Maiya Samman Yojana List PDF Check – @mmmsy.jharkhand.gov.in

Maiya-Samman-Yojana-List

Maiya Samman Yojana List : – झारखंड राज्य की महिलाओं और बेटियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की शुरूआत की है। इस योजना का आवेदन 03 अगस्त से शुरू हो चुका है। पहले, इस योजना का अंतिम तिथि 18 अगस्त तक तय किया गया था। लेकिन अब, झारखंड की महिलाएं और बेटियां मंईयां सम्मान योजना का फॉर्म भरकर लाभ ले सकती हैं। इसे भरने की नई तारीख अब दिसंबर 2024 तक है। यह योजना महिलाओं और बेटियों के लिए बहुत फायदेमंद है।

माईया सम्मान योजना एक सामाजिक कल्याणकारी योजना है, जिसका उद्देश्य वृद्ध माताओं को सहायता और सम्मान प्रदान करना है, विशेषकर उन माताओं को जो कठिन परिस्थितियों में रह रही हैं या जिनके पास परिवार का सहयोग नहीं है। यह योजना विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा शुरू की गई है और वृद्ध महिलाओं के सम्मान और उनके जीवन की गरिमा को बनाए रखने पर केंद्रित है।

About Jharkhand Mukhyamantri Maiya Samman Yojana

मंईयां सम्मान योजना झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई है। यह योजना महिलाओं एवं बेटियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसमें 21 से 50 वर्ष की उम्र की महिलाओं और बेटियों को सरकारी मदद मिलेगी। इस सहायता राशि की मदद से महिलाएं और बेटियां अपनी जरूरतों को बिना किसी पर निर्भर होकर पूरा कर सकेंगी।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि महिलाएं और बेटियां आत्मनिर्भर बनें। जब उन्हें सरकारी सहायता मिलेगी, तो वे अपने जीवन में बेहरतीन बदलाव ला सकेंगी। इससे वे समाज में एक मजबूत स्थिति में रहेंगी। मंईयां सम्मान योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं महिलाओं और बेटियों को मिलेगा, जो सभी शर्तें पूरी करती हैं। उन्हें इस योजना के लिए आवेदन फार्म भी भरना होगा। पहले मंईयां सम्मान योजना के आवेदन करने की तारीख 03 से 10 अगस्त तय की गई थी। लेकिन अब इसे बढ़ाकर दिसम्बर 2024 तक कर दिया गया है। यह एक अच्छा मौका है, ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं और बेटियां इस योजना का लाभ उठा सकें।

Highlights of Maiya Samman Yojana List

Scheme Name Maiya Samman Yojana
Objective Provide financial support and ensure dignity for elderly mothers
Key Benefits – Monthly pension/financial aid
– Access to healthcare services
– Shelter and care facilities
Eligibility Criteria – Women aged 60+
– Below specified income level
– Preference for those without family support
Application Process – Online or through local government offices
Required Documents – Proof of age
– Residence proof
– Income certificate
Target Beneficiaries Elderly mothers, especially those abandoned or without family support
List Availability Beneficiary list available on state government’s official website
Impact Enhances social dignity and provides security for elderly women

Financial Benefits

  • The financial assistance of INR 1000 monthly will be given to all the selected applicants under the Maiya Samman Yojana.

Eligibility Criteria

  • The applicant must be a permanent resident of Jharkhand state.
  • The applicant must be a female citizen.
  • The female citizens must be between the age group of 21 to 50 years.
  • The annual income of the applicant’s name does not exceed INR 1 lakh.
  • The applicant must link their Aadhar card with their bank account.
  • Any family member of the applicant’s family must not pay income tax.

Required Documents

  • Aadhar Card
  • Ration card
  • Mobile Number
  • Electricity bill
  • Address Proof
  • PAN Card

Maiya Samman Yojana List Kaise Check Kare (मैया सम्मान योजना लिस्ट कैसे चेक करें)

STEP 1: All the applicants who clear the eligibility criteria for the scheme can now the official MMMSY website to do registration on mmmsy.jharkhand.gov.in.

Maiya Samman Yojana Portal
Maiya Samman Yojana Portal

STEP 2: Once the applicant reaches the home page of the official website the applicant must click on the option Pragya Kendra Login.

STEP 3: A login page will appear on your desktop screen the applicant must enter their login ID and password and click on the option submit.

STEP 4: Now the applicant must enter their Aadhar card number and complete the biometric process.

STEP 5: After completing the biometric the applicant must upload their photo and click on the option proceed.

STEP 6: Now the registration form will appear on your desktop screen the applicant must enter all the details that are asked and attach all the necessary documents.

STEP 7: After entering all the details the applicant must quickly review it and click on the option submit complete their process.

Maiya Samman Yojana Status Check कैसे करें

मंईयां सम्मान योजना का स्टेटस चेक करने हेतु सबसे पहले आपको इसका आवेदन करना होगा। आवेदन आप नजदीकी CSC केंद्र या फिर पंचायत कार्यालय के माध्यम से कर सकती हैं। यदि अपने आवेदन कर दिया है तो आप नीचे बताएं जानकारी के तहत अपना स्टेटस चेक कर सकती हैं।

  • मंईयां सम्मान योजना का स्टेटस चेक करने हेतु सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइ में विजिट करना है।
  • यहां आपको मुख्य पेज पर लॉगिन करें का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • इसके पश्चात आपको अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड से पोर्टल में लॉगिन करना है।
  • इसके बाद Status Check का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद सबसे पहले आपको अपना लाभार्थी क्रमांक संख्या/मोबाइल नंबर/ आधार संख्या को दर्ज करना है।
  • इसके पश्चात आपको ओटीपी वेरीफिकेशन करना है।
  • ओटीपी वेरिफिकेशन करने के पश्चात आपके सामने इस योजना का स्टेटस खुलकर आ जाएगा जिसे आप चेक कर सकती हैं।
  • यहां यदि आपके आवेदन को अप्रूवल मिल गया है तो आपको बिना किसी परेशानी के इस योजना से हर महीने ₹1000 की सहायता राशि प्राप्त होगी।

Contact Details

  • Email ID:- jmmsy.assist@gmail.com
  • Helpline Number : 1800-890-0215

FAQs

Which state launched the Mukhyamantri Maiya Samman Yojana?

Jharkhand State Government launched the Jharkhand Mukhyamantri Maiya Samman Yojana.

What is the financial assistance to be given under the Mukhyamantri Maiya Samman Yojana?

The financial assistance of INR 1000 will be given to the selected applicants under the Mukhyamantri Maiya Samman Yojana.

What is the last date to apply for the Jharkhand Mukhyamantri Maiya Samman Yojana?

The last date to apply for the Jharkhand Mukhyamantri Maiya Samman Yojana is 8 August 2024.

Who is eligible to avail of the benefits of the Jharkhand Mukhyamantri Maiya Samman Yojana?

All the female citizens of Jharkhand state are eligible to avail the benefits of Jharkhand Mukhyamantri Maiya Samman Yojana.