Bihar Caste Census Report – बिहार जाति जनगणना में देखें कौन सी जाति कितने प्रतिशत है

Bihar Caste Census – बिहार सरकार की ओर से कराई गई जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट जारी कर दी गई है। पिछले काफी वक्त से जाति जनगणना की रिपोर्ट जारी करने की मांग की जा रही थी। जिसे आज यानि सोमवार को जारी कर दिया गया है। बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह ने Bihar Caste Census Report जारी करते हुए बताया कि बिहार की कुल आबादी 13 करोड़ से अधिक है। साथ ही यह जानकारी भी दी कि बिहार में कौन सी जाति की कितनी आबादी है।

अगर आप भी बिहार के निवासी है और जानना चाहते हैं कि बिहार में जाति जनगणना के अनुसार किस धर्म की कितनी आबादी है तो आपको यह आर्टिकल विस्तार पूर्वक अंत तक पढ़ना होगा। क्योंकि आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बिहार जाति जनगणना रिपोर्ट से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराएंगे। तो आईए जानते हैं बिहार जाति जनगणना रिपोर्ट के बारे में।

Bihar

Bihar Caste Census Report 2024

बिहार सरकार द्वारा कुछ महीने पहले ही जाति जनगणना का आयोजन किया गया था जिसके अंतर्गत बिहार में किस जाति के कितने लोग हैं इसकी पहचान की जा सके। इसके लिए बिहार जाति आधारित जनगणना की गई थी। जिसके तहत बिहार सरकार ने Bihar Caste Census Report जारी कर दी गई है। जिसमें बिहार के जाति आधारित सर्वे के आंकड़े सार्वजनिक हो गए हैं। बिहार सरकार की तरफ से विकास आयुक्त विवेक सिंह ने बताया कि Bihar Caste Census के अनुसार बिहार में कुल आबादी 13 करोड़ 7 लाख 25 हजार 310 है। इस जनगणना के मुताबिक पिछड़े वर्ग के पास जनगणना का 27 फीसदी हिस्सा है और अत्यंत पिछड़ा वर्ग की आबादी 36 फीसदी है। इन आंकड़ों के माध्यम से उपेक्षित और गरीबों के समुचित विकास और तरक्की के लिए योजनाएं बनाई जाएगी और सरकार अब यह सुनिश्चित कर सकेगी किसकी कितनी संख्या है और उसकी कितनी हिस्सेदारी है।

SECC 2011 List

जाति आधारित सर्वे रिपोर्ट में प्राप्त आंकड़े

बिहार सरकार द्वारा जाति आधारित सर्वे के आंकड़े सार्वजनिक कर दिए गए हैं। आप नीचे दी गई सूची में चेक कर सकते हैंं कि बिहार में जाति आधारित सर्वे रिपोर्ट के अनुसार कौन सी जाति की कितनी आबादी है।

जाति आबादी
यादव 14 फीसदी
भूमिहार 2.86 फीसदी
कुर्मी 2.87 फीसदी
मुसहर 3 फीसदी
ब्राह्मण 3.66 फीसदी
राजपूत 3.45 फीसदी

बिहार में किस वर्ग की कितनी आबादी

बिहार राज्य में किस वर्ग/श्रेणी की कितनी आबादी है। इसकी जानकारी आप नीचे दी गई सूची में देख सकते हैंं।

वर्ग/श्रेणी आबादी प्रतिशत
पिछड़ा वर्ग 35463936 27.12 प्रतिशत
अत्यंत पिछड़ा वर्ग 47080514 36.01485 प्रतिशत
अनुसूचित जाति 25689820 19.6518 प्रतिशत
अनुसूचित जनजाति 2199361 1.68 प्रतिशत
सामान्य अनारक्षित 20291679 15.5 प्रतिशत

आयुष्मान भारत योजना

धर्म के आधार पर सामने आया आंकड़ा

Bihar Caste Census Report के अंतर्गत बिहार सरकार द्वारा धार्मिक आधारों पर क्या आंकड़े में प्रतिशत सामना है उसकी रिपोर्ट भी जारी की गई है धार्मिक आधार पर बिहार जनगणना के आंकड़े व प्रतिशत नीचे सूची दिए गए हैं।

धर्म आबादी प्रतिशत
हिंदू 107192958 81.99 प्रतिशत
इस्लाम 23149925 17.70 प्रतिशत
ईसाई 75238 0.05 प्रतिशत
सिख 14753 0.011 प्रतिशत
बौद्ध 111201 0.0851 प्रतिशत
जैन 12523 0.0096 प्रतिशत
अन्य धर्म 166566 0.1274 प्रतिशत
कोई धर्म नहीं 2146 0.0016 प्रतिशत

बिहार जाति जनगणना PDF डाउनलोड करने की प्रक्रिया

अगर आप बिहार के नागरिक है और बिहार जाति आधारित जनगणना लिस्ट को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए प्रक्रिया को अपनाकर आसानी से PDF File को डाउनलोड कर सकते हैंं।

"
  • जिसमें आपको बिहार राज्य के कोटिवार जातियां, कुल आंकड़े व प्रतिशत आदि विवरण दिखाई देगा।
  • अब आप आसानी से पूरे 14 पन्नों वाली लिस्ट को चेक व डाउनलोड कर सकते हैंं।
  • इस प्रकार आप आसानी से बिहार जाति आधारित जनगणना की Bihar Caste Census PDF File डाउनलोड कर लाभ प्राप्त कर सकते हैंं।

Bihar Caste Census FAQs

Bihar Caste Census रिपोर्ट के अनुसार बिहार में कुल कितनी आबादी है? जाति जनगणना रिपोर्ट के अनुसार बिहार में कुल आबादी 13 करोड़ से अधिक है। बिहार सरकार द्वारा जनगणना की रिपोर्ट किस प्रकार जारी की गई है? बिहार सरकार द्वारा जनगणना की रिपोर्ट जाति आधारित, धर्म आधारित और वर्ग की आबादी अनुसार जारी की गई है। Bihar Caste Census PDF File डाउनलोड करने का क्या तरीका है? बिहार जाति जनगणना सूची PDF File डाउनलोड करने का तरीका हमने आपके ऊपर बता दिया है।