना होगा। फिर आपको अपना राशन कार्ड नंबर, आधार नंबर, ई-मेल एड्रेस और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) भेजा जाएगा। इसके बाद आपको ओटीपी भरना होगा। इसके बाद स्क्रीन पर प्रोसेस पूरा होने का एक नोटिफिकेशन नजर आएगा।
  • इसे पोस्ट करें, आपका आवेदन वेरिफाइ हो जाएगा और सफलतापूर्वक वेरिफिकेशन के बाद राशन कार्ड से आधार कार्ड लिंक्ड हो जाएगा।

राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर की सूची

प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए सभी राज्य सरकारों द्वारा कंप्लेंट हेल्पलाइन नंबर लांच किए गए हैं। इन कंप्लेंट हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके नागरिक अपनी कंप्लेंट दर्ज करवा सकते हैंं। राशन की पहुंच सभी नागरिकों तक सुनिश्चित करने के लिए भी इन कंप्लेंट हेल्पलाइन नंबर को आरंभ किया गया है। प्रत्येक राज्य के लिए राशन कार्ड का अलग पोर्टल है और सभी राज्यों के लिए अलग-अलग कंप्लेंट हेल्पलाइन नंबर तथा ईमेल आईडी है। जिस पर नागरिक अपना ग्रीवेंस दर्ज करवा सकते हैंं। यदि आप अपने राशन कार्ड डीलर की कंप्लेंट दर्ज करवाना चाहते हैं तो आप इन कंप्लेंट हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैंं। इन कंप्लेंट हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से राशन कार्ड से संबंधित सभी प्रकार के ग्रीवेंस दर्ज किए जा सकते हैंं। सभी राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के हेल्पलाइन नंबर, लैंडलाइन नंबर तथा ईमेल आईडी कुछ इस प्रकार है।

State Helpline Numbers Landline Numbers and Email ID
West Bengal 1967, 1800-345-5505 03322535293, ica-dept@wb.gov.in
Uttarakhand 1800-180-2000, 1800-180-4188 01352780765, comm-fcs-uk@nic.in
Uttar Pradesh 1967, 1800-180-0150 05512239296, up.fncs@gmail.com
Tripura 1967, 1800-345-3665 03812326308, dir.fcs-tr@nic.in
Telangana 1967, 1800-4250-0333 04023310462, dir_cs@ap.gov.in
Tamil Nadu 1967, 1800-425-5901 04325665566, 04428592828, webadmin.tn@nic.in
Sikkim 1967, 1800-345-3236 03592202708, secy-food@sikkim.gov.in
Rajasthan 1800-180-6127 01412227352, afcfood-rj@nic.in
Punjab 1967, 1800-3006-1313 01722742803, secy.fs@punjab.gov.in
Puducherry 1800-425-1082 (Puducherry), 1800-425-1083 (Karaikal), 1800-425-1084 (Mahe), 1800-425-1085 (Yanam) 04132253345, civil.pon@nic.in
Odisha 1967, 1800-345-6724, 1800-345-6760 06742536892, fcswsc@nic.in
Nagaland 1800-345-3704, 1800-345-3705 03702233347, stateportal-ngl@negp.gov.in
Mizoram 1967, 1860-222-222-789, 1800-345-3891 03892322872, fcscamizoram@gmail.com
Meghalaya 1967, 1800-345-3670 0364-2224108, fcsca-meg@nic.in
Manipur 1967, 1800-345-3821 0385-2450137, 0385-2451144, 0385-2450064, 8413975150, ranjan.yumnam@gov.in, cmmani@nic.in, cs-manipur@nic.in
Maharashtra 1967, 1800-22-4950 022-22025308, 022-22024592, 022-22042314, 22025277, helpline.mhpds@gov.in
Madhya Pradesh 1967, 181 07552441675, mpportal@mp.gov.in
Lakshadweep 1800-425-3186 04896263703, +91-4896-262012, dfcs_lk@nic.in, dirfcs_lk@nic.in
Kerala 1967, 1800-425-1550 04712320578, essentialscommodity@gmail.com
Karnataka 1967, 1800-425-9339 080-22259024, 080 – 22034562, prs-fcs@karnataka.gov.in
Jharkhand 1967, 1800-345-6598, 1800-212-5512 06512400960, 0651-712-2723, 0896-958-3111, pgmsgov.jhar@gmail.com, pgms@dfcajharkhand.in, food.secy@gmail.com
Jammu and Kashmir 1967, 1800-180-7011 (Kashmir), 1800-180-7106 (Jammu) 01942506084, 01912566188, 01912472375, jk.fcsca@jk.gov.in
Himachal Pradesh 1967, 1800-180-8026 01772623749, 01772623746, dfs-hp@nic.in, hpepds@gmail.com
Haryana 1967, 1800-180-2087 01722701366, foods@hry.nic.in
Gujarat 1967, 1800-233-5500 07923251163, 07923251165, 07923251170, secfcs@guj.gov.in, dire-cs-fcs@gujarat.gov.in
Goa 1967, 1800-233-0022 08322226084, dir-csca.goa@nic.in
Delhi 1967, 1800-110-841 011-23378759, cfood@nic.in
Daman and Diu 1967 02602230607, dycollg-dmn-dd@nic.in
Dadar and Nagar haveli 1967, 1800-233-4004 0260-2640663, supplyoffice.sil@gmail.com
Chhattisgarh 1967, 1800-233-3663 0771-2511974, dirfood.cg@gov.in
Chandigarh 1967, 1800-180-2068 01722703956, fcs-chd@nic.in
Bihar 1800-3456-194 06122223051, secy-fsc-bih@nic.in
Assam 1967, 1800-345-3611 9435064841, directorfcsca-as@assam@gov.in
Arunachal Pradesh 1967 03602244290, dfpsarun@gmail.com
Andaman and Nicobar Island 1967, 1800-343-3197 03192233345, dircs@and.nic.in
Andhra Pradesh 1967, 1800-425-2977 040-23494808 / 822, pds-ap@nic.in